E Disha Haryana 2024 Status, Login, Form | Edisha Portal

  • Post category:Haryana Yojana
  • Reading time:18 mins read
You are currently viewing E Disha Haryana 2024 Status, Login, Form | Edisha Portal
E Disha Haryana

E Disha

E Disha Portal को हरियाणा राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिको तक ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने के लिए Edisha Haryana पोर्टल का आरंभ किया है. इस पोर्टल की माध्यम से online marriage certificate Haryana, death certificate, birth certificate आदि जैसे प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

अगर आप हरियाणा राज्य से है और हरियाणा विवाह पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े. इस लेख में E disha Haryana पोर्टल सम्बंधित संपूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है. हरियाणा विवाह प्रमणपत्र के साथ जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकते है.

आज के इस लेख में हम आपको Edisha क्या है? और Edisha Status कैसे चेक करे? सम्बंधित संपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. यदि आप भी इस पोर्टल की सुविधाएं का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को जरूर पढ़े.


🔶 Inta Haryana


E Disha Haryana क्या है?

E Disha Haryana सरकार द्वारा आरंभ किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल की मदत से राज्य के नागरिक ऑनलाइन विवाह पंजीकरण (Haryana Marriage Registration), विवाह प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

भारत देश को डिजिटल बनाने में हरियाणा सरकार द्वारा लिया गया एक कदम है. इस पोर्टल का आरंभ करके हरियाणा राज्य के सभी नागरिको के लिए प्रमणपत्र के लिए आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है. इन सभी सुविधा का लाभ राज्य के सभी नागरिक प्राप्त कर सकते है.

E-Disha पोर्टल संबंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में बताई गयी है, जैसे E disha का Full form क्या है? E disha login कैसे करे? E disha Haryana marriage registration कैसे करते है? आधी की जानकारी डिटेल में इस लेख में आगे बताई गयी है.


🔶 हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट


Edisha gov in portal Highlights

पोर्टल का नाम ई-दिशा e-district Haryana
किसके द्वारा शुरवात की हरियाणा सरकार द्वारा
राज्य हरियाणा
उद्देश राज्य के नागरिको तक किसी भी प्रमाणपत्र के लिए आवेदन सुविधा ऑनलाइन प्रदान करना.
लाभार्थी हरियाणा राज्य के नागरिक
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन
E disha official websiteedisha.gov.inClick Here

Edisha Haryana का मुख्य उद्देश.

हरियाणा राज्य सरकार ने इस पोर्टल का आरंभ राज्य के नागरिको तक ऑनलाइन सुविधा जैसे हरियाणा शादी प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र आदि की सुविधाएं ऑनलाइन के माध्यम से प्रदान करना यही मुख्य उद्देश है.

अब राज्य के नागरिकों को किसी प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने के लिए सरकारी कार्यालय में जाने की जरुरत नहीं है. राज्य का कोई भी नागरिक घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से सभी प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकते है. Haryana marriage registration और Haryana marriage certificate के लिए आवेदन कैसे करते है इसकी भी जानकारी इस लेख में प्रदान की है.


ई दिशा पोर्टल

ई दिशा हरयाणा ऑनलाइन पोर्टल को हरयाणा राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को प्रमाणपत्रो की ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करने के लिए आरम्भ किया गया पोर्टल है. e disha एकमेव हरयाणा राज्य का ऐसा पोर्टल है जहा से नागरिक ऑनलाइन किसी भी प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकते है. Haryana marriage certificate online apply करने के लिए नागरिक इस पोर्टल का उपयोग कर सकते है. इसके अलावा जाती, आय, निवास प्रमाणपत्र की सुविधाएं भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है.


Haryana E disha Portal के लाभ

🔸 E Disha Haryana पोर्टल के माध्यम से अब राज्य के लोग घर बैठे हरियाणा विवाह प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र आदि के लिए आवेदन कर सकते है.

🔸 इसमें राज्य के नागरिको के समय की भी बचत होती है.

🔸 किसी भी प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने के बाद आप उसकी स्तिथि भी देख सकते है.

🔸 online edisha portal Haryana की वजह से अब राज्य के लोगो को किसी सरकारी कार्यालय में जाने की जरुरत नहीं होगी.

🔸 दुनिया के किसी भी कोने से हरियाणा राज्य के नागरिक किसी भी प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकते है.

🔸 एक ही पोर्टल पर राज्य के नागरिकों को अनेक सुविधाएं प्रदान की जाती है.


Edisha Login कैसे करे?

Portal login कैसे करते है? प्रक्रिया जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े. E Disha login करने के लिए CSC login होना जरुरी है. जिसके पास CSC login है वही पोर्टल लॉगिन कर सकता है. CSC (Common service centre) यूजरनाम और पासवर्ड डालके ईदिशा पोर्टल लॉगिन कर सकते है.

E disha Login कैसे करते है?

ई दिशा पोर्टल लॉगिन करने का आसान तरीका निचे बताया गया है अगर आप भी E disha Haryana portal login करना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पढ़े.

  • सबसे पहले आवेदक को Haryana E-disha ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा. edisha.gov.in यहाँ क्लिक करके भी पोर्टल पर जा सकते है.
  • Edisha portal home पेज पर ही आपको लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा.
  • इस लॉगिन के बॉक्स में आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
e disha login
  • यूजरनाम और पासवर्ड डालके निचे लॉगिन के बटन पर क्लिक करते ही आपका पोर्टल लॉगिन हो जायेगा.
  • इस प्रकार से Haryana e disha portal login कर सकते है.

🔶 Parivar pehchan patra Haryana


E disha status चेक कैसे करे?

Edisha status check कैसे करते है? इसकी जानकारी निचे हिंदी में बताई गयी है. किसी भी प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने के बाद आप online edisha Haryana status चेक कर सकते है. जैसे आपने यदि income certificate Haryana के लिए आवेदन किया है, और आपका आय प्रमाणपत्र की स्तिथि देखना चाहते है तो edisha bhiwani (Haryana) पोर्टल की माध्यम से प्रमाणपत्र की स्तिथि की जाँच कर सकते है. इसकी प्रक्रिया जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी को पढ़े.

E Disha status Haryana कैसे देखे?

Haryan E disha certificate status check करने की प्रक्रिया निचे आसान भाषा हिंदी में जानकारी प्रदान की है.

  • सबसे पहले आवेदक को Haryana E Disha official website पर जाना होगा.
  • E disha home पेज खुलेगा, यहाँ आपको “Status of Application” के विकल्प का चयन करना होगा.
edisha status
  • अब एक नया पेज खुलेगा Edisha/Saral ID और Enter MobileNo. or CitizenID or FamilyID सभी दर्ज करने के बाद search बटन पर क्लिक करना होगा.
e disha status
  • Search करने के बाद आपको E disha application status दिखाई देगा.
  • इस तरह से आप online Haryana Edisha application status of certificate की जाँच कर सकते है.

E-Disha Certificate Verification कैसे करे?

Edisha certificate verification process (प्रक्रिया) निचे हिंदी में बताई गयी है. अगर आपको किसी प्रमाणपत्र का वेरिफिकेशन करना है तो आप इस पोर्टल की माध्यम से कर सकते है.

  • Verification of certificate करने के लिए आवेदक को सबसे पहले E disha portal पर जाना होगा.
  • पोर्टल के होम पेज आपको “Verification of certificate” के विकल्प का चयन करना होगा.
  • अबे एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको सबसे पहले application को select करना होगा. इसके बाद Edisha Transaction Id और CIDR ID or FamilyID दर्ज करके Print certificate के बटन पर क्लिक करके अप्प इसे प्रिंट भी कर सकते है.
e disha verification
  • इस प्रकार से आप online edisha certificate verification कर सकते है.

Haryana Marriage Portal Registration कैसे करे?

Haryana marriage portal registration कैसे करते है? इसके जानकारी हिंदी में में निचे डिटेल में प्रदान की गयी है. हरियाणा विवाह पोर्टल पंजीकरण की प्रक्रिया.

  • Marriage registration portal Haryana में करने के लिए आवेदक को सबसे पहले shaadi edisha gov in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • Marriage registration portal home पेज खुलेगा यहाँ आपको “Account” के विकल्प का चयन करके उसके निचे “Register” विकल्प का चयन करना होगा.
e disha marriage registration
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी. अंत में मोबाइल नंबर डालके send OTP के बटन पर क्लिक करे. OTP को यहाँ दर्ज करे.
Haryana marriage registration
  • OTP दर्ज करने के बाद आपके ईमेल को ओपन करे और वेरिफिकेशन करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे. आपका वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा हो जायेगा.
  • इस प्रकार से आप Hry marriage registration कर सकते है.

🔶 Saksham yojana


Haryana Marriage portal Login कैसे करे? (Sign In कैसे करे?)

Haryana marriage portal login कैसे करते है? इसकी जानकारी निचे बताई गयी है. हरियाणा शादी पोर्टल पर लॉगिन कैसे करे? जानने के लिए निचे दिए गए सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • सबसे पहले आवेदक को shaadi.edisha.gov.in पोर्टल पर जाना होगा.
  • Shadi edisha portal home पेज पर “account” के विकल्प को सेलेक्ट होगा उसके निचे “Sign In” के विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको login डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
Haryana Marriage portal Login
  • यूजरनेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड डालकर sign in के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार से आप हरियाणा विवाह पोर्टल लॉगिन कर सकते है.

🔶 मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा


Marriage certificate Haryana के लिए online apply कैसे करे?

Haryana marriage certificate online कैसे निकाले? इसकी जानकारी इस लेख में निचे हिंदी में प्रदान की है.

  • Marriage certificate Haryana online apply करने के लिए आवेदक को सबसे पहले edisha shadi gov पोर्टल पर जाना होगा.
  • पोर्टल के होम पेज खुलेगा, यहाँ आपको सबसे पहले sign in करना होगा.
  • Sign in करने के बाद “Register marriage” के विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको Haryana marriage certificate registration form दिखाई देगा.
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको दर्ज करनी होगी और निचे फोटो भी upload करने होंगे.
  • सभी जानकारी और फोटोज अपलोड करने के बाद निचे ✅ I Agree, के बॉक्स पर टिक करना होगा और निचे Submit के बटन पर क्लिक करना होगा.
Haryana marriage certificate
  • अब अगले चरण में आपको payment करना होगा. इसके लिए आपको “My Registration” के विकल्प का चयन करना होगा और “View” के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा.
Marriage certificate Haryana
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको “Proceed Payment” के विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक और पेज खुलेगा इस चरण में आपको पेमेंट प्रक्रिया पूरी करनी होती है.
  • पेमेंट होने के बाद आपको एक रसीद मिलेगी इस रसीद को संभल कर रखे.
  • इस प्रकार से ऑनलाइन हरियाणा विवाह प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकते है.

🔶 Saral Portal Haryana


Marriage certification Haryana application (Status) track कैसे करे?

Haryana Marriage certificate status check (Application track) कैसे करे? इसकी जानकारी हिंदी में निचे डिटेल में बताई है.

  • सबसे पहले Haryana marriage official website/portal पर जाना होगा.
  • shadi.haryana.gov.in home पेज पर “Track Application” के विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको Registration ID दर्ज करना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन id दर्ज करने के बाद Get Record के बटन पर क्लिक करना होगा.
Haryana vivah panjikaran
  • इसके बाद आपको Haryana marriage certificate registration status online दिखाई देगा.
  • इस प्रकार से online marriage certificate Haryana application track कर सकते है.

Haryana Marriage Registration portal Helpline number

हरियाणा विवाह पंजीकरण पोर्टल हेल्पलाइन नंबर की जानकारी निचे बताई है. यदि आपको इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी समस्या का समाधान के लिए निचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है. सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक कभी भी संपर्क कर सकते है.

Helpline: 1800-2000-023 *8:00 AM – 8:00 PM (Monday to Saturday)


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

निष्कर्ष

ई दिशा हरयाणा ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में प्रदान की है, e disha पोर्टल के लाभ, उद्देश, उपलब्ध सुविधाएं और e disha status देखने की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी उपलब्ध है. यदि नागरिको को इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो, पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

EDisha Haryana क्या है?

Edisha Haryana राज्य सर्कार द्वारा आरंभ किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल की माध्यम से जाती प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, विवाह प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र आदि प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन इस पोर्टल की माध्यम से किया जा सकता है.

ई दिशा स्टेटस कैसे देखे?

ई दिशा ऑनलाइन स्टेटस देखने के लिए आवेदक को सबसे पहले पोर्टल पर जाना होगा, यहाँ आपको “Status of Application” के विकल्प का चयन करना होगा. अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको Edisha/Saral ID और Enter MobileNo. or CitizenID or FamilyID दर्ज करके earch बटन पर क्लिक करना होगा.

क्या हरियाणा में विवाह प्रमाणपत्र ऑनलाइन निकाल सकते है?

हा, shadi edisha gov in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके आप ऑनलाइन घर बैठे Haryana marriage certificate के लिए apply कर सकते है.

Haryana marriage certificate के लिए कितने प्रकार के फोटो अपलोड करने होते है?

Marriage certificate Haryana online निकालने के लिए 5 प्रकार के फोटो आपको अपलोड करने पड़ते है. दूल्हा, दुल्हन, के अलग अलग फोटो और दूल्हा, दुल्हन के एकसाथ फोटो और शादी के 2 फोटो आपको अपलोड करने होते है.

क्या हरयाणा राज्य के नागरिक ई-दिशा पोर्टल के माध्यम से प्रमाण पत्र का सत्यापन कर सकते है?

हाँ, राज्य के नागरिक ई दिशा पोर्टल की माध्यम से प्रमाण पत्र का सत्यापन की सुविधा का लाभ ले सकते है. अब राज्य के नागरिक ऑनलाइन घर बैठे अपने सभी प्रमाण पत्रों का सत्यापन कर सकते है.


This Post Has 7 Comments

  1. Arti

    Excellent post. The information you provided is useful to all of us. Keep on posting like this.

  2. Kirsan

    Will I some change in my old marriage certificate?

  3. Raghuveer

    Your content is really worth the topic, Very useful information. Keep it up bro.

  4. Nikhil Gulia

    Csc I’d se edisha nhi khul rhi

  5. Imd

    काफी अच्छी जानकारी दी हैं आपने

Leave a Reply