ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं के लिए यह योजना आयोजित की गई है| जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाना है|
सोलर आटा चक्की योजना के तहत महिलाओं को फ्री सोलर आटा चक्की प्रदान की जाने वाली है| ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका मिल रह है|
– महिलाओं को अपने घर बैठे आटा पीसने की सुविधा| – महिलाओं के घर परिवार का समय और पैसे दोनों की बचत होगी| – अपने घर में आटा चक्की का काम शुरू करे तो घर बैठे कमाई भी कर सकती हैं|
– आवेदिका भारत देश के स्थायी निवासी होना अनिवार्य है| – आवेदिका ग्रामीण क्षेत्र की महिला होना आवश्यक है| – आवेदिका उम्र 18 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है| – आवेदिका के घर परिवार का इनकम 2.5 लाख रुपए से कम होना चाहिए|
– आधार कार्ड – वोटर कार्ड – राशन कार्ड या BPL कार्ड – निवास प्रमाण पत्र – आय प्रामण पत्र – पासपोर्ट साइज फोटो – बैंक खाता – बिजली बिल की कॉपी
सोलर आटा चक्की योजना का मुख्य उद्देश्य है महिलाओ को मुफ्त सोलर चक्की प्रदान करना ताकि वह छोटा व्ययवसाय कर सकते और आत्मनिर्भर बने|
सरकार द्वारा सोलर आटा चक्की लगाने पर 40% से 60% तक सब्सिडी दी जाती है। शेष राशि लाभार्थी को खुद वहन करनी होती है।
– सोलर पैनल – आटा चक्की मशीन – बैटरी और इन्वर्टर – इंस्टॉलेशन सुविधा
– राज्य सरकार की कृषि/ऊर्जा विभाग की वेबसाइट पर जाएं – आवेदन फॉर्म भरें – जरूरी दस्तावेज अपलोड करें – आवेदन सबमिट करें
आवेदन की अंतिम तिथि राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की जाती है। समय रहते आवेदन करना आवश्यक है।