विवाह प्रमाण पत्र राजस्थान ऑनलाइन कैसे निकाले?

Marriage certificate Rajasthan

विवाह प्रमाण पत्र राजस्थान आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से कर सकते है. Rajasthan marriage certificate form online download करके इसमें पूछी गयी जानकारी दर्ज करके सभी दस्तावेज को जोड़कर सम्बंधित स्टैम्प एव रजिस्ट्री कार्यालय में दर्ज करके आवेदन कर सकते है.

Rajasthan online marriage certificate की सुविधा भी उपलब्ध है. pehchan.raj.nic.in पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते है.

Rajasthan marriage certificate online के लाभ / फायदे

– मैरिज सर्टिफिकेट एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. – सरकार द्वारा प्रदान की जाने योजनाए लाभ लेने के लिए विवाह प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है. – विवाहित नागरिकों को शादी प्रमाण पत्र निकलना चाहिए. – इस प्रमाण पत्र से महिला के अधिकारों की रक्षा करता है. – पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज को बनाते समय विवाह प्रमाण पत्र होना जरुरी होता है. – शादी के बाद महिला को अपने दस्तावेज में बदलाव करने के लिए Raj marriage certificate की आवश्यकता होती है.

विवाह प्रमाण पत्र के लिए जरुरी दस्तावेज

– दो गवाहों के शपथ पत्र नोटेरी से सत्यापित – वर-वधू का शपथ पत्र – वर-वधू का भूण हत्या न करने का शपथ पत्र – वर-वधू का आयु प्रमाण पत्र – वर-वधू एवं गवाहों के पहचान (आई.डी.) एवं पते के दस्तावेज – वर-वधू की पासपोर्ट साईज दो-दो फोटो एवं 5 X 3 सेमी की संयुक्त फोटो

विवाह प्रमाण पत्र के लिए पात्रता

🔶आवेदक राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए 🔶आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए 🔶सभी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए. 🔶यदि आवेदक 21 दिन के पहले आवेदन करता है तो निशुल्क आवेदन किया जा सकता है.

विवाह प्रमाण पत्र की अधिक जानकारी यहाँ उपलब्ध है.