HSRP UP 2024, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट उत्तर प्रदेश, HSRP Booking

  • Post category:UP Yojana
  • Reading time:19 mins read
You are currently viewing HSRP UP 2024, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट उत्तर प्रदेश, HSRP Booking
High Security Number Plate UP

HSRP UP

HSRP UP से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है, जैसे High Security Number Plate Online Apply करने की प्रक्रिया, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई UP का उद्देश्य और HSRP Number Plate पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं के सम्बंधित अन्य जानकारी निम्मलिखित है|

High security number plate UP (उत्तर प्रदेश) के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करते है? और HSRP UP संबंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध है. High security number plate online apply UP के लिए भी उपलब्ध है. इसे ऑनलाइन आर्डर कैसे करे जानने के लिए इस लेख में उपलब्ध जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े.

HSRP Number plate UP के लिए अनिवार्य हो गया है. यह हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट है. इस नंबर प्लेट पर 7 अंको का यूनिक कोड होता है जिससे वाहन संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

जैसे वाहन का नाम, मालक का नाम, कोनसे राज्य की गाड़ी है और गाड़ी कब खरीदी गयी है. इस प्रकार की संपूर्ण जानकरी इस यूनिक कोड से प्राप्त कर सकते है. यह कोड सभी वाहनों के लिए अलग होता है.

आज के इस लेख में हम आपको HSRP high security number plate Uttar Pradesh से संबंधित जानकारी प्रदान करने वाले है. जैसे HSRP UP number plate online order कैसे करे? HSRP number plate UP status चेक कैसे करे? और भी अन्य जानकारी जो hsrp up car number plate से संबंधित इस लेख में उपलब्ध है.


🔶 UP Shadi Anudan योजना की जानकारी हिंदी में.


HSRP number plate UP क्या है?

Book My HSRP एक पोर्टल है, इस पोर्टल की माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिक high security number plate UP के लिए आवेदन कर सकते है. इसे sarkari number plate या government number plate UP भी कहा जाता है. यह नंबर प्लेट साधारण नंबर से अलग है.

एल्युमीनियम की बनी इस नंबर प्लेट पर IND लिखा होता है और एक होलोग्राम लगा होता है जिससे वहां संबंधित जानकारी उपलब्ध होती.

HSRP UP high security number plate पर 7 अंको का अनोखा सिक्योरिटी कोड होता है. इस कोड को नेशनल डेटाबेस से जोड़ा जाता है. इस कोड को स्कैन करके वाहन संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है. जैसे इंजन नंबर, चेसिस नंबर, गाड़ी किसके नाम पर रजिस्टर्ड है आदि जानकारी इस कोड की माध्यम से प्राप्त कर सकते है.

UP HSRP high security number plate के लिए कोई अलग पोर्टल बनाया नहीं गया. book my hsrp पोर्टल की माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिक इस सेवा का लाभ प्राप्त कर सकते है.

Book my HSRP UP online पर नंबर प्लेट के आलावा कलर स्टीकर के लिए भी आवेदन किया जा सकता है. इस लेख में आगे HSRP number plate registration UP for old vehicle के लिए कैसे करते है इसकी जानकारी उपलब्ध है.


HSRP UP का full form क्या है?

HSRP UP का full form होता है “High security registered plate Uttar Pradesh


Book my HSRP UP online

पोर्टल Book my HSRP Uttar Pradesh
राज्य UP (उत्तर प्रदेश)
विभाग परिवहन मंत्रालय
उद्देश हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट प्रदान करना.
लाभार्थी राज्य के नागरिक
श्रेणी उत्तर प्रदेश की योजना
UP HSRP website bookmyhsrp.comClick Here

High security number plate online apply up for old vehicles

High security number plate UP में सभी वाहनों के लिए अनिवार्य किया गया है. यदि आप कोई नया वाहन लेते है तो HSRP number plate आपको पहले ही प्रदान की जाएगी.

इसे आपको अलग से ऑर्डर करने की जरुरत नहीं होगी. अगर आपके पास पुराणी कार या बाइक है तो आपको इस High security registered plate UP के लिए online registration करना होगा.

High security car number plate UP के लिए bookmyhsrp.com वेबसाइट पर उपलब्ध है. HSRP number plate for car, bike सभी वाहनों के लिए उपलब्ध है.

आवेदन करते समय आपको अपने वाहन संबंधित जानकारी प्रदान करनी पड़ती. high security number plate online apply up for old vehicles के लिए registration कैसे करे इसकी जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है.


UP HSRP के लाभ / फायदे (HSRP UP Benefits)

UP HSRP number plate के लाभ और फायदे क्या हो सकते है इससे संबंधित निचे जानकारी प्रदान की है. HSRP Uttar Pradesh के लाभ / फायदे जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी को पढ़े.

🔸 Uttar Pradesh High security number plate सभी वाहनों के लिए अनिवार्य हो गया है.

🔸 यह नंबर प्लेट साधारण नंबर प्लेट से अलग होती है.

🔸 Hsrp number plate पर 7 अंको का यूनिक सिक्योरिटी कोड उपलब्ध होता है.

🔸 यूनिक कोड की माध्यम से वाहन संबंधित सपूर्ण जानकरी प्राप्त कर सकते है.

🔸 यदि कोई दुर्घटना होती है तो इस कोड की माध्यम से वाहन की जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

🔸 UP hsrp high security number plate पर होलोग्राम भी उपलब्ध होता है.

🔸 इस नंबर प्लेट को स्थायी रूप से फिट किया जाता है.

🔸 car number plate और bike number plate दोनों के लिए अनिवार्य है.


Car number plate

Car High security number plate registration के लिए आवेदक आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते है. UP hsrp website अभी तक बानी नहीं है .

bookmyhsrp website की माध्यम से उत्तर प्रदेश के नागरिक अपने वाहन के लिए high security number plate online registration करके प्राप्त कर सकते है. यदि आपको इसकी प्रक्रिया नहीं पता तो निचे हमने हिंदी में जानकारी प्रदान की है.


🔶 UP Parivarik labh yojana के लिए आवेदन की प्रक्रिया.


High security number plate online apply up

उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी वाहनों के लिए HSRP number plate अनिवार्य किया है. इस नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन पोर्टल की मदत से आवेदन कर सकते है.

HSRP UP registration process Hindi में हमने निचे विस्तार में बताई गयी है. अगर आप भी High security number plate UP online apply करना चाहते है तो निचे दी गयी जानकरी को ध्यानपूर्वक पढ़े.

HSRP UP registration in Hindi

HSRP online registration कैसे करे? हिंदी में जानकारी हमने इस लेख में आगे प्रदान की है. अगर आप भी High security number plate UP online registration करना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पढ़े.

  • सबसे पहले आवेदक को UP HSRP number plate registration website पर जाना होगा. bookmyhsrp.com यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.
  • UP hsrp website home पेज खुलेगा यहाँ आपको पहले नंबर के विकल्प “High security registration plate with colour sticker” का चयन करना होगा.
HSRP UP number plate
HSRP UP number plate
  • अब एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश राज्य का चयन करे, इसके बाद रजिस्टर्ड नंबर, चेसिस नंबर, इंजन नंबर और कॅप्टचा कोड डालकर Click Here के बटन पर क्लिक करना होगा.
HSRP UP registration
HSRP UP registration
  • अब एक पेज खुलेगा यहाँ आपको UP fitment location सम्बंधित जानकारी प्रदान करनी होगी.
  • इसके बाद अगले चरण में UP Appointment slot book करना होगा. आप अपने हिसाब से तारीख का चयन करके स्लॉट बुक कर सकते है.
  • अब अगले चरण में आपको सभी जानकरी को सत्यापित (Verify) करना होगा और ऑनलाइन पेमेंट करना होगा.
  • अब आखरी चरण में आपको Hsrp UP receipt दी जाएगी इसे प्रिंट करके अपने पास संभलकर रखे.
  • इस प्रकार से आप online UP hsrp registration for old vehicles के लिए कर सकते है.

HSRP UP colour coded sticker online book कैसे करे?

Book my hsrp UP colour sticker online registration कैसे करे? इससे सम्बंधित जानकरी हिंदी में निचे प्रदान की है.

  • सबसे पहले आवेदक को up bookmyhsrp वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर colour coded sticker का दूसरे विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी संपुर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद click here के बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपको fitment location, appointment slot, booking summary, verify details and payment process को पूरा करना होगा.
  • सभी प्रोसेस होने के बाद आपको एक receipt मिलेगी इसे डाउनलोड करके संभलकर रखे.
  • इस प्रकार से online color coded sticker UP के लिए book कर सकते है.

🔶 e mandi UP की जानकारी हिंदी में.


HSRP number plate home delivery in UP

High security number plate home delivery सुविधा का लाभ प्राप्त करने से पहले आपको पोर्टल पर जाकर अपने क्षेत्र का पिन कोड चेक करना पड़ेगा. पिन कोड चेक कैसे करे जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी को पढ़े.

  • सबसे पहले आपको book my hsrp UP online number plate की वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Check for Home delivery” के विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक पेज खुलेगा यहाँ आपको अपना state (राज्य) का चयन करना होगा.
  • उत्तर प्रदेश राज्य का चयन करने के बाद आपके सामने PDF file आएगी जिसमे उत्तर प्रदेश के पिन कोड उपलब्ध होंगे.
  • यहाँ आप अपने क्षेत्र का पिन कोड की खोज कर सकते है.
  • इस प्रकार online UP number plate home delivery के लिए चेक किया जा सकता है.

HSRP UP status check कैसे करे?

UP HSRP status check कैसे करते है इसकी जानकारी निचे हिंदी में प्रदान की है. Check my hsrp status UP की प्रक्रिया निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Track your order” के विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
HSRP UP Status
HSRP UP Track your status (order)
  • HSRP UP order track करने के लिए आर्डर नंबर, वेहिकल नंबर और कॅप्टचा कोड को दर्ज करके search बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से online UP HSRP status check (Order Track) किया जा सकता है.

HSRP Uttar Pradesh (UP) Reschedule Appointment

  • UP number plate (HSRP) Appointment reschedule करने के लिए bookmyhsrp.com इस वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Reschedule Appointment” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ पूछी गयी जानकारी दर्ज करे.
  • Order number, vehicle reg number, और captcha code डालकर Search के बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से online HSRP UP reschedule appointment किया जा सकता है.

HSRP UP receipt validity check कैसे करे?

High security numbet plate UP Receipt validity online check कैसे करते ही इसकी जानकारी इस लेख में निचे बताई गयी है.

  • सबसे पहले आपको UP HSRP website पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Receipt Validity” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • Order number, vehicle reg number, और captcha code डालकर Search के बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से आप online UP receipt validity check कर सकते है.

hsrp up cancellation

अगर आपने HSRP UP new number plate for car or bike के लिए apply किया है और इस order को आप cancel करना चाहते है तो इसका भी विकल्प आपको इस वेबसाइट पर मिल जायेगा. निचे दी गयी जानकारी को पढ़े.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर ऊपर “Cancel order” का विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको Order cancellation or Refund करने के लिए पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • Order number, vehicle reg number, और captcha code डालकर Search के बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से आप online UP number plate order cancel भी कर सकते है.


HSRP (High security number plate website) Helpline Number

यदि आपको Number plate registration या HSRP portal संबंधित किसी भी समस्या का समाधान के लिए निचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है. सोमवार से शनिवार सुबह 9 से श्याम 6 बजे तक आप संपर्क कर सकते है.

Toll free Number – 1800 1200 201
Email – [email protected]


🔶 PM kisan beneficiary status ऑनलाइन चेक कैसे करे?


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

High security number plate online apply (निष्कर्ष)

Number plate online ऑनलाइन पोर्टल के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में प्रदान की गयी है. HSRP number plate के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, Bike number plate online apply की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी विस्तार में उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित नागरिकों को कुछ परेशानी आती है तो पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे लगाएं?

अगर आप उत्तर प्रदेश के नागरिक है और है सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन करना चाहते है तो, bookmyhsrp.com इस वेबसाइट पर जाकर अपने राज्य का चयन करके online HSRP number plate प्राप्त कर सकते है.

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट उत्तर प्रदेश क्या है?

यह एक सरकार द्वारा आरंभ की गयी सुविधा है. high security number plate सभी वाहनों के लिए अनिवार्य है. यह नंबर प्लेट साधारण नंबर से अलग होती है. इसके होलोग्राम और 7 अंको का यूनिक कोड होता है जिसे वाहन सम्बंधित संपुर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

उत्तर प्रदेश (UP) हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट उत्तर प्रदेश के लिए भी उपलब्ध है. bookmyshrp.com इस वेबसाइट पर जाके आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है. ऑनलाइन होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है.

क्या उत्तर प्रदेश में HSRP नंबर प्लेट की home delivery सुविधा है?

हाँ, उत्तर प्रदेश राज्य में high security number plate home delivery सुविधा भी उपलब्ध है. आधिकारिक वेबसाइट से अपने क्षेत्र के पिन कोड की जाँच करके इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है.

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट उत्तर प्रदेश Price क्या है?

HSRP चार पहिया (4 wheeler) वाहनों के लिए 590 से 860 रुपए और दोपहिया (2 wheeler) के लिए 320 से 500 रुपए के बीच इसकी किम्मत हो सकती है, और कलर कोडेड स्टिकर की किम्मत करीब 100 रुपए हो सकती है.


This Post Has 3 Comments

  1. Faeem

    DL5SCQ7399 Yamaha MT 15 number plate

Leave a Reply