E Sampada ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध है, E-Sampada पोर्टल का उद्देश, लाभ, E Sampada Login करने की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी विस्तार में आगे इस लेख में प्रदान की है. अगर आप भी इस पोर्टल की जानकारी हासिल करना चाहते है तो इसे अंत तक जरूर पढ़े.
E Sampada
Esampada पोर्टल को केंद्र सरकार द्वारा 25 दिसंबर 2020 को देश के नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करने के लिए e-sampada portal को जारी किया है. इस पोर्टल पर नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं ऑनलाइन के माध्यम से उपलब्ध है. डिजिटल इंडिया के तहत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाएं ऑनलाइन की जा रही है. देश के नागरिकों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं तथा योजनाए को डिजिटल की माध्यम से प्रदान करने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है.
ई संपदा पोर्टल की माध्यम से देश के सरकारी कर्मचारी सभी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है. इस पोर्टल की माध्यम से नागरिक सरकारी आवास, सरकारी संस्थाओं के लिए ऑफिस, ऑफिस काम्प्लेक्स और अन्य सेवाएं नागरिक ऑनलाइन बुक कर सकते है. इसके लिए आवेदक को e sampada Registration करना अनिवार्य होगा.
आज के इस लेख के माध्यम से e-sampada portal की सम्पूर्ण जानकारी हम आपको प्रदान करने वाले है. जैसे, पोर्टल के लाभ, उद्देश्य, विशेषताएं, पंजीकरण की प्रक्रिया, लॉगिन की प्रक्रिया आवश्यक दस्तावेज और अन्य जानकारी इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है.
Esampada क्या है?
केंद्र सरकार द्वारा गवर्नेंस दिवस (एक राष्ट्र एक प्रणाली) के दिन eSampada Portal का आरम्भ किया गया था. इस पोर्टल को आवास व शहरी मामलों के राज्यमंत्री हरदीप एस पुरी द्वारा नेशनल लेवल कार्यक्रम में सीनियर ऑफिसर्स की मौज़ूदगी में आरम्भ किया गया. इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी योजनाए का लाभ नागरिक e sampada app के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते है. एंड्राइड और IOS दोनों के लिए एप्प उपलब्ध है.
इस Sampada Portal के तहत 1 लाख से भी ज्यादा सरकारी रिहायशी आवासों के आवंटन, सरकारी सन्गठनो (आर्गेनाईजेशन) के लिए कार्यालयों के स्थान का आवंटन, 1176 हॉलिडे होम रूम्स एवं सामाजिक समारोह हेतु 5 अशोक रोड स्थलों की बुकिंग आदि जैसी सभी सेवाएं नागरिकों के लिए उपलब्ध करवाई जाएँगी.
E-Sampada (Highlights)
पोर्टल | ई संपदा |
किसके द्वारा आरम्भ किया | केंद्र सरकार |
आरम्भ की तिथि | 25 दिसंबर 2020 |
उद्देश | कर्मचारियों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना. |
लाभार्थी | सरकारी कर्मचारी |
श्रेणी | केंद्र सरकार की योजना |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | esampada.mohua.gov.in – Click Here |
ई संपदा पोर्टल का मुख्य उद्देश
देश के सरकारी कर्मचारियों के लिए इस योजना का आरम्भ किया गया है. e sampda portal की माध्यम से देश के कर्मचारी सरकारी आवास, सरकारी संस्थाओं के लिए ऑफिस, ऑफिस काम्प्लेक्स और अन्य सेवाएं की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है. इस esampda online portal का मुख्य उद्देश यही है कर्मचारियों को बुकिंग सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करना. e sampada website पर रजिस्ट्रेशन करके इस पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ देश के सरकारी कर्मचारी प्राप्त कर सकते है.
E-sampada के लाभ और विशेषताएं
देश के कर्मचारियों को इस पोर्टल की माध्यम से किस प्रकार से लाभ प्राप्त हो सकता है और क्या विशेषताएं हो सकती है इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.
- इस पोर्टल के तहत देश के सरकारी कर्मचारी लाभ ले सकते है.
- कर्मचारियों के लिए इस पोर्टल पर अनेक सुविधाएं उपलब्ध है.
- e sampada की माध्यम से कर्मचारीयो के लिए 62 स्थानों पर 1176 हॉलिडे होम रूम उपलब्ध है.
- 28 स्थानों पर 45 ऑफिस काम्प्लेक्स में 1.25 करोड़ वर्ग फुट का ऑफिस स्पेस का आवंटन सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया गया है.
- 40 विभिन्न स्थानों पर 109474 सरकारी आवासीय निवास उपलब्ध कराये गए है.
- सामाजिक कार्य तथा विज्ञान भवन की बुकिंग इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन की जा सकती है.
- इस पोर्टल से आवेदक अपने फॉर्म की आवेदन स्थिति, लाइसेंस ड्यू फीस की स्थिति, बुक वेन्यू, वेटिंग लिस्ट आदि की सुविधा का लाभ ले सकते है.
