ग्रेजुएशन पास विद्यार्थियों के लिए SBI Bank PO Vacancy 2025: 541 पदों पर भर्ती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SBI Bank PO Vacancy 2025: ग्रेजुएशन पास विद्यार्थियों के लिए एसबीआई पीओ (प्रोबेशनरी ऑफिसर) 541 पदों पर भर्ती, जिसमे 500 नियमित और 41 बैकलॉग पद शामिल है| इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जून 2025 से शुरू हो गयी थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2025 है| इच्छुक विद्यार्थी जल्दी आवेदन करे|

बैंक में नौकरी करने के लिए इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यह एक खुशखबरी है, एसबीआई पीओ (प्रोबेशनरी ऑफिसर) भर्ती 2025 के तहत आवेदन करके विद्यार्थी बैंक में जॉब प्राप्त कर सकते है| इस लेख में आगे आपको इस भर्ती से जुडी सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध होगी, जैसे आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता, परीक्षा तिथि, शैशणिक योग्यता आदि| जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े|

Aarthik Kalyan Yojana 2025: आर्थिक कल्याण योजना के तहत सरकार दे रही 50000 रूपए का लोन

SBI Bank PO Vacancy 2025 Preliminary Examination (प्रारंभिक परीक्षा)

एसबीआई पीओ (प्रोबेशनरी ऑफिसर) भर्ती 2025 के तहत प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) जुलाई के अंतिम सप्ताह तथा अगस्त महीने में होने की संभावना है| अगर आपने आवेदन कर दिया है तो परीक्षा की तैयारी भी जरूर करे, परीक्षा की फिक्स तारीख जल्दी डिक्लेअर की जाएगी|

Main Exam (मुख्य परीक्षा)

SBI Bank PO Bharti 2025 तहत मुख्य परीक्षा (Main Exam) सितम्बर महीने में होने की संभावना है|

परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क (Application Fees)

  • सामान्य/ओबीसी/EWS श्रेणी: ₹750
  • SC/ST/PWD श्रेणी: कोई शुल्क नहीं

आवेदन के लिए योग्यता

  • आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की किसी भी विषय की ग्राटुअशन पास डिग्री होनी चाहिए|
  • ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते है लेकिन इंटरव्यू से पहले उनके पास डिग्री होना आवश्यक है|
  • आवेदक की आयु 21 से 30 वर्ष के बिच होनी चाहिए|
  • आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाती है (SC/ST को 5 वर्ष, OBC को 3 वर्ष आदि)।

Vidyadhan Scholarship 2025: 10वी पास विद्यार्थियों को ₹15000 से लेकर ₹60000 तक की स्कॉलरशिप

Prelims परीक्षा पैटर्न

  • अंग्रेज़ी भाषा – 30 प्रश्न
  • गणित (क्वांट) – 35 प्रश्न
  • रीजनिंग – 35 प्रश्न
  • कुल प्रश्न: 100 | समय: 1 घंटा

Mains परीक्षा पैटर्न

  • रीजनिंग और कंप्यूटर – 40 प्रश्न
  • डाटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन – 60 प्रश्न
  • सामान्य/आर्थिक/बैंकिंग अवेयरनेस – 40 प्रश्न
  • अंग्रेज़ी भाषा – 35 प्रश्न
  • वर्णनात्मक टेस्ट (Essay & Letter Writing) – 2 प्रश्न

SBI Bank PO Bharti की तयारी कैसे करे?

  • NCERT और बेसिक किताब (Books) से शुरुवात कर सकते है|
  • डेली अख़बार जरूर पढ़े|
  • करंट अफ़्फ़ैर्स पर जरूर ध्यान दे|
  • ऑनलाइन मॉक टेस्ट दे और पिछले परीक्षाके प्रश्न उत्तर हल करे|
  • कम समय में ज्यादा प्रश्न उत्तर हल करने की प्रैक्टिस जरूर करे|

SBI Bank PO Online Apply कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा|
  • यहाँ आपको “Career” ऑप्शन में “Current Openings” विकल्प पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद “SBI PO 2025” के ऑप्शन पर क्लिक करना है और Apply बटन पर क्लिक करे|
  • अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, यहाँ आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा|
  • सभी आवश्यक दस्तावेज को जोड़ना होगा|
  • शुल्क का भुगतान करे|
  • आखरी चरण में फॉर्म को सबमिट करे और प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखे|