GFMS Portal 2024
मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा शिक्षा विभाग के अंतर्गत GFMS Portal का आरंभ किया गया है जिसे Atithi Shikshak Portal भी कहा जाता है. इस पोर्टल पर राज्य के अतिथि शिक्षकों के लिए अनेक प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है. अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करने वाले सभी नागरिक अब ऑनलाइन अनुभव प्रमाण पत्र GFMS Portal MP से प्राप्त कर सकते हैं
अतिथि शिक्षकों को अब अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए संकुल प्राचार्य या स्कूल में जाने की आवश्यकता नहीं होगी. घर बैठे Atithi Shikshak Prabandhan Pranali मध्य प्रदेश के इस पोर्टल की माध्यम से आसानी से प्राप्त कर सकते है. इसके अलावा Guest Teacher MP के लिए क्या सुविधाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध है इससे सम्बंधित जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है.
आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको GFMS Portal यानि Atithi Shikshak Portal से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. इस पोर्टल के लाभ, उद्देश, पंजीकरण करने की प्रक्रिया, पोर्टल लॉगिन करने की प्रक्रिया और GFMS Login करने की प्रक्रिया निम्मलिखित है.
🔶Epravesh Portal MP
GFMS Full Form
Guest Faculty Management System इसे हिंदी में “अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली” कहा जाता है.
Guest Faculty Portal MP 2024 (संक्षिप्त विवरण)
योजना | अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली |
पोर्टल | Guest Faculty Portal |
विभाग | शिक्षा विभाग |
राज्य | मध्य प्रदेश |
उद्देश्य | अतिथि शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया |
लाभार्थी | शिक्षक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | gfms mp gov in – Click Here |
Atithi Shikshak Portal का मुख्य उद्देश
Atithi Shikshak Prabandhan Pranali पोर्टल को ऑनलाइन करने का मुख्य उद्देश है राज्य के सभी MP Guest Faculty के अतिथि शिक्षकों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना है और शिक्षकों की जानकारी का मेनेजमेंट रखना है. इससे शिक्षकों को सही स्कुल चुनने और कार्य करने में मदद मिलेगी. शिक्षक GFMS Portal Login करके अपनी जानकारी ऑनलाइन देख सकते है और पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ ले सकते है. Guest Faculty MP पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं की सूचि इस लेख में आगे उपलब्ध है.
gfms mp gov in पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं की सूचि
अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली ऑनलाइन पोर्टल 2024 पर उपलब्ध सुविधाएं की सूचि निम्मलिखित है.
- नए आवेदन पंजीयन
- संभावित रिक्तियाँ – जिले-वार, ब्लॉक-वार, विषय-वार, अपने निवास के आस-पास के शालाएँ व उनमे संभावित रिक्तियाँ
- अभ्यार्थी अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें
- अतिथि शिक्षक मानदेय भुगतान की स्थिति देखें
- अपने मानदेय भुगतान पर्ची डाउनलोड करें
- शाला का डाइसकोड देखें और प्रोफ़ाइल देखें
- कार्यरत अतिथि शिक्षको की सूची- GFMS Portal 2024 जिलेवार, ब्लॉक-वार देखे.
- अभ्यार्थी अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें
- अतिथि शिक्षक मानदेय भुगतान की स्थिति देखें
- अपने मानदेय भुगतान पर्ची डाउनलोड करें
अतिथि शिक्षक पात्रता
Atithi Shikshak मध्यप्रदेश गेस्ट फेकल्टी के मापदंड निम्न है :-
- कक्षा 12 के साथ D.Ed
- स्नातकोतर के साथ B.Ed या D.Ed
- स्नातक के साथ B.Ed /D.Ed
- इंजीनियरिंग डिग्री
MP Guest Faculty Portal Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- समग्र सदस्य आईडी
- समग्र परिवार आईडी
- कक्षा 10 वीं अंकसूची
- कक्षा 12 वीं अंकसूची
- स्नातक मार्कशीट
- स्नातकोत्तर डिग्री (यदि हो तो)
- कम्प्यूटर सर्टिफिकेट (यदि हो तो)
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट फोटो
- मोबाइल नंबर
GFMS Portal 2024 निर्देश
- ऑनलाइन आवेदन सत्यापन की अंतिम तिथि 7 सितंबर है
- राज्य के ऐसे आवेदक जिनको शैक्षणिक योग्यता में बदलाव नही करना है, वे आवेदन अनलॉक नही करें.
- जो आवेदक अपने स्कोर कार्ड में अपनी योग्यता बढ़ाना चाहते वे योग्यता ऑनलाइन पोर्टल से अपडेट कर सकते है.
- नवीन पंजीयन तथा पूर्व पंजीकृत आवेदन के सत्यापन कार्य पोर्टल पर प्रारंभ है.
GFMS Portal Registration कैसे करे?
Atithi Shikshak Registration ऑनलाइन करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आवेदक को gfms mp gov in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Click Here For New Registration” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको आवेदन पंजीयन हेतू दिशा निर्देश दिखाई देंगे इसे ध्यान से पढ़े.
- इसे पढ़ने के बाद आगे बढे बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब एक और पेज खुलेगा, यहाँ आपको 2 बार मोबाइल नंबर और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करे.
- अब आपको पर्सनल डिटेल्स में पना नाम, जन्म तारीख, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर आदि जानकारी दर्ज करनी होगी.
- समग्र आईडी की जानकारी दर्ज करे अथवा आधार KYC करे.
- इसके बाद ‘Correspondence Address Details’ में आप अपना वर्तमान में जहा रहते है, वहा का पता दर्ज करे.
- Permanent Address में अपना स्थाई पता दर्ज करना होगा.
- यदि आपका Correspondence Address और Permanent Address एक ही है तो आप Same as Correspondence Address चेक बॉक्स को क्लिक कर सकते है.
- इसके बाद सेव बटन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार से आपका GFMS Portal Registration 2024 के लिए हो जायेगा.
- आपके मोबाइल नंबर पर यूजरनेम और पासवर्ड भेज दिया जायेंगा.
GFMS Portal Login कैसे करे?
गेस्ट टीचर एजुकेशन पोर्टल लॉगिन करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आवेदक को जीएफएमएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको अतिथि शिक्षक पोर्टल लॉगिन करने के लिए “Login” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
- यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करने के बाद निचे लॉगिन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार से पोर्टल को लॉगिन किया जा सकता है.
अतिथि शिक्षक ऑनलाइन अनुभव प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे?
जीएफएमएस पोर्टल से अनुभव प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा, यहाँ आपको लॉगिन विकल्प का चयन करके पोर्टल को लॉगिन करना होगा.
- अनुभव प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आधार eKyc का होना आवश्यक है.
- eKyc करने के बाद अनुभव प्रमाण पत्र के लिए पोर्टल पर “अनुभव प्रमाण पत्र का दावा करें” विकल्प का चयन करे.
- Guest ID ,जन्मतिथि,और जिस वर्ष का अनुभव क्लेम करना चाहते हैं उस वर्ष को दर्ज करे और View Honorarium Details of The Guest Faculty विकल्प का चयन करे.
- यदि आप Guest ID नहीं जानते हैं तो यहाँ क्लिक करें, साथ ही जितने वर्षों का कार्यानुभव आपको है उतने वर्षों का अलग अलग आपको क्लेम करना होगा.
- सफलता पूर्वक अनुभव प्रमाण पत्र का क्लेम करने के बाद अपने अनुभव प्रमाण पत्र के दावे का प्रिंट निकाल सकते है अथवा इसे डाउनलोड भी कर सकते है.
🔶 MPonline
MP Atithi Shikshak Helpline Number
राज्य के नागरिकों की सुविधाएं के लिए इस पोर्टल पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. यदि लाभार्थियों को इस पोर्टल से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या आती है तो निम्मलिखित हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है. ईमेल द्वारा भी सम्पर्क किया जा सकता है.
📞Mobile no: +917552583660
📧Email:- [email protected]
योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |
Youtube | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here |
FAQ
पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद print application बटन पर क्लिक कर स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
Atithi shikshak portal पर अपना नया मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए जिला संकुल विद्यालय में जाकर कर सकते है अथवा आप स्वयं पोर्टल पर मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है.
Guest Faculty Management System इसे हिंदी में “अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली” कहा जाता है.
यदि आपने gfms.mp.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो आपको अपने जिला शिक्षा केंद्र या ब्लॉक स्कुल पर जा कर सत्यापन करना होगा.
gfms mp gov in इस आधिकारिक वेबसाइट पर सभी सुविधाएं उपलब्ध है.
Mobile no: +917552583660