Apna Khata Bihar 2024, खाता खेसरा बिहार जमाबंदी | Bihar Bhumi

  • Post category:Bihar Yojana
  • Reading time:13 mins read
You are currently viewing Apna Khata Bihar 2024, खाता खेसरा बिहार जमाबंदी | Bihar Bhumi
Apna Khata Bihar

Apna Khata Bihar ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध है, Khatiyan Bihar पोर्टल का उद्देश, लाभ, खाता खेसरा बिहार जमाबंदी ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी विस्तार में आगे इस लेख में प्रदान की है. अगर आप भी बिहार राज्य के नागरिक है और इस पोर्टल की जानकारी हासिल करना चाहते है तो इसे अंत तक जरूर पढ़े.

Apna Khata Bihar

Apna Khata Bihar ऑनलाइन पोर्टल को राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए आरम्भ किया है. Bihar Apna Khata पोर्टल पर राज्य के सभी नागरिकों की जमीन की जानकारी उपलब्ध है. अब राज्य के नागरिक ऑनलाइन की माध्यम से अपने जमीन का विवरण देख सकते है. Bihar Bhumi इस ऑनलाइन पोर्टल से नागरिक जमीन मालिक का नाम, क्षेत्रफल, खाता, संख्या, भूमि वर्गीकरण, तहसील, गांव, पट्टेदार के नाम के साथ अन्य जानकारी प्रपात कर सकते है.

Bihar bhumi के आधिकारिक वेबसाइट पर राज्य के सभी जिलों की तथा गाओ के नक्शा उपलब्ध है. राज्य के किसी भी क्षेत्र के जमीन की जानकारी इस पोर्टल से हासिल की जा सकती है. सभी राज्य में अलग अलग पोर्टल निर्माण करके राज्य के नागरिकों की जमीन के दस्तावेज तथा जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही है.

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Bihar Land Record (Apnakhata Bihar) की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करने वाले है. जमाबंदी बिहार क्या है, इसके लाभ, पात्रता, और उद्देश्य की जानकारी इस लेख में आगे उपलब्ध है. भूमि जानकारी इन बिहार की प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.


बिहार भूमि खाता खेसरा

बिहार राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को जमीन सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाने के लिए lrc.bih.nic.in पोर्टल की शुरुवात की है. Apna Khata Bihar इस पोर्टल पर नागरिक जमीन मालिक का नाम, क्षेत्रफल, खाता, संख्या, भूमि वर्गीकरण, तहसील, गांव, पट्टेदार के नाम आधी की जानकारी प्राप्त कर सकते है.

सभी अलग अलग राज्य में भूलेख को विभिन्न नामों से जाना जाता है जैसे, जमाबंदी, भूमि अभिलेख, भूमि का ब्यौरा, खेत के कागजात, खाता आदि. बिहार भूलेख पोर्टल को राजस्व और भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी किया गया है. बिहार राज्य के नागरिक अपना खाता बिहार पोर्टल के माध्यम से सम्बंधित सुविधा से की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है.


🔶 RTPS Bihar


Apnakhata Bihar Land Record, संक्षिप्त विवरण

पोर्टल अपना खाता
राज्य बिहार
विभाग राजस्व और भूमि सुधार विभाग
उद्देश भूमि की स्मपुर्ण जानकारी तथा नक्शा ऑनलाइन प्रदान करना.
लाभार्थी बिहार राजय के नागरिक
श्रेणी बिहार सरकार की योजना
नक्शा देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट lrc bih nic inClick Here

Bihar Bhumi का मुख्य उद्देश

बिहार भूमि पोर्टल पर राज्य के सभी जिलों का नक्शा उपलब्ध है. राज्य के नागरिक अपने गांव, तहसील और खसरा नंबर की माध्यम से किसी भी जमीन का विवरण देख सकते है और उसे डाउनलोड भी किया जा सकता है. Khata Khesra Bihar देखने के लिए राज्य के नागरिक Apna Khata Bihar आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है. इस पोर्टल का मुख्य उद्देश यही है की राज्य के नागरिकों को जमीन सम्बंधित सभी जानकारी ऑनलाइन के माध्यम से उपलब्ध करना ताकि नागरिकों को पटवारखाने में जाने की आवश्यकता नहीं होगी. Jamabandi Bihar की माध्यम से सभी काम घर बैठे आसानी से किये जा सकते है.


Jamabandi Bihar, Apna Khata Bihar के लाभ एव पात्रता

बिहार भूमि जमाबंदी पोर्टल सम्बंधित राज्य के नागरिकों को किस प्रकार से लाभ प्राप्त हो सकता है इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • बिहार राज्य के नागरिक ही Apna Khata Bihar इस पोर्टल का लाभ ले सकते है.
  • जमीन मालक खसरा संख्या दर्ज करके अपनी जमीन की जानकारी ऑनलाइन हासिल कर सकते है.
  • अपनाखाता बिहार ऑनलाइन पोर्टल जमीन सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है.
  • राजस्व और भूमि सुधार विभाग द्वारा प्रदान किये जाने वाले सभी सुविधाएं का लाभ राज्य के नागरिक इस पोर्टल से प्राप्त कर सकते है.
  • अपने जमीन भू नक्शा, प्लॉट नंबर देख सकते है और प्रिंट भी निकल सकते है.
  • बिहार भूमि भू नक्शा देखने के लिए आवेदक को जमाबंदी नंबर अथवा खसरा नंबर दर्ज करना होगा.
  • इस पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ जिन लोगो के पास जमीन है वही लोग ले सकते है.
  • ऑनलाइन पोर्टल होने के कारण नागरिकों के समय में काफी बचत होगी.
  • अब नागरिकों को भू नक्शा तथा भूमि जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी कार्यालय या पटवारखाने में जाने की आवश्यकता नहीं होगी.

