DBT Bihar ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध है, DBT Agriculture Bihar पोर्टल का उद्देश, लाभ, DBT Bihar Kisan Registration करने की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी विस्तार में आगे इस लेख में प्रदान की है. अगर आप भी इस पोर्टल की जानकारी हासिल करना चाहते है तो इसे अंत तक जरूर पढ़े.
DBT Bihar इस ऑनलाइन पोर्टल को बिहार राज्य सरकार द्वारा राज्य के किसानो के लिए जारी किया है. DBT Agriculture पोर्टल पर राज्य के किसान अपना पंजीकरण करके राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है. पंजीकरण की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
बिहार राज्य में कृषि विभाग की किसानो के लिए कही सारी योजनाए चलायी जाती है लेकिन इस योजनाओ का लाभ राज्य के सभी किसान प्राप्त नहीं कर पाते इसी लिए DBT agriculture department Bihar के माध्यम से सभी किसानो को online kisan registration (किसान पंजीकरण) किया जायेगा. पंजीकृत किसान राज्य में चल रही योजनाओ का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते है.
आज के इस लेख के इस लेख के माध्यम से हम आपको agriculture department Bihar सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. PM Kisan Bihar और agriculture bihar gov in पोर्टल की जानकारी, जैसे लाभ, उद्देश, Krishi Bihar के लिए पात्रता आदि की जानकारी इस लेख में आगे उपलब्ध है.
🔶 Agriculture Department Bihar
DBT Bihar 2024
किसानो के लिए चलायी जाने वाली योजनाओ का लाभ राज्य के सभी को मिलना चाहिए इसी लिए Bihar Kisan Panjikaran करना अनिवार्य है. Bihar Agriculture Department के आधिकारिक वेबसाइट पर किसान रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया उपलब्ध है, राज्य के किसान इस आधिकारिक पोर्टल का उपयोग करके अपना पंजीकरण कर सकते है और सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है.
Bihar DBT Agriculture इस पोर्टल के अंतर्गत डीबीटी के माध्यम से मिलने वाली धनराशि भी सीधे किसान के बैंक अकाउंट में जमा की जाएगी. डीबीटी एग्रीकल्चर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने की अभी कोई भी सीमा निर्धारित नहीं की गई है.
DBT Bihar (Highlights)
पोर्टल | DBT agriculture portal |
राज्य | बिहार |
विभाग | कृषि विभाग |
उद्देश | किसानो को योजनाओ का लाभ प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
श्रेणी | राज्य सरकार की योजना |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | dbtagriculture.bihar.gov.in – Click Here |
DBT Agriculture का मुख्य उद्देश
बिहार राज्य सरकार कृषि विभाग की अनेक योजनाए किसानो के लिए होती है, इसके अंतर्गत आने वाली सभी योजनाओ की सूचि इस लेख में आगे उपलब्ध है. DBT Bihar agriculture portal का मुख्य उद्देश है राज्य के सभी किसानो का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना ताकि किसान योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सके. Bihar kisan registration करने के लिए आवेदक को किसी सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी घर बैठे पंजीकरण कर सकते है अथवा किसी जान सेवा केंद्र से भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते है.
🔶 SSPMIS Bihar Yojana
DBT Agriculture Bihar के लाभ
राज्य के नागरिको को किसान पंजीकरण करने के बाद क्या लाभ प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.
- DBT AGRICULTURE Bihar Registration करने के बाद किसानो को बीज अनुदान योजना का लाभ मिलता है .
- KRISHI INPUT AAVEDAN योजना का लाभ प्राप्त होता है.
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलता है.
- सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना का लाभ उपलब्ध किया जाता है.
- डीजल अनुदान योजना का लाभ प्राप्त होता है.
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ दिया जायेगा.
- कृषि यंत्रीकरण योजना का लाभ दिया जाता है.
- बीज अनुज्ञापन सरकार हेतु आवेदन करके बीज अनुदान योजना का लाभ दिया जायेगा.
- बिहार राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले भविष्य में कई प्रकार की सरकारी सेवाओं का लाभ उन सभी किसानो को मिलेगा जिनका पंजीकरण DBT AGRICULTURE पर हुआ है.
बिहार पंजीकृत किसान को प्रदान की जाने वाली योजनाओ की सूची
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
- जल जीवन हरियाली
- प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना
- डीजल अनुदान योजना
- कृषि यांत्रिकरण योजना
- जैविक खेती अनुदान योजना
- बीज अनुदान योजना
- कृषि इनपुट अनुदान योजना
- कृषि इनपुट रबी योजना
dbt agriculture bihar gov in, Statistics
विवरण | सांख्यिकी (पंजीकृत किसानों की संख्या) | स्थिति |
पंजीकृत किसान | 1,63,10,913 | खुली है |
पीएम किसान सम्मान निधि योजना | 1,16,17,394 | खुली है |
बीज सब्सिडी पंजीकरण | 14,08,855 | खुली है |
सूखा प्रभावित ब्लॉकों के लिए इनपुट सब्सिडी | 1629782 | बंद है |
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना | 18,408 | खुली है |
डीजल सब्सिडी (खरीफ) | 11,64,938 | बंद है |
कृषि यंत्रीकरण योजना | 239438 | खुली है |
डीजल सब्सिडी (रबी) | 2292535 | बंद है |
जैविक खेती की सब्सिडी | 22721 | बंद है |
Kisan Registration के अंतर्गत आने वाले जिलों के नाम
- औरंगाबाद
- भागलपुर
- बक्सर
- गया
- जहानाबाद
- मुजफ्फरपुर
- पटना
- वेस्ट चंपारण
- वैशाली
- समस्तीपुर आदि
Kisan Registration Bihar के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर और मोबाइल साथ में होना चाहिए |
- किसान का बैंक खाता विवरण और पासबुक की फोटोकॉपी |
- अपनी भूमि का विवरण
- खसरा खतौनी की नकल
DBT Bihar Kisan Registration कैसे करे?
Bihar kisan registration online कैसे करते है इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.
- सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- DBT Bihar website home पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “पंजीकरण” विकल्प पर क्लिक करके “पंजीकरण करे” विकल्प का चयन करना होगा.
- अब अगले पेज पर 3 विकल्प आपको दिखाई देंगे इसमें से आपको General User विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक और पेज खुलेगा यहाँ आपको 3 विकल्प मिलेंगे जो निचे निममेलखित है
- Demography + OTP
- Demography + BIO-AUTH
- Iris Scanner
- इसमें से पहले नंबर के विकल्प का चयन करे.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और आधार कार्ड पर दिया हुआ नाम दर्ज करके Authentication बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करना होगा.
- अब आपके सामने Bihar kisan registration form खुलेगा इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करे.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे.
इस प्रकार से बिहार किसान पंजीयन (Bihar Farmer Registration) किया जा सकता है.
DBT Bihar Login करने की प्रक्रिया
DBT agriculture Bihar portal login कैसे करते है इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture bihar gov in पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “लॉग इन” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद आपको निम्मलिखित विकल्प दिखाई देंगे.
- लॉगिन करें (विभागीय)
- रिपोर्ट हेतु लॉगिन करें
- लॉगिन करें (soil conservation)
- लॉगिन करें (seed/fertilizer)
- इनमे से आप अपने आवश्यकता अनुसार विकल्प का चयन कर सकते है.
- उस विभाग के लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे और लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा.
इस प्रकार से Bihar DBT Agriculture portal login कर सकते है.
पंजीकरण रिकॉर्ड को खोजे
पंजीकरण रिकॉर्ड को खोजने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.
- सबसे पहले dbtagriculture की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “पंजीकरण” विकल्प का चयन करके “पंजीकरण जाने” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको तीन विकल्प में से एक विकल्प का चयन करना होगा, विकल्प निम्मलिखित है.
- Registration ID
- Aadhar Number
- Mobile Number
- इनमेसे किसी एक विकल्प का चयन करना होगा और नंबर दर्ज करना होगा.
- नंबर दर्ज करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने पंजीकरण की स्मपुर्ण जानकारी उपलब्ध होगी.
इस प्रकार से आप Bihar krishi पोर्टल से पंजीकरण की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
पावती प्रिंट कैसे करे?
पावती प्रिंट करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.
- सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “पंजीकरण” विकल्प को सेलेक्ट करके “पावती प्रिंट करे” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको 2 विकल्प मिलेंगे जो निचे उपलब्ध है.
- पंजीकरण पावती
- आवेदन पावती
- अपने अनुसार किसी एक विकल्प का चयन करे और उसका नंबर दर्ज करे.
- आपके सामने पावती उपलब्ध होगी आप इसे डाउनलोड तथा प्रिंट कर सकते है.
इस प्रकार से आधिकारिक वेबसाइट से पावती प्रिंट की जा सकती है.
DBT Bihar Helpline Number
DBT Bihar agriculture department सम्बंधित तथा kisan registration Bihar सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए निचे दिए गए लैंड लाइन नंबर संपर्क कर सकते है. संपर्क करने का समय सुबह 11 बजे से 5 बजे तक है और शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी.
लेंड लाइन नंबर – 0612223355
योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |
YouTube | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here |
DBT Bihar (निष्कर्ष)
DBT agriculture Bihar ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से हमने आपको प्रदान की है. जैसे dbt bihar agriculture gov in पोर्टल के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया और डीबीटी बिहार की अन्य सुविधाएं आदि की जानकारी उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए नागरिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.
FAQ
बिहार राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल की माध्यम से राज्य के किसान अपना पंजीकरण करवा सकते है. पंजीकरण करने के बाद किसानो को योजनाओ का लाभ प्राप्त होगा.
Direct Benefits Transfer
हाँ, योजनाओ का लाभ लेने के लिए किसानो को पंजीकरण करना आवश्यक है.
dbt agriculture bihar gov in इस आधिकारिक वेबसाइट से खुदसे रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है अथवा जन सेवा केंद्र की माध्यम से भी कर सकते है.
हां, मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना जरुरी है. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आता है.