Berojgari Bhatta 2024, उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता, UP Berojgari Bhatta

  • Post category:UP Yojana
  • Reading time:13 mins read
You are currently viewing Berojgari Bhatta 2024, उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता, UP Berojgari Bhatta
UP Berojgari bhatta registration

बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | बेरोजगारी भत्ता कब से मिलना शुरू होगा | UP berojgari bhatta |

Berojgari Bhatta राज्य के बेरोजगार युवाओ को प्रधान करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा योजना के तहत नौकरी प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जायेगा |

उत्तर प्रदेश राज्य के युवा अपने शिक्षा के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है | राज्य में कही सारे ऐसे युवा है जो शिक्षित है लेकिन आर्थिक स्तिथि कमजोर होने के कारन सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकते है | ऐसे युवाओ के लिए राज्य सरकारने उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2024 योजना का आरम्भ किया है |

Uttar Pradesh Berogari Bhatta के तहत राज्य के इच्छुक लाभार्थी शिक्षित युवा इस योजना का लाभ लेने के लिए सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा बेरोजगार भत्ता फॉर्म सम्बंधित जानकारी इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है |

उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता से जुडी सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल की माध्यम से हम आपको देने वाले है | अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिक है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े आपके लिए यह आर्टिकल महत्पूर्ण होने वाला है |

इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे UP Berojgari bhatta kya hai? Berojgari bhatta online apply कैसे करे? UP berojgari bhatta online registration कैसे करे | बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया जानने के लिए इस आर्टिकल को आखरी तक जरूर पढ़े |


Berojgari Bhatta 2024 क्या है?

Berojgar bhatta एक सरकार द्वारा चलाए जाने वाली योजना है | इस योजना को अलग अलग राज्य में चलाया जाता है | Berojgari bhatta online इस योजना का लाभ गरीब वर्ग के लोग जिनकी आर्थिक स्तिथि कमजोर है और उन्हें पढाई के लिए पैसे की जरुरत है ऐसे लोगो के लिए भारत सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजना जिसका नाम है Berojgari bhatta UP |

वैसे तो इस योजना को सभी राज्य में चलाया जाता है लेकिन इस आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के बारे में बात करेंगे | Berojgari bhatta UP registration ऑनलाइन द्वारा किया जा सकता है | Berojgar bhatta yojana का लाभ लेने के लिए आपको online registration करना पड़ता है |


🔶 UPBOCW


Berojgari Bhatta UP (details)

योजना का नाम बेरोजगारी भत्ता
राज्य उत्तर प्रदेश
किसके द्वारा शुरवात की योगी आदित्यनाथ
लाभार्थी राज्य के नागरिक
श्रेणी उत्तर प्रदेश की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटsewayojan.up.nic.in

Berojgar bhatta UP का मुख्य उद्देश

इस योजना का मुख्य उद्देश है राज्य में गरीब वर्गीय शिक्षिक बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्रदान करना | गरीब वर्गीय परिवार के शिक्षित युवा आर्थिक स्तिथि कमजोर होने के कारन सरकारी तथा गैर सरकार नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकते तथा उन्हें प्रशिक्षण नहीं दिया जाता |

ऐसे सभी युवाओ को नौकरी तथा रोजगार प्रदान करना के लिए राज्य सरकार ने इस योजना का आयोजन किया है |

राज्य के युवा बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके इस योजना के तहत मिलने वाले सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सकते है |आवेदन करने की प्रक्रिया और अन्य जानकारी आगे इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है |


🔶 upcovid19tracks


Berojgari bhatta online (Statistics)

Active job seeker3746308
Active employer19734
Active vacancies25961

बेरोजगारी भत्ता, विशेषताएं

  • योजना के तहत शिक्षित बेरोजगार युवाओ को प्रतिमाह आर्थिक सहायता के रूप में 1000 से 1500 तक की राशि प्रदान की जाएगी |
  • राज्य सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता एक निश्चित समय के लिये देय रहेगा ।
  • नौकरी प्राप्त करने के बाद युवा का बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया जायेगा |
  • इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश राज्य के मूल निवासी प्राप्त कर सकते है।

महत्वपूर्ण कंपनी की सूची

  • स्विगी
  • वर्लपूल
  • फ्लिपकार्ट
  • AEGIS
  • एचसीएल
  • डाबर
  • जेनपैक्ट
  • हीरो
  • ओला
  • लावा मोबाइल फोन
  • मारुति सुजुकी
  • पतंजलि
  • सैमसंग
  • टाटा मोटर्स

बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्रता |

अगर आप उत्तर प्रदेश के नागरिक है और berojgari bhatta online form भरना चाहते है तो जान लीजिये UP Berojgari bhatta online registration की क्या पात्रता है |

  • berojgari bhatta 2024 UP के लिए यदि आप Apply करना चाहते है तो उत्तर प्रदेश का नागरिक होना अनिवार्य है |
  • UP Berojgari bhatta online का लाभ लेने के लिए नागरिक को कमसे कम 12 वि पास होना जरुरी है या graduation degree होगी तो भी चलेगा |
  • उस नागरिक को दूसरी सरकार रोजगार का लाभ नहीं मिलना चाहिए मतलब नागरिक पूरी तरह से बेरोजगार होना चाहिए |
  • आपकी आय सालाना 3 लाख से कम होनी चाहिए |
  • Berojgari bhatta yojana का लाभ लेने के लिए नागरिक की उम्र 25 से 35 साल तक होनी चाहिए |

🔶 Bhunaksha UP


UP Berojgari Bhatta Scheme 2024 के दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • शैक्षित योग्यता का  प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Berojgari bhatta UP online registration

UP Berojgari Bhatta online registration process जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े |

  • Apply UP Berojgari Bhatta online करने के लिए सबसे पहले आपको Rojgar Sangam UP की website पर जाना होगा | www.sewayojan.org berojgari bhatta registration online यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है |
  • Berojgari bhatta UP website Home page खुलेगा यहाँ आपको New Account के option पर क्लिक करना होगा | निचे दी गयी Image को देखे |
Berojgari bhatta UP
  • New Account पर click करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमे sign up लिखा होगा | या पेज कुछ इस प्रकार दिखाई देगा |
Berojgari bhatta online form
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद submit बटन पर क्लिक करे | ध्यान रखे आपने जो Email और password डाला है उसे संभलकर रखे |
  • इस प्रकार से दोस्तों आप बेरोजगारी भत्ता उत्तर प्रदेश के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते |

Sevayojan website पर Government Job कैसे खोजे?

Sevayojan portal Government Job search कैसे करे जानने के लिए आगे बताई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े | Search Government job on sevayojan website की जानकारी निचे बताई है |

  • Sevayojan Government job search करने के लिए सबसे पहले आपको Sevayojan portal पर जाना होगा | sewayojan.up.nic.in यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है |
  • अब आपको यहाँ government job का option दिखाई देगा इसपे क्लिक करना होगा | यदि नहीं दिखाई दिया तो निचे दी गयी image को देखे | 
UP Berojgari bhatta
  • Government Job पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमे आप आपने हिसाब से job search कर सकते है | यहाँ आपको आवेदन करने की तिथि और अन्य जानकारी भी मिलेगी |
  • बाकि जानकारी के लिए आप website पर जेक check कर सकते है | इस प्रकार से आप इस पोर्टल की मदत से जॉब भी ढूंढ सकते है |

बेरोजगार भत्ता फॉर्म डाउनलोड कैसे करे?

बेरोजगार भत्ता फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है |

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश सेवा-योजन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • Berojgari bhatta UP website होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको “डाउनलोड फॉर्म” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • इसके पश्चात आपको डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपकी डिवाइस में फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा।

इस प्रकार से आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते है, तथा निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके भी फॉर्म को डाउनलोड किया जा सकता है |


उत्तर प्रदेश बेरोजगार भत्ता फॉर्म


Helpline Number

कार्यालय पता: – गुरु गोविन्द सिंह मार्ग, बास मंडी चौराहा, लखनऊ, उत्तर प्रदेश , भारत
फोन नंबर: – (0522) 2638-995 (10:00 AM to 6:00 PM)
मोबाइल नंबर: – (+91) 78394-54211
आधिकारिक ईमेल आईडी: – [email protected]
आधिकारिक वेबसाइट: – http://sewayojan.up.nic.in


🔶 eDistrict UP


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

Berojgari bhatta UP (निष्कर्ष)

UP berojgari bhatta ऑनलाइन पोर्टल के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हमने इस लेख में हिंदी में प्रदान की है. बेरोजगारी भत्ता वेबसाइट के लाभ/फायदे, उद्देश्य, आवेदन की प्रक्रिया और www.sewayojan.org berojgari bhatta registration online की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी उपलब्ध है. यदि नागरिकों को इस पोर्टल सम्बंधित कोई समस्या आती है तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है.


FAQ

बेरोजगारी भत्ता क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के गरीब वर्गीय परिवार के युवाओ के लिए आर्थिक सहयता करने के लिए इस योजना का निर्माण किया गया है | इस योजना के तहत युवाओ को नौकरी तथा बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जायेगा |

बेरोजगार भत्ता किसके द्वारा शुरू किया गया था ?

उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी द्वारा बेरोजगारी भत्ता यूपी के युवाओं को दिया गया था |

राज्य सरकार द्वारा कितना बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है ?

सभी बेरोजगार युवाओं को 2000 रूपए मासिक बेरोजगारी भत्ता सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाता है और सरकार ऐसे समय समय पर बदलती रहती है अधिक जानकारी के लिए सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |

उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा उसके बाद सरकार जब इस योजना को शुरू करेगी तो आपको बेरोजगारी भत्ता का नाम दिया जाएगा |


Leave a Reply