- e sampada mobile app भी उपलब्ध है.
- एप्प के द्वारा भी सभी कार्य किये जायेंगे.
Statistics
डिटेल्स | आंकड़ें |
GPRA | 100329 |
लॉयलिटीज़ | 347 |
सिटीज | 60 |
गेस्ट हाउस | 56 |
ऑफिस स्पेस | 1.25 करोड़ |
विजिटर काउंट | 9896060 |
Users Of E-Sampada Portal
- Central government
- State government
- Autonomous bodies
- Statutory bodies
- State PSUs and Central PSUs etc
E-Sampada Portal की सेवाएं
ई संपदा पोर्टल पर उपलब्ध कितने प्रकार की सेवाएं का लाभ ले सकते है इसकी सूचि निचे उपलब्ध है.
- आवेदक नो ड्यूज सर्टिफिकेट हेतु आवेदन कर सकते है.
- रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदक अपना व्यक्तिगत डैशबोर्ड देख सकते है.
- किसी भी संपदा सुविधा के आवंटन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म दर्ज कर सकते है.
- शिकायत, फीडबैक व सुविधा केंद्र की सुविधा भी उपलब्ध है.
- सभी स्थान और उस जगह के लाइसेंस भुगतान शुल्क की जानकारी पोर्टल पर आवेदक को उपलब्ध हो जाएगी.
E Sampada Registration कैसे करे?
ई संपदा पंजीकरण की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.
- सबसे पहले आवेदक को esampada.mohua.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- e sampada website home पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Login” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको निचे “Register here to Create an account” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
- फुल नेम, जन्मतिथि, एम्प्लोयी केटेगरी, सिटी, PAN नंबर, ईमेल आयडी, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी.
- ईमेल आयडी और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपको वेरीफाई के बटन पर क्लिक करके अपना ईमेल और मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार से esampada registration की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है.
E Sampada Login करने की प्रक्रिया
ई संपदा लॉगिन करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Login” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको लॉगिन करने के लिए ईमेल आयडी अथवा मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आयडी पर एक OTP आएगा जिसे आपको यहाँ दर्ज करना होगा.
- OTP दर्ज करने के बाद आपका डैशबोर्ड खुलेगा.
- इस प्रकार से आवेदक e sampda portal login किया जा सकता है.
मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करे?
ई संपदा पोर्टल पर मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करते है इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Login” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Update Mobile Number” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद आपको रजिस्टर्ड ईमेल आयडी दर्ज करनी होगी.
- आपके ईमेल पर OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आपको मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए नया मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
- दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार से मोबाइल नंबर अपडेट किया जा सकता है.
Apply for office eligibility
Apply for office eligibility form submit करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Login” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Apply for office eligibility” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने Office Eligibility form खुलेगा.
- इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करे.
- जानकारी दर्ज करने के बाद निचे सबमिट बटन पर क्लिक करे.
E Sampada App
esampada app download करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.
- सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर पर जाना होगा.
- ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में e sampada app लिखकर सर्च करना होगा.
- इसके बाद पहले नंबर के एप्प को को ओपन करे.
- अब यहाँ आपको इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार से esampada mobile app download किया जा सकता है.
Esampada Helpline Number
e-sampada helpline number सभी राज्य के लिए अलग अलग उपलब्ध कराये गए है. हेल्पलाइन नंबर खोजने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको About Us ऑप्शन में Reach Out विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद यहाँ आपको सभी राज्य के लिए हेल्पलाइन नंबर दिखाई देंगे.
- साथ में पता और नंबर दोनों मिलेंगे.
- इस प्रकार से इ संपदा हेल्पलाइन नंबर की खोज की जा सकती है.
योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |
YouTube | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here |
Esampada (निष्कर्ष)
E sampda ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है. e-sampada के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया और e-sampada mohua gov in login की प्रक्रिया की आदि की जानकरी उपलब्ध है. यदि नागरिकों को इस पोर्टल सम्बंधित कुछ समस्या आती है तो नागरिक पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.
ई संपदा पोर्टल, FAQ
केंद्र सरकार द्वारा आरम्भ किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल पर सरकारी कर्मचारियों के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है. इस पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ सिर्फ सरकारी कर्मचारी प्राप्त कर सकते है.
नागरिक सरकारी आवास, सरकारी संस्थाओं के लिए ऑफिस, ऑफिस काम्प्लेक्स और अन्य सेवाएं नागरिक ऑनलाइन बुक कर सकते है.
25 दिसंबर 2020 को इस पोर्टल का आरम्भ किया गया था.
हाँ, एंड्राइड और IOS दोनों के लिए मोबाइल एप्प उपलब्ध है. Playstore और Appstore की माध्यम से नागरिक इस एप्प को डाउनलोड कर सकते है.
पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है.
ई संपदा पोर्टल लॉगिन करने के लिए आवेदक को OTP दर्ज करना जरुरी है, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अथवा ईमेल पर OTP भेजा जाता है.
Retention online apply kese kre