SSPY उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल की मदत से राज्य के वृद्ध, विधवा महिलाये, दिव्यांगजन व कुष्ठजन लाभार्थि जो अपना जीवन व्यापन गरीबी रेखा के निचे करते है उन्हें सरकार द्वारा vridha pension योजना की माध्यम से मदत की जाएगी.
UP pension yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक को SSPY portal registration करना अनिवार्य होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का कहना है गाओ से लेकर शहरी तक राज्य के सभी वृद्ध, विधवा महिलाये, दिव्यांगजन व कुष्ठजन लाभार्थियो को pension yojana UP का लाभ प्राप्त होना चाहिए.
UP Samajik Suraksha pension Yojana शुरू करने का मुख्य उद्देश यही है की राज्य के सभी जरूरतमंद वृद्धजन, विधवा, दिव्यांगजन व कुष्ठजन नागरिको को पेंशन प्रदान करना ताकि वो आपने जीवन का व्यापन कर सके. इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी लाभार्थी को ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है. SSPY योजना के माध्यम से दी जाने वाली राशि लाभार्थियों के सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी.