Abhyuday Yojana उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना का आरंभ किया गया है. उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ जी के निगरानी में इस योजना की शुरुवात की गयी है.
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का लाभ राज्य के छात्रों को मिलने वाला है. इस योजना के तहत आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, एनडीएस, सीडीएस, नीट और जे ई ई जैसी प्रतियोगिताओं की परीक्षा के लिए कोचिंग प्रदान की जाएगी.
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली अभ्युदया योजना का लाभ राज्य के छात्र किस प्रकार से ले सकते है और क्या क्या लाभ मिलेंगे इससे सम्बंधित संपूर्ण जानकारी हिंदी में इस लेख में आगे उपलब्ध है. अगर आप भी उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी है और प्रतियोगिता परीक्षा की कोचिंग मुफ्त में प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.
आज के इस लेख में हम आपको UP Abhyuday Yojana सम्बंधित सभी जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है , जैसे इस योजना का लाभ, उद्देश्य, पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया आदि की जानकारी इस लेख में उपलब्ध है.
Abhyuday Yojana UP
उत्तर प्रदेश के गरीब वर्गीय जिनकी आर्थिक परिस्तिथि कमजोर होने के कारन छात्र कोचिंग नहीं जा सकते ऐसे छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने Mukhyamantri Abhyuday Yojana का आरंभ किया है.
इस योजना के तहत राज्य के लाभार्थी छात्रों को निशुल्क कोचिंग दिया जायेगा. प्रतियोगिता परीक्षा (Competitive Exam) की सभी कोचिंग इस योजना के तहत छात्रों को दी जाएगी.
उत्तर प्रदेश अभ्युदय योजना के तहत निशुल्क कोचिंग प्रदान करने के साथ अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी. जैसे क्वेश्चन बैंक (Question Bank), सिलेबस अदि. इस योजना के तहत राज्य के लाभार्थी विद्यार्थियों को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन स्टडी मटेरियल और कोचिंग प्रदान की जाएगी.
🔶 SSPY UP Pension Yojana
Abhyuday Yojana Website, संक्षिप्त विवरण
योजना | अभ्युदय योजना |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
किसके द्वारा आरंभ हुई | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ |
उद्देश | प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को कोचिंग प्रदान करना. |
श्रेणी | उत्तर प्रदेश सरकार की योजना |
लाभार्थी | राज्य के छात्र |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | abhyuday.up.gov.in – Click Here |
अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली कोचिंग
- संघ लोक सेवा आयोग
- यूपी लोक सेवा आयोग
- अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
- अन्य भर्ती बोर्ड संस्थाओं द्वारा आयोजित परीक्षाएं
- जे ई ई
- नीट
- एनडीए
- सीडीएस
- अर्धसैनिक
- केंद्रीय पुलिस बल
- बैंकिंग
- एसएससी
- बीएड
- टीईटी
उत्तर प्रदेश अभ्युदय योजना के लाभ / फायदे
इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी छात्रों को क्या लाभ रपट हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.
- इस योजना के तहत आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, एनडीएस, सीडीएस, नीट आदि जैसी प्रतियोगिताओं की परीक्षा की तैयारी करने के लिए निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है.
- उत्तर प्रदेश के आर्थिक स्तिथि कमजोर परिवार के छात्रों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा.
- लाभार्थी आवेदक को इस योजना के तहत क्वेश्चन बैंक और अन्य स्टडी मटेरियल भी प्रदान किये जायेंगे.
- मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का कार्यान्वयन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगरानी में किया जाएगा.
- ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कोचिंग भी इस योजना के अंतगत प्रदान की जाएँगी.
- उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की शुरुवात की गयी थी.
- योजना के अंतर्गत कोचिंग के साथ छात्रों को मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा. यह मार्गदर्शन विभिन्न अफसरों द्वारा प्रदान किया जाता है.
- UP Abhyuday Yojana के अंतर्गत विषय विशेषज्ञों से गेस्ट लेक्चर का प्रबंध भी कराया जाएगा.
- इस योजना के प्रथम चरण में 18 मंडल मुख्यालयों को शामिल किया गया है.
- इस योजना के अंतर्गत एक ई प्लेटफार्म भी विकसित किया जाएगा.
अभ्युदय योजना ई प्लेटफार्म
यूपीएससी, विभिन्न राज्य पीएससी, जे ई ई, नीट आदि जैसे परीक्षाओं के लिए उत्तर प्रदेश के 4 से 5 लाख छात्र प्रतिवर्ष शामिल होते है.
इनमेसे कही सारे ऐसे छात्र होते है जिनकी परिवार की आर्थिक स्तिथि कमजोर होती है. ऐसे सभी बच्चों के लिए यह योजना बहुत लाभकारी साबित होगी.
मंडलायुक्त लखनऊ के अंतर्गत इस ई लर्निंग कॉन्टेंट प्लेटफार्म विकसित किया गया है. जिसके माध्यम से सभी छात्रों को स्टडी मटेरियल उपलब्ध किया जाएगा.
इस ई लर्निंग प्लेटफॉर्म पर विभिन्न अधिकारियों द्वारा परीक्षा की तैयारी के लिए वीडियो के माध्यम से अपना अनुभव साझा किया जाएगा. लाइव सेशन तथा सेमिनार भी इस प्लेटफार्म के मदत से आयोजित किया जाएंगा.
इस प्लेटफार्म पर छात्र प्रश्न भी पूछ सकते हैं. मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत विद्यार्थी कोचिंग सेंटर पर उपलब्ध होने के साथ-साथ घर बैठे भी कोचिंग प्राप्त कर सकते है.
🔶 e Sathi : उत्तर प्रदेश जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन
Mukhyamantri Abhyuday Yojana का आरंभ
अभ्युदय योजना का लाभ सिर्फ राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र ही ले सकते है. इस योजना के तहत तहत बच्चो को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है.
इसके लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है. बसंत पंचमी के दिन से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत कक्षाएं आरंभ कर दी गयी है. इस योजना की पंजीकरण प्रक्रिया 10 फरवरी 2021 से आरंभ कर दी गई है.
अब मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के माध्यम से छात्रों को परीक्षाओं की कोचिंग प्राप्त करने के लिए किसी दूसरे राज्य या फिर छेत्र में नहीं जाना पड़ेगा. अभ्युदय योजना उत्तर प्रदेश के तहत सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए सरकार द्वारा 6 सदस्य राज्य स्तरीय समिति का भी गठन किया गया है.
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावजे
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
Statistics
IAS अधिकारी | 519 |
आईपीएस अधिकारी | 455 |
IFS अधिकारी | 315 |
वीडियो सत्र | 218 |
Abhyuday Yojana onine registration कैसे करे?
यूपी अभ्युदय योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.
- सबसे पहले आवेदक को Abhyuday yojana website (Click Here) पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको “Register” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको सभी परीक्षाओं की सूचि दिखाई देंगी.
- इसमें से आपको जिस परीक्षा के लिए आवेदन करना है उसका चयन करे.
- अब एक एनरोलमेंट फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म में पूछी गयी संपूर्ण जानकारी यहाँ दर्ज करे.
- नाम, फोन नंबर, ईमेल आई डी, डिवीजन, क्वालिफिकेशन, एड्रेस आदि दर्ज करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको अपना अकाउंट वेरीफाई करना होगा.
- अकाउंट वेरीफाई करने के बाद कन्फर्म बटन पर क्लिक करे.
इस प्रकार से आप UP Abhyuday Yojana Apply online कर सकते है.
Abhyuday Portal Login
Abhyuday Yojana Portal Login करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- Abhyuday website Home पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “User Login” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको अपना यूजर आयडी अथवा ईमेल आयडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
इस प्रकार से Abhyuday website login हो जाएगी.
Abhyuday Officer Login कैसे करे?
अधिकारी लॉगिन करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- Abhyuday Portal Home पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Officer Login” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको अपना यूजर आयडी अथवा ईमेल आयडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
इस प्रकार से Abhyuday portal login हो जायेगा.
Abhyudaya पोर्टल से Study material download कैसे करे?
जैसा की हमने आपको बताया था इस पोर्टल पर छात्रों के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं का नि:शुल्क शिक्षण सामग्री अभ्युदय ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है. इसकी जाँच कैसे करे अथवा Study material download कैसे करे इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है. UPSC prelims, UPSC Mains, UPSC Interview, NDA, CDS, JEE, NEET और अन्य परीक्षाएं के शिक्षण सामग्री (Study Material) यहाँ उपलब्ध है.
ऑनलाइन अभ्युदय पोर्टल से शिक्षण सामग्री कैसे खोजे?
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको Study material खोज का विकल्प दिखाई देगा.
- यहाँ आपको सबसे पहले परीक्षा का चयन करना होगा.
- इसके बाद दूसरे बॉक्स में आपको 2 विकल्प मिलेंगे, 1. General Studies 2. Select Subject
- इसमें से किसी एक विकल्प का चयन करे.
- अब तीसरे नंबर के बॉक्स में आपको पेपर का चयन करना होगा.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Search बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको PDF file मिलेगी जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते है.
इस प्रकार से आप Study material की खोज ऑनलाइन पोर्टल से कर सकते है.
Syllabus Download करने की प्रक्रिया.
UP Abhyuday website से UPSC Syllabus तथा अन्य परीक्षाओ का सिलेबस डाउनलोड करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर “Syllabus” (पाठ्यक्रम) विकल्प पर क्लिक करना होगा अब यहाँ आपको अनेक विकल्प दिखाई देंगे जो निचे निम्मलिखित है.
- Union public service commission
- Indian forest service
- National defense services
- Central defense services
- UP public service commission
- इनमे से किसी एक विकल्प का चयन करे.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको PDF download का विकल्प मिलता है.
इस प्रकार से आप किसी भी परीक्षा का सिलेबस डाउनलोड कर सकते है.
उ.प्र लोक सेवा आयोग पाठ्यक्रम
उप निदेशक, समाज कल्याण की संपर्क सूची
- आगरा, श्री अजयवीर यादव, 9458485054
- आजमगढ़, श्री सुरेश चन्द्र पाल, 9307606767
- आजमगढ़, श्री सुरेश चन्द्र पाल, 9307606767
- कानपुर, श्रीमती महिमा मिश्रा, 9412880923
- झाँसी, श्री एस0एन0 त्रिपाठी, 9452817450
- चित्रकूटधाम(बांदा), श्री अचिन्तमणि भारती, 9335454269
- मुरादाबाद, श्री सरोज प्रसाद, 9068151962
- बस्ती, श्री संजय तिवारी, 9984586364
- प्रयागराज, डा0 मन्जूश्री श्रीवास्तव, 9415880888
- लखनऊ, श्री श्रीनिवास द्विवेदी, 7007710848
- देवीपाटन (गोण्डा), श्री जितेन्द्र सिंह, 8887642556
- अयोध्या, श्री आर0के0 सिंह, 7347755860
- मेरठ, श्री सरोज प्रसाद, 9068151962
- सहारनपुर, श्री ए0के0 सिंह, 8218333038
- गोरखपुर, श्री ए0एन0 मिश्र, 8318884523
- विन्ध्याचल(मिर्जापुर) श्री के0एल0 गुप्,ता 7705013310
- वाराणसी, श्री के0एल0 गुप्ता, 7705013310
- बरेली, श्री हरीश चन्द्र आर्य, 9457608487
संपर्क करें
पता: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना सेल
यू. पी. प्रशासन और प्रबंधन अकादमी सेक्टर डी – अलीगंज, लखनऊ – 226024
🔶 UPBOCW
योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |
YouTube | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here |
Mukhyamantri abhyudaya yojana (निष्कर्ष)
Abhyudaya yojana UP ऑनलाइन पोर्टल के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में प्रदान की गयी है. अभ्युदय योजना के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, abhyudaya yojana registration की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी विस्तार में उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित नागरिकों को कुछ परेशानी आती है तो पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.
FAQ
उत्तरा प्रदेश सरकार द्वारा अभ्युदय योजना का आरंभ किया गया है. इस योजना के तहत राज्य आर्थिक स्तिथि कमजोर छात्रों को मुफ्त में प्रतियोगिता परीक्षाओं की कोचिंग प्रदान की जाती है. कोचिंग के साथ अन्य परीक्षा सामग्री भी प्रदान की जाती है.
अभ्युदय योजना का आरंभ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री आदित्य नाथ जी के निगरानी में इस योजना का आरंभ किया गया है.
दिनांक 16.02.2021 बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की शुरवात की गयी थी.
आपके जानकारी के लिए बता दे यह योजना पूरी तरह से निशुल्क है. छात्रों को पूरी तरह मुफ्त कोचिंग प्रदान की जाएगी.
लाभार्थी आवेदक इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.