Bihar Apna Khata पोर्टल की ऑनलाइन सुविधाएं

Apna Khata Bihar पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं की सूचि निम्मलिखित है.

  • अपना खाता खसरा खतौनी नक़ल
  • बिहार मौज़ा समस्त खाते
  • खाता खसरा संख्या अधिकार अभिलेख

🔶 Service Plus Bihar


Jamabandi Bihar (Statistics)

Total mutation cases4873971
Total cases disposed2365142
Total cases pending1084922
Total cases rejected1423907

Apna khata कैसे देखे? (Bhumi Jankari Bihar)

बिहार अपना खाता कैसे देखते है? इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • Bihar apna khata home पेज खुलेगा.
Jamabandi Bihar
  • यहाँ आपको राज्य का नक्शा दिखाई देगा. अपने जिले या शहर का चयन करे.
  • इसके बाद एक और नक्शा खुलेगा जिसमे आपको अपने गांव या शहर का चयन करना होगा.
Bihar land records
  • मौजा देखने के लिए आपको यहाँ 2 विकल्प मिलेंगे जैसे खाता संख्या से देखे, खाताधारी नाम से देखे.
  • किसी एक विकल्प का चयन करके उसका नाम अथवा नंबर करके खोज सकते है.
  • जानकारी दर्ज करने के बाद खाता खोजे बटन पर क्लिक करे.
Bihar Apnakhata
  • इसके बाद निचे एक सूचि खुलेगी प्राप्त आकड़ो में से जिस जिस खाता के बारे में जानना है उसके सामने ‘अिधकार अिभलेख देख’ पर क्लिक करे.
Apnakhata Bihar
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा जहा आपको अपना खाता सम्बंधित जानकारी दिखाई देगी. यहाँ से अिधकार अिभलेख की प्रिंट निकाल सकते है.
  • इस प्रकार से Bihar Apnakhata की जाँच की जा सकती है.

🔶 Bhulekh Bihar


बिहार अपना खाता की जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया


जमाबंदी पंजी खेसरा वार विवरण कैसे देखे?

जमाबंदी पंजी खेसरा वार विवरण देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • Jamabandi Bihar website Home पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “जमाबंदी पंजी खेसरा वार विवरण” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको अपने जिले, आंचल नाम, हल्का नाम, मैजा नाम, खाता नंबर तथा खसरा संख्या का चयन करना होगा.
  • इसके बाद आपको रजिस्टर 2 के link पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने जमाबंदी पंजी खेसरा वार विवरण दिखाई देगा.
  • इस प्रकार से जमाबंदी पंजी खेसरा वार विवरण ऑनलाइन के माध्यम से देखा जा सकता है.

बिहार भूमि जमाबंदी, महत्वपूर्ण लिंक्स

दाखिल खारिजक्लिक करें
डाटा एंट्री/अपलोड इवेंटक्लिक करें
रिपोर्टक्लिक करें
रजिस्टर टू अद्यतनक्लिक करें

Bihar Apnakhata Helpline Number

राजस्व और भूमि सुधार विभाग द्वारा बिहार राज्य के नागरिकों की सहायता के लिए Apna khata Bihar Helpline number जारी किये है. राज्य के नागरिक निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है. ईमेल द्वारा भी संपर्क किया जा सकता है. ईमेल आयडी निचे निम्मलिखित है.

कार्यालय का पता: – प्रमुख सचिव, राजस्व और भूमि सुधार विभाग, पुराना सचिवालय, बेली रोड, (800-005) पटना
टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर: – 1800-345-6215
आधिकारिक ईमेल आईडी: – [email protected]


🔶 BRBN Bihar


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

Apna Khata Bihar (निष्कर्ष)

Bihar Apna Khata पोर्टल के इस लेख में हमने इससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान की है. khata khesra Bihar के लाभ, उद्देश्य, आवेदन की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और बिहार जमाबंदी नंबर ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित यदि आपको कोई समस्या आती है तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

अपना खाता बिहार क्या है?

बिहार राज्य सरकार द्वारा आरम्भ किया गया ऑनलाइन पोर्टल है. इस पोर्टल पर राज्य के नागरिकों के लिए बिहार भूमि जमाबंदी की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है.

Apna Khata Bihar का मुख्य उद्देश क्या है?

राज्य के नागरिकों को जमीन सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना और जमीन का विवरण देखने के लिए पोर्टल को जारी किया है यही इस पोर्टल का मुख्य उद्देश है.

क्या राज्य के बाहर के लोग जमीन का विवरण देख सकते है?

यदि नागरिक को अपने जमीन का खाता संख्या अथवा खाताधारी नाम पता है तो विवरण देख सकते है.

बिहार अपना खाता हेल्पलाइन नंबर क्या है?

टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर: – 1800-345-6215

Bihar Apnakhata पोर्टल पर राज्य के नागरिको के लिए कौन सी सुविधाएं उपलब्ध है?

बिहार की भूमि के समस्त खाते
खसरा खतौनी की जानकरी
भूमि डिटेल्स नंबर अधिकार अभिलेख


Leave a Reply