सारथी परिवाहन सेवा 

Online Driving License Portal 

सारथी परिवाहन क्या है?

जैसा की हम सब जानते है गाड़ी चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस कितना जरुरी है और हम सबको यह भी जानते है ड्राइविंग लाइसेंस निकालने के लिए RTO Office जाना पड़ता है |  लेकिन आज के ज़माने में Sarthi parivahan (parivahan.gov.in) पोर्टल की माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन लाइसेंस बना सकते है |

सारथि परिवाहन पोर्टल के लाभ 

पुराने ड्राइविंग लाइसेंस को भी सारथि परिवाहन पोर्टल  की मदत से renew किया जा सकता है |   Driving license को पहचान पत्र के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है |   सारथी पोर्टल की मदत से आप driving school license (DSL) भी बनवा सकते है |    Duplicate driving license भी इस पोर्टल की माध्यम से बनवाया जा सकता है |

सारथि परिवाहन का उद्देश

सारथि परिवाहन पोर्टल का मुख्य उद्देश यही है की ड्राइविंग लाइसेंस सम्बंधित सभी सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करना ताकि नागरिकों के समय और पैसे की भी बचत होती है |  Parivahan Sewa ऑनलाइन पोर्टल पर नागरिको के लिए ड्राइविंग लाइसेंस सम्बंधित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है |

सारथि परिवाहन ऑनलाइन पोर्टल की विशेषताएं

पोर्टल पर नागरिको के लिए RTO सम्बंधित सभी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध है |  वाहन सम्बंधित सुविधाएं भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है |    फैंसी नंबर प्राप्त करने के लिए नागरिक परिवाहन सेवा ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग कर सकते है |

Driving License के प्रकार?

Learning driving license  Permanent driving license for commercial vehicles  Permanent driving license for private vehicles  International driving permit license Duplicate driving license

आवेदन करने के लिए दस्तावेज और पात्रता

आवेदक भारत का नागरिक होना अनिवार्य है | आवेदक की आयु 18 साल या इससे अधिक होनी चाहिए | पता प्रमाण (राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बिजली बिल, आधार कार्ड, पानी का बिल, पैन कार्ड) आयु प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र, 10 वीं कक्षा पराम् पत्र, वोटर आईडी कार्ड) मोबाइल नंबर  पासपोर्ट साइज फोटो

Driving license fees

Learner License Fee 200 Learner License Renewal Fee 200 Permanent Driving license Fee 200 Driving license (DL) Test Fee 300 DL (Driving License) renewal Fee 200 Driving license school & renewal 10,000 International Driving License fee 1,000

सारथी परिवाहन और ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस सबंधित अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे |