Edistrict CG 2024, ई डिस्ट्रिक्ट सीजी पोर्टल, CG Edistrict

You are currently viewing Edistrict CG 2024, ई डिस्ट्रिक्ट सीजी पोर्टल, CG Edistrict
edistrict CG

Edistrict CG

Edistrict CG से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आगे इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है. Edist CG 2024 के लाभ, आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन CG Edistrict लॉगिन करने का तरीका, और ई डिस्ट्रिक्ट सीजी पोर्टल की अन्य सभी जानकारी छत्तीसगढ़ के नागरिको के लिए निम्मलिखित है.

eDistrict CG छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने के CG e district ऑनलाइन पोर्टल का आरंभ किया गया है. e district cg पोर्टल पर राज्य के नागरिको के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है. घर बैठे राज्य के नागरिक प्रमाणपत्र सेवाएं, अनुज्ञप्ति सेवायें, राजस्व सेवायें आदि की जानकारी और इन सवैये का लाभ प्राप्त कर सकते है.

जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए राज्य के नागरिकों को पहले सरकारी कार्यालय में जाना पड़ता था, cg edistrict पोर्टल की माध्यम से अब घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए आवेदक को इस पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा. edistrict CG Registration करने की प्रक्रिया हिंदी में इस लेख में आगे उपलब्ध है.

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको cg e dist पोर्टल से सम्बंधित सभी जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है जैसे, edist cg पोर्टल के लाभ, उद्देश्य, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन की प्रक्रिया आगे इस लेख में उपलब्ध है. छत्तीसगढ़ ई डिस्ट्रिक्ट की अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.


CG e district क्या है?

e-District पोर्टल पर छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिकों विभिन्न सुविधाएं मिलती है. जैसे जाती प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र आदि के लिए घर बैठे इंटरनेट की माध्यम से आवेदन किया जा सकता है. इन सभी सुविधाएं का लाभ राज्य के सभी नागरिक प्राप्त कर सकते है. Lok seva kendra की सुविधाएं की जानकारी और सेवाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध है.

edistrict cg portal से नागरिक अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, जन्म पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र और मूल निवासी प्रमाण पत्र जैसे विभिन्न प्रमाण पत्रों के लिए एक ही ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन कर सकते है. आवेदन की प्रक्रिया इस लेख में आगे उपलब्ध है.


🔶 PM kisan Yojana


edistrict cG संक्षिप्त विवरण

पोर्टल ई डिस्ट्रिक्ट
राज्य छत्तीसगढ़
उद्देश राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करना
उपलब्ध सेवाएं प्रमाण पत्र सेवाएं, अनुज्ञप्ति सेवाएं, राजस्व सेवाएं, सेवा अवलोकन आदि
लाभार्थी राज्य के नागरिक
श्रेणी छत्तीसगढ़ सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट edistrict.cgstate.gov.inClick Here

e district cG पोर्टल का मुख्य उद्देश

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करने के लिए इस पोर्टल को जारी किया है. e-district CG ऑनलाइन पोर्टल पर अनेक विभागों की विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है. जैसे अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, जन्म पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र और मूल निवासी प्रमाण पत्र आदि सेवाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध है.

जाति प्रमाण पत्र- Chhattisgarh अथवा अन्य प्रमाणपत्रो के आवेदन के लिए राज्य के नागरिकों को सरकारी कार्यालय जाना पड़ता था इसमें नागरिकों का समय ज्यादा बर्बाद होता था, इसी बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने edistrict Chhattisgarh online portal की शुरुवात की. इस पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश यही है राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना ताकि नागरिकों को कही जाने की आवश्यकता नहीं होगी.


🔶 Bhuiya


cG edistrict पोर्टल के लाभ

राज्य के नागरिकों को इस पोर्टल के माध्यम से क्या लाभ प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • ई-डिस्ट्रिक्ट छत्तीसगढ़ ऑनलाइन पोर्टल पर राज्य के सभी नागरिक पंजीकरण कर सकते है.
  • इस पोर्टल का लाभ सभी नागरिक प्राप्त कर सकते है.
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, जन्म पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र और मूल निवासी प्रमाण पत्र आदि प्रमाणपत्रो के लिए आवेदन कर सकते है.
  • आवेदन करने के बाद आवेदन की स्तिथि की जाँच भी की जा सकती है.
  • मोबाइल एप्प द्वारा भी सभी कार्य किये जा सकते है.
  • सहायता के लिए सरकार द्वारा इस पोर्टल पर हेल्पलाइन नंबर भी प्रदान किया है.
  • अनेक विभागों की सुविधाएं एक ही पोर्टल पर उपलब्ध है.

edistrict.cgstate.gov.in login पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं

cg e dist ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाएं की सूचि निचे उपलब्ध है.

प्रमाण पत्र सेवायें

  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जन्म पंजीकरण
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • विवाह पंजीकरण
  • विवाह प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र

अनुज्ञप्ति सेवायें

  • कीटनाशक लाइसेंस
  • खाद्यान्न पंजीकरण (स्माल कॉटेज हेतु पंजीकरण)
  • दुकान एवं स्थापना पंजीयन हेतु
  • नए किस्म के बीज लाइसेंस को शामिल करना
  • बीज लाइसेंस का नवीकरण
  • वन उत्पाद के लिए खुदरा बिक्री की मंजूरी के लिए आवेदन
  • व्यापार हेतु अनुज्ञप्ति
  • स्थापित सॉमिल को चलाने के लिए मंजूरी लाइसेंस के लिए आवेदन
  • होटल व्यापार अनुज्ञप्ति

राजस्व सेवायें

  • भुइयां से नकल (भूमि दस्तावेज़ आदि ) हेतु
  • राजस्व सेवाएँ (5 लाख से 25 लाख तक)
  • राजस्व सेवाएँ (कृषि भूमि/परिवर्तित RBC 6(4) – राहत सहायता (प्राकृतिक आपदा)
  • राजस्व सेवाएँ (कृषि भूमि/परिवर्तित किसान किताब हेतु)
  • राजस्व सेवाएँ (कृषि भूमि/परिवर्तित नामान्तरण हेतु )
  • राजस्व सेवाएँ (कृषि भूमि/परिवर्तित सीमांकन हेतु)
  • राजस्व सेवाएँ (नज़ूल पट्टा अनापत्ति प्रमाण हेतु)
  • राजस्व सेवाएँ (नज़ूल पट्टा नवीनीकरण हेतु )
  • राजस्व सेवाएँ (नज़ूल पट्टा नामांतरण हेतु )
  • राजस्व सेवाएँ (नज़ूल पट्टा सीमांकन हेतु )
  • राजस्व सेवाएँ (शोध्य क्षमता 5 लाख से कम)
  • लॉकडाउन से छुट का आवेदन पत्र (वैवाहिक कार्यक्रम हेतु )
  • संघ / संस्थानों और खिलाड़ियों के लिए वित्तीय सहायता

🔶 PM kisan tractor yojana


e district cG registration कैसे करे?

CG e District Registration की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध यही.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • edistrict CG Home पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “नागरिक” विकल्प का चयन करना होगा.
edistrict CG Home
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको निचे “Click Here For New Registration” विकल्प का चयन करना होगा.
e district cg registration
  • अब आपके समाने e district CG registration form खुलेगा.
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करे.
cg e district registration form
  • जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.

e district cg status check करने की प्रक्रिया

आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन की प्रक्रिया कैसे देखे इससे सम्बंधित जानकारी निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले Edistrict CG आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • e dist cg वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “आवेदन की स्तिथि” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको Application Reference Number (आवेदक सन्दर्भ क्रमांक) दर्ज करना होगा.
edistrict cg application status
  • इसे दर्ज करने के बाद निचे सर्च बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से ऑनलाइन आवेदन की स्तिथि की जाँच की जा सकती है.

e district cG login करने की प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ ई डिस्ट्रिक्ट लॉगिन करने की प्रक्रिया निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले edist cg आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको Login के निचे “नागरिक” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
edistrict cg login
  • यूजर नेम, पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार CG e district login कर सकते है.

edistrictcg शासकीय लॉगिन करने की प्रक्रिया

शासकीय लॉगिन करने की प्रक्रिया निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको Login के निचे “शासकीय” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • यूजर नेम, पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार शासकीय लॉगिन कर सकते है.

लोक सेवा केंद्र लॉगिन करने की प्रक्रिया

लोक सेवा केंद्र लॉगिन करने की प्रक्रिया निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले cg edistrict.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको Login के निचे “लोक सेवा केंद्र” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • यूजर नेम, पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार लोक सेवा केंद्र लॉगिन कर सकते है.

🔶 CG Khadya


edistrict cG Helpline Number

CG edist पोर्टल सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है. ईमेल द्वारा भी संपर्क किया जा सकता है. ईमेल आयडी निम्मलिखित है.

0771-4013758
[email protected]


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

CG Edist (निष्कर्ष)

Edist CG ऑनलाइन पोर्टल के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में प्रदान की गयी है. edistrict CG पोर्टल के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, e dist cg की सुविधाएं आदि की सभी जानकारी विस्तार में उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित नागरिकों को कुछ परेशानी आती है तो पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

edistrict CG क्या है?

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करने के लिए इस पोर्टल की शुरुवात की है. इस पोर्टल पर राज्य के नागरिकों को के लिए अनेक विभागों की विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है. इस पोर्टल से से अनेक प्रमाणपत्रो के लिए नागरिक आवेदन कर सकते है.

e district CG पोर्टल का मुख्य उद्देश क्या है?

राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करना ताकि नागरिकों को किसी सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी. इससे नागरिकों के समय में भी बचत होगी.

CG edistrict पोर्टल पर कोनसी सुविधाएं उपलब्ध है?

प्रमाणपत्र सेवाएं, अनुज्ञप्ति सेवायें, राजस्व सेवायें आदि के लिए आवेदन कर सकते है.

किसी भी प्रमाणपत्र के आवेदन के लिए क्या रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है?

हाँ, किसी भी प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है.

edistrict cg login कैसे करे?

आधिकारिक वेबसाइट पर नागरिक विकल्प का चयन करे इसके बाद अगले पेज पर लॉगिन डिटेल्स दर्ज करके लॉगिन करे.


Leave a Reply