Bandhkam Kamgar Yojana 2025 महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना रजिस्ट्रेशन

Bandhkam Kamgar Yojana 2025 महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के गरीब वर्गीय नागरिको को आर्थिक लाभ देने के लिए इस योजना की नई शुरवात कर रहे है| इसके तहत मजदूरों को काम करनेकी एक नई दिशा पर्याप्त होगी और उनको राज्य सरकार द्वारा अच्छी खासी धनराशि भी प्रदान की जाएगी|

महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र के निर्माण श्रमिकों को महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा 2000 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक की धनराशि की आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी।

Bandhkam Kamgar Yojana 2025 की जानकारी हिंदी में

अपने भारत देश में कई ऐसे लोग है जिनको काम नहीं मिलता इसकी वजहसे उनकी आर्थिक स्तिथि वैसे की वैसे ही रह गई है| Maharashtra Bandhkam Kamgar Yojana के माध्यम से राज्य सरकार उन सभी लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी|

योजना के लाभ लाभार्थियों को किस प्रकार से मिलेंगे इससे संबंधित जानकारी आगे इस लेख में विस्तार में बताई गयी है| योजना का उद्देश्य, आवेदन की प्रक्रिया, आवेदन के लिए पात्रता आदि की संपूर्ण जानकारी निम्मलिखित है|

बांधकाम कामगार योजना महाराष्ट्र के मुख्य बिन्दु

योजना का नामबांधकाम कामगार योजना
विभागमहाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याण मंडल
शुरवात किसने कीमहराष्ट्र राज्य सरकार
लाभार्थियोंमहाराष्ट्र राज्य में निर्माण श्रमिक
उद्देश्यआर्थिक सहायता प्रदान करना
वित्तीय सहायता की राशिBDT 2000 ते BDT 5000
आवेदन करने की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here 

CM Bandhkam Kamgar Yojana का उद्देश्य

भारत सरकार द्वारा राज्य के भीतर निर्माण श्रमिकों के लिए बांधकाम कामगार योजना महराष्ट्र के कुछ मुख्य उद्देश्य हैं|

  • बांधकाम कामगार योजना का मुख्य उद्देश्य यह है की देश के सभी गरजू तथा जिनकी आर्थिक स्तिथि कमजोर है उन्हें इस योजना का लाभ मिल सखे|
  • इस योजना के तहत राज्य के भीतर श्रमिक वर्ग के प्रत्येक सदस्य को 2,000 रुपये से 5,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करना है|
  • बांधकाम कामगार योजना के तहत मजदूर वर्ग के लोग घर बैठे ऑनलाइन योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे|
  • इस योजना के माध्यम से मजदूर वर्ग के नागरिको का विकास होगा, और उनकी दैनदिन जीवन में सुधारना भी होगा ताकि उनकी आगे की पीढ़ी में भी सुधारना हो सके|

बांधकाम कामगार योजना के लाभ

  • बांधकाम कामगार योजना को मजदूर सहायता योजना, महाराष्ट्र कोरोना सहायता योजना, महाराष्ट्र निर्माण श्रमिक योजना, कामगार कल्याण योजना आदि के नाम से भी जाना जाता है।
  • Maharashtra Bandhkam Kamgar Yojana का लाभ महाराष्ट्र राज्य के द्वारा निर्माण श्रमिकों को ही प्रदान किया जायेगा| 
  • Maharashtra Bandhkam Kamgar योजना के तहत श्रमिकों को महाराष्ट्र राज्य सरकार के द्वारा 2000 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से निर्माण कार्य में कार्यरत मजदूरों को बांधकाम कामगार योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • बांधकाम कामगार योजना के तहत जो भी आर्थिक सहायता होगी उसकी धनराशि लाभार्थी मजदूरों के सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी|
  • इस योजना के तहत लाभ से मजदूरों को अच्छी मजदूरी मिलने से मजदूर वर्ग की आर्थिक स्थिति में बदलाव आएंगे और उन्हें इसका लाभ होगा|

बांधकाम कामगार योजना हेतु पात्रता

महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ पात्रता जारी की गयी है|

  • आवेदक  महाराष्ट्र राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है|
  • श्रमिक व्यक्ति की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है।
  • बांधकाम कामगार योजना विभाग में आवेदक को कम से कम 90 दिनों तक काम करना होगा, तभी वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • बांधकाम कामगार योजना विभाग में आवेदन करने के ने लिए आवेदक का बैंक खता होना अनिवार्य है|
  • इस योजना में श्रमिक व्यक्ति के आधार कार्ड को अपना मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है।
  • इस योजना के तहत लाभ लेने वाले लाभार्थी को श्रमिकों कामगार कल्याण मंडल द्वारा श्रमिक पंजीकृत होना चाहिए|
  • आवेदक एक श्रमिक कार्यकर्ता होना चाहिए।

महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

बांधकाम कामगार योजना ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरुरत होती है जिसकी सूचि निम्मलिखित है|

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पते का प्रमाण
  • वोटर कार्ड
  • पहचान का प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • उम्र का प्रमाण
  • 90 दिन का कार्य प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता संख्या (आधार संख्या लिंक होनी चाहिए)
  • बैंक लेन-देन का विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर

योजना के तहत मुख्य कार्यो की लिस्ट

  • इमारतें
  • सड़के
  • ट्रामवेज़
  • हवाई क्षेत्र
  • जलकुंड
  • सिंचाई
  • रेल्वे
  • रेडियो
  • जल निकासी
  • पुल
  • पुलिया
  • सुरंगे
  • जलाशय
  • टेलीफ़ोन
  • टेलीविजन
  • बांध नहरें
  • बाढ़ नियंत्रण कार्य
  • टेलीग्राम विदेशी संचार
  • वाटर वर्क
  • तटबंध और नौवहन कार्य
  • पीढ़ी
  • बिजली वितरण
  • तेल और गैस प्रतिष्टान
  • विद्युत लाइन
  • तार रहित
  • पाइपलिने
  • टावर्स
  • एक्वाडक्ट्स
  • जल शीतलक मीनार
  • गटर और नलसाजी कार्य
  • सौर पैनल ऊर्जा कुशल की स्थापना
  • अग्निशामक यंत्रो की स्थापना
  • स्वचालित लिफ्टों की स्थापना
  • टाइलों या टाइलों को काटना और पॉलिश करना
  • गटर और नलसाजी कार्य
  • फव्वारे की स्थापना
  • सिंचाई के बुनियादी ढांचे का निर्माण
  • रोटरी का निर्माण
  • सुरक्षा दरवाजे और उपकरणों की स्थापना
  • पत्थर को काटनाऔर पत्थर को बारीक पीसना
  • सुरक्षा दरवाजे और उपकरणों की स्थापना
  • टाइलों या टाइलों को काटना और पॉलिश करना
  • सार्वजनिक पार्कों, फुटपाथों, सुरम्य इलाकों आदि का निर्माण तैयार करना

Bandhkam Kamgar Yojana Online Registration कैसे करे?

  • सबसे पहिले लाभार्थियों को mahabocw पोर्टल पर जाना होगा|
  • Bandhkam Kamgar Yojana Official Website पर आने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • अब होम पेज पर आने के बाद आपको Workers का सेक्शन दिखाई देगा आपको इस सेक्शन में Worker Registration का ऑप्शन दिखाई देगा अब आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • अब आपकोऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। जो की इस पेज पर आपको Check your eligibility and proceed to register का फॉर्म दिखाई देगा |
  • इसके बाद आपको आपकी पात्रता चेक करनी होगी अपनी पात्रता को चेक करने के लिए आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी पूछी जाएगी जैसे की जन्म तिथि भरनी होगी और फिर आपको क्या आप महाराष्ट्र में 90 दिनों से अधिक समय से काम कर रहे हैं?, क्या आपके पास आवासीय पते का प्रमाण है?, क्या आपके पास आधार कार्ड है? आदि अगर आपके पास ये सब है तो इन सभी के आगे आपको यस पर क्लिक करना होगा|
  • सभी आपकी जानकारी को अच्छी तरह से भरने के बाद आपको  Check Your Eligibility के बटन पर क्लिक करना होगा| बटन पर क्लिक करे अब आपके सामने अगले पेज पर आपको पात्रता की जांच कर सकते है इसके बाद आपको प्रोसीड टो फॉर्म के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका एप्लीकशन फॉर्म ओपन हो जायेगा इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी।
  • अब सभी जानकरी को अच्छी तरह से भरने के बाद उसे अच्छी तरह से पढ़ ले और अब आपको अपना फ्रॉम सबमिट कर लेना है सबमिट बटन पर क्लिक होगा| इस तरह आपका आवेदन हो जायेगा|

Bandhkam Kamgar Yojana Maharashtra Helpline Number

Phone No:- (022) 2657-2631, (022) 2657-2632
ई-मेल:- [email protected]
कार्यालय:- महाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडळ.
5 वा मजला, एमएमटीसी हाऊस,
प्लॉट सी-22, ई-ब्लॉक,
वांद्रे कुर्ला संकुल, वांद्रे (पूर्व),
मुंबई – 400051,
महाराष्ट्र

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से हमने आपको  महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना 2025 से सम्बंधित संपूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान की है| जैसे की योजना का लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन की प्रक्रिया तथा आवेदन के स्तिथि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और मुख्य कार्यो की लिस्ट आदि जैसे संपूर्ण जानकारी उपलब्ध की है| यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप सरकार द्वारा जारी किये गए पोर्टल तथा हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करे| 

योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

 FAQ

बांधकाम कामगार योजना क्या है?

Maharashtra Bandhkam Kamgar Yojana यह एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत राज्य के आर्थिक गरीबो को निर्माण श्रमिकों को महाराष्ट्र सरकार द्वारा 2000 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इस योजना के तहत लगभग 12 लाख निर्माण मजदूरों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।

बांधकाम कामगार योजना किसने और किसके लिए शुरू की गयी ?

इस योजना की शुरवात महाराष्ट्र सरकार द्वाराआर्थिक रूप से कमज़ोर और  निर्माण श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए की गया है।

बांधकाम कामगार योजना में आवेदन कैसे करे ?

महाराष्ट्र राज्य के इच्छुक नागरिक इस बांधकाम कामगार योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते  है तो महाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याण मंडल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

बांधकाम कामगार योजना क्या फायदे है?

इस योजना के तहत मजदूरोको इसके कई फायदे है जैसे की  इसमें स्वास्थ्य बीमा, और पेंशन सामाजिक सुरक्षा ऐसे कई योजना शामिल रहती है|

बांधकाम कामगार योजना का वित्तीय सहायता कितनी मिलती है?

योजना के तहत पात्र लाभार्थी 2,000 रुपये से 5,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता मिलती है|

कोई भी समस्या आने की स्थिति में कहां संपर्क किया जा सकता है?

अगर इस योजना के समन्धित  किसी भी प्रकार की समस्य आती है तो ऊपर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Comment