Bhulekh Bihar 2025, भूलेख नक्शा, Bhulekh Map | Bihar Land Record

Bhulekh Bihar ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध है, Bihar Bhulekh पोर्टल का उद्देश, लाभ, Bhulekh Map Bihar ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी विस्तार में आगे इस लेख में प्रदान की है. अगर आप भी बिहार राज्य के नागरिक है और Bihar Land Record की जानकारी हासिल करना चाहते है तो इसे अंत तक जरूर पढ़े.

Bhulekh Bihar 2025

देश को डिजिटल बनाने के लिए बिहार राज्य के सरकार द्वारा लिया गया फैसला राज्य के सभी नागरिको के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. Bhulekh Bihar इस पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है जिसका फायदा राज्य के नागरिक आसानी से ले सकते है. भूलेख नक्शा की जानकारी और Bihar bhumi map, khasra, jamabandi जैसे सभी सुविधाएं Apna khata Bihar पोर्टल पर उपलब्ध है.

Bihar land record से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी राज्य के नागरिक Bihar Apna khata पोर्टल की माध्यम से प्राप्त कर सकते है. बिहार भूमि, भूलेख नक्शा, जमाबंदी, खसरा संख्या यदि की जानकारी राज्य के लोग अब घर बैठे प्राप्त कर सकते है और सुविधाएं का लाभ भी ले सकते है.

आज के इस लेख में हम आपको Bihar land record से सम्बंधित Apna khata portal पर उपलब्ध सुविधाएं की जानकारी प्रदान करने वाले है जैसे Bihar bhumi jankari, dakhil kharij, lagan bihar और साथ ही बताएँगे Bihar apna khata land record (भूमि की जानकारी) ऑनलाइन कैसे देखे.

Bihar Bhulekh क्या है?

Bhulekh Bihar और Apna khata Bihar एक पोर्टल है जिसके माध्यम से राज्य के लोग अपने जमीन की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे भूलेख नक्शा, जमाबंदी, खसरा संख्या यदि की जानकारी राज्य के नागरिक घर बैठे प्राप्त कर सकते है.

Apna khata Bihar portal online होने के कारन अब राज्य के नागरिको को किसी सरकारी दफ्तर जैसे पटवारखाने या तहसील जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से bhumi Bihar की जानकारी प्राप्त कर सकते है. जमीन के मालिक का नाम, क्षेत्रफल ,खाता, संख्या, भूमि वर्गीकरण, तहसील, गांव, पट्टेदार का नाम सभी जानकारी आपको एक ही पोर्टल से प्राप्त होगी.

Apna Khata Bihar Land Record (Details)

योजना बिहार अपना खाता
उद्देशराज्य के नागरिको को ऑनलाइन भूमि का विवरण प्रदान करना.
लाभार्थीराज्य के नागरिक
विभाग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
श्रेणी बिहार सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट lrc.bih.nic.inClick Here

Bihar Bhumi Jankari 2025

बिहार अपना खाता पोर्टल पर राज्य के सभी गांव और शहरों के जमीन की जानकारी उपलब्ध है. राज्य का कोई भी नागरिक दुनिया के किसी भी कोने से अपने जमीन की जानकारी प्राप्त कर सकता है. भूलेखbihar इस पोर्टल पर विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है. इस पोर्टल को राजस्व और भूमि सुधार विभाग द्वारा संचालित किया गया है.

Bihar bhunaksha और Bihar land record की जानकारी प्राप्त करने के लिए आवेदक को apna khata bihar portal के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इस पोर्टल की माध्यम से डाउनलोड किये गए दस्तावेज को लोन लेने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

Biharbhumi की जानकारी हिंदी में

Biharbhumi पोर्टल पर सभी नागरिको के जमीन की जानकारी उपलब्ध है. राज्य में भूलेख को विभिन्न नामो से जाना जाता है जैसे जमाबंदी, भूमि अभिलेख, भूमि का ब्यौरा, खेत के कागजात, खाता आदि. Bihar jamin khasara, jamabandi, की जाँच करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है. इस लेख में निचे हम आपको बताएँगे Online land record Bihar कैसे देखते है dakhil kharij Bihar लॉगिन कैसे करते है इसकी जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है.

Bhulekh Bihar, Statistics

Total mutation cases5205302
Total cases disposed2543775
Total cases pending1109117
Total cases rejected1552410

Bhulekh Bihar का मुख्य उद्देश.

बिहार राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिको को Bihar bhumi सम्बंधित ऑनलाइन जानकारी प्रदान करने के लिए Bihar Bhulekh इस ऑनलाइन पोर्टल को जारी किया है. इस पोर्टल पर राज्य के नागरिको को Bhumi Jankari Bihar की सभी जानकारी राजस्व एव भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी की है. भूलेख बिहार पोर्टल का मुख्य उद्देश यही है की नागरिको को भूमि सम्बंधित ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना है.

राज्य के नागरिको को biharbhumi.bihar.gov.in पोर्टल पर अनेक सुविधाएं उपलब्ध मिलती है जैसे, खाता खेसरा बिहार जमाबंदी, रैयत नाम से खोजे, मौजा का नाम चुने Bihar, समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें, lrc bihar bhumi jankari, आदि जैसी सुविधाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध है.

Land Record Bihar पोर्टल के लाभ / पात्रता

बिहार राज्य के नागरिको को Bihar bhumi jankari पोर्टल के क्या लाभ प्रपात हो सकते है और आवेदक की क्या पात्रता होनी चाहिए इससे सम्बंधित जानकारी आगे उपलब्ध है.

  • आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक के पास खुदकी जमीन होनी चाहिए.
  • कंप्यूटर, लैपटॉप, तथा मोबाइल द्वारा जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
  • Jamabandi Bihar पोर्टल पर भूमि सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है.
  • राज्य के नागरिक dakhil kharij ऑनलाइन के माध्यम से देख सकते है.
  • ऑनलाइन पोर्टल होने के कारन नागरिको को पटवारखाने तथा सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
  • Online Lagan Bihar का भुगतान भी इसी पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है.

Bihar Land Record (जमाबंदी, खसरा संख्या) ऑनलाइन कैसे देखे?

Apna khata Bihar land record की जानकारी ऑनलाइन कैसे देखते है इसकी जानकारी निचे बताई है. अपना खाता देखे.

  • सबसे पहले आवेदक को Bihar apna khata portal पर जाना होगा. Land record Bihar यहाँ क्लिक करके सीधा पोर्टल पर जा सकते है.
  • Apna khata home खुलेगा यहाँ आपको “Search your land” के विकल्प को चुनना होगा.
Bhulekh Bihar Home
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको Apna Bihar का Map दिखाई देगा इस map में आपको अपने जिले का चयन करना होगा.
Bihar land record
  • इसके बाद एक और map खुलेगा जिसमे अपना गांव या शहर को चुनना होगा.
Bihar Bhu Naksha
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको मौजा का नाम, राजस्व थाना, कुल खसरा दिखाई देंगे. अपने गांव का नाम सेलेक्ट करके भी अपना नाम सूचि में ढूंढ सकते है.
  • इसके लिए आपको “मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें” ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा और अपने गांव का चयन करना होगा इसके बाद निचे खाता खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा.
Bihar Apna Khata
Biharbhumi
  • यदि आप खाता संख्या, खेसरा संख्या, खाताधारी का नाम से ढूंढ़ना चाहते है उस विकल्प को चुने. यहाँ आपको 5 विकल्प मिलेंगे जो निचे निम्मलिखित है.
  1. मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें
  2. मौजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार देखें
  3. खाता संख्या से देखें
  4. खेसरा संख्या से देखें
  5. खाताधारी के नाम से देखें
  • यदि आप नाम से देखना चाहते है तो “खाताधारी के नाम से देखें” विकल्प को चुनना होगा और खाताधारी का नाम यहाँ दर्ज करना होगा.
Bhumi Jankari Bihar

नोट: हिंदी में खाताधारी का नाम लिखने के लिए नाम को अंग्रेजी में लिखकर [spacebar] दबायें.
उदहारण के लिए नीरज लिखने के लिए अंग्रेजी में Neeraj लिखकर [spacebar] दबायें.

  • इस प्रकार से आप online apna khata Bihar portal की मदत से अपना खाता देख सकते है.

बिहार खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे देखे? Khata Khesra Bihar

ऑनलाइन बिहार खसरा खतौनी कैसे देखते है इसकी जानकारी इस लेख में आगे बताई गयी है. अगर आप भी Khata khesra Bihar देखना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. Bihar Khata khesra online यहाँ क्लिक करके भी सीधा पोर्टल पर जा सकते है.
  • अब पोर्टल का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको “जमाबंदी पंजी देखे” विकल्प को चुनना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको राज्य का नक्शा दिखाई देगा इसमें आपको अपने जिले का और गांव का चयन करना होगा.
  • एक और नया पेज खुलेगा यहाँ आपको हल्का नाम, मौजा नाम को चुनना होगा.
  • निचे आप 4 प्रकार से खोज सकते है सूचि निम्मलिखित है.
  • रैयत नाम से खोजे
  • प्लाट नंबर से खोजे
  • खाता नंबर से खोजे
  • समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें
  • जमाबन्दी संख्या से खोजे
Land Record Bihar
  • किसी एक विकल्प को चुनके उसकी संख्या दर्ज करके खोज सकते है.
  • किसी एक विकल्प को चुनने के बाद निचे search बटन पर क्लिक करते ही आपको bihar khasra खतौनी भूलेख दिखाई देगा.
  • इस प्रकार से Bhulekh Bihar ऑनलाइन पोर्टल से बिहार खसरा खतौनी ऑनलाइन देख सकते है.

Bihar Bhu Naksha Online

Bhu naksha online Bihar कैसे देखे जानने के लिए निचे दी गयी सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • पोर्टल का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको Bhunaksha के विकल्प को चुनना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगा.
  • यहाँ आपको District, Sub Div, Circle, Mauza, Type Sheet यदि विकल्प का चयन करना होगा.
बिहार भूमि अधिनियम
  • इसके बाद plot संख्या को चुनना होगा.
  • मैप रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करके भी भूमि से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
dakhil kharij

Dakhil Kharij Bihar आवेदन (Registration) कैसे करे?

Dakhil kharij Bihar आवेदन करने की प्रक्रिया आगे निम्मलिखित है सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • Bihar dakhil kharij registration (आवेदन) करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. biharbhumi.bihar.gov.in यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.
  • अब Bihar bhumi portal होम पेज खुलेगा यहाँ आपको “ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज / एल.पि.सी आवेदन” के विकल्प को चुनना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहा आपको Login और Registration के विकल्प दिखाई देंगे. Registration के विकल्प को चुनना होगा.
  • अब एक और नया पेज खुलेगा जिसमे Dakhil kharij Bihar form होगा.
Bihar online dakhil kharij
  • इसमें पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करे और निचे regiser के बटन पण क्लिक करे.
  • इस तरह आप Bihar online dakhil harij registration पूरा कर सकते है.

Online Mutation | बिहार दाखिल ख़ारिज लॉगिन कैसे करे?

Online mutation / Bihar dakhil kharij login कैसे करे जानने के लिए निचे दिए गए सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • सबसे पहले Biharbhumi के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. Bihar bhumi gov यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.
  • अब Biharbhumi portal home पेज खुलेगा यहाँ आपको “लॉगिन” विकल्प को चुनके उसके निचे “दाखिल ख़ारिज” के विकल्प को चुनना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसपे “Online mutation” लिखा होगा और यहाँ पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको दर्ज करनी होगी.
online mutation
  • यहाँ आपको जिला नाम, अंचल नाम, उपयोक्ता नाम, शब्दकूट, सुरक्षा कोड यदि की जानकारी दर्ज करके प्रवेश करे के विकल्प को चुनना होगा.
  • इस तरह से आप Online mutation / dakhil kharij online Bihar लॉगिन कर सकते है.

Lagan Bihar Online भुगतान कैसे करे?

Bihar Lagan online भुगतान कैसे करे जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • पोर्टल का होम पेज खुलेगा यहाँ “Online lagan” के विकल्प को चुनना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको 2 विकल्प दिखाई देंगे लंबित भुगतान देखे (Failed transaction status) और ऑनलाइन भुगतान करे (Pay online lagaan).
  • ऑनलाइन भुगतान करे (Pay online lagan) के विकल्प को आपको चुनना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी और निचे खोजे की बटन पर क्लिक करना होगा.
Online Bihar Lagan
  • अब आपको अपना lagaan दिखाई देगा इसका भुगतान करने के लिए भुगतान करे के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने payment करने का पेज खुलेगा यहाँ आपको online payment की प्रक्रिया पूरी करनी होगी और निचे pay now के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस तरह आप online bihar lagaan भर सकते है.

निबन्धन के साथ दाखिल ख़ारिज का प्रपत्र

योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

Bhumi Jankari Bihar निष्कर्ष

Bihar bhumi jankari पोर्टल के इस लेख में हमने इससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान की है. bhulekhbihar के लाभ, उद्देश्य, आवेदन की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और Bhu lagan Bihar ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित यदि आपको कोई समस्या आती है तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.

FAQ

Apna khata Bihar क्या है?

Apna khata Bihar राज्य का पोर्टल है जिसकी माध्यम से भूमि, भूलेख नक्शा, जमाबंदी, खसरा संख्या यदि की सम्पूर्ण जानकारी इस पोर्टल की माध्यम से राज्य के नागरिक प्राप्त कर सकते है.

Bhulekh Bihar का मुख्य उद्देश?

इस पोर्टल की माध्यम से राज्य के सभी नागरिक अपने जमीन / भूमि का भूलेख नक्शा, जमाबंदी, खसरा संख्या यदि की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते है. पहले नागरिको पटवारखाना या तहसील जाना पड़ता था इसमें समय की बर्बादी और काम भी ठीक से नहीं हो पता था तो राज्य सरकार ने इसी उद्देश के कारन पोर्टल का आरम्भ किया.

Bhu lagan Bihar online भुगतान कैसे करे?

इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा यहाँ आपको online lagan के विकल्प को चुनना होगा अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको भुगतान बारे के विकल्प को चुनके आगे पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी और अगले पेज पे Online paymet करना होगा. इस तरह से online Bihar lagan भुगतान किया जा सकता है.

राजस्व एव भूमि सुधार विभाग, बिहार (Apna khata portal) Helpline number क्या है?

कार्यालय का पता: – प्रमुख सचिव, राजस्व और भूमि सुधार विभाग, पुराना सचिवालय, बेली रोड, (800-005) पटना
टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर: – 1800-345-6215
आधिकारिक ईमेल आईडी: – revenuebihar@gmail.com

Leave a Comment