Rajiv Gandhi Career Portal 2024 | राजस्थान राजीव गाँधी करियर गाइडेंस

  • Post category:Rajasthan Yojana
  • Reading time:11 mins read
You are currently viewing Rajiv Gandhi Career Portal 2024 | राजस्थान राजीव गाँधी करियर गाइडेंस
Rajiv Gandhi careen portal

राजीव गांधी करियर पोर्टल से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है, जैसे स्टूडेंट करियर पोर्टल लॉगिन की प्रक्रिया, raj career portal का उद्देश्य और पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं के सम्बंधित अन्य जानकारी निम्मलिखित है.

Rajiv Gandhi Career Portal

Rajiv Gandhi Career Portal 2024 का आरंभ राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के 9 वि कक्षा से लेकर 12 वि कक्षा तक के छात्रों को करियर गाइडेंस देने के लिए online Rajiv Gandhi portal का आरंभ 6 फरवरी 2019 को किया गया था. इस पोर्टल की शुरुवात राजस्थान सरकार ने Unicef के अंतर्गत राज्य के छात्रों को विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं, छात्रवृत्ति और रोजगार योजना आदि के मार्गदशन के लिए पोर्टल की शुरुवात की गयी.

राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा राजीव गांधी कैरियर गाइडेंस पोर्टल का निर्माण किया गया था. rajcareerportal.com इस ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर राज्य के नागरिक user ID और password के जरिये पोर्टल को लॉगिन कर सकते है. Raj career youtube channel पर भी राज्य के कक्षा 9 वि से 12 वि तक के छात्र करियर मार्गदशन के लाइव वीडियो देखकर लाभ ले सकते है.

आज के इस लेख में हम आपको raj career portal सम्बंधित जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. Rajasthan rajiv gandhi career portal login कैसे करते है? पोर्टल के लाभ, पात्रता, उद्देश्य आदि की संपूर्ण जानकारी इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है.


Raj Career Portal क्या है?

राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा स्टूडेंट करियर पोर्टल (राजीव गाँधी करियर पोर्टल) का आरंभ किया गया. इस पोर्टल के जरिये राज्य के 9 वि से 12 वि कक्षा के छात्रों को करियर सम्बंधित मार्गदर्शन करने के लिए इस पोर्टल को जारी किया गया है. इस पोर्टल का लाभ सिर्फ राजस्थान राज्य के विद्याथी ही ले सकते है.

यूनिसेफ के सहायता से कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए परीक्षाएं सम्बंधित और करियर सम्बंधित Rajiv Gandhi career guidance portal द्वारा मार्गदर्शित किया जायेगा. मार्गदशन के video भी youtube पर उपलब्ध है. Rajasthan career portal youtube channel के जरिये आप वीडियो को मुफ्त में देख सकते है.


🔶 Rajasthan Pehchan Portal


Rajiv Gandhi portal, Highlight (संक्षिप्त विवरण)

पोर्टल राजीव गाँधी करियर पोर्टल
राज्य राजस्थान
आरंभ की तारीख6 फरवरी 2019
उद्देश9 वि से 12 वि तक के छात्रों को मार्गदशन प्रदान करना
लाभार्थी 9 वि से 12 वि तक के छात्रों के विद्यार्थी
श्रेणी राजस्थान सरकार की योजना
आधिकारिक वेबसाइट rajcareerportal.comClick Here

Rajiv Gandhi career portal 2024

Raj career portal देश का और राजस्थान राज्य का पहला करियर पोर्टल है जो राज्य के विद्यार्थियों के लिए बनाया गया है. इस पोर्टल पर करियर सम्बंधित और प्रवेश परीक्षाएं सम्बंधित 9 वि से 12 वि तक के कक्षा के छात्रों को मार्गदर्शित किया जाता. 10 वि के बाद क्या करे? 12 वि के बाद क्या करे? इस प्रकार के सवाल यदि आपको आते है तो आपको इस पोर्टल से मार्गदर्शन लेना चाहिए.

Raj career portal सम्बंधित संपूर्ण विस्तार में जानकारी हमने इस लेख में आगे बताई है. राज्य के विद्यार्थी किस प्रकार से rajiv gandhi career portal login और रजिस्ट्रेशन कर सकते है इससे सम्बंधित जानकारी भी उपलब्ध है. Rajasthan Rajiv Gandhi portal registration की प्रक्रिया जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.


राजीव गांधी करियर पोर्टल के फायदे/ लाभ

राज्य के छात्रों को राजस्थान राजीव गाँधी ऑनलाइन करियर पोर्टल के क्या लाभ / फायदे प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • 9 वि से 12 वि तक के कक्षा के छात्रों के लिए वह पोर्टल बोहोत फ़ायदेमं है.
  • विद्यार्थियों को Rajiv Gandhi online portal Rajasthan के माध्यम से मार्गदर्शन दिया जाता है.
  • इस पोर्टल की सुविधाएं बिलकुल मुफ्त है.
  • यूट्यूब चैनल पर जाकर भी विद्यार्थी मार्गदर्शन के वीडियो देख सकते है.
  • रोजगार क्षेत्रों और देश के प्रमुख कॉलेजों और अन्य देशों के 2 लाख से अधिक शैक्षणिक कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है.
  • विद्यार्थियों को इस पोर्टल पर विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं, छात्रवृत्ति और रोजगार संबंधित जानकारी प्राप्त होगी.

राजीव गांधी कैरियर गाइडेंस पोर्टल का मुख्य उद्देश

Rajiv Gandhi career guidance portal का आरंभ राज्य के 9 वि से 12 वि तक के छात्रों के मार्गदर्शन के लिए किया है. इस पोर्टल के जरिये विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं, छात्रवृत्ति और रोजगार संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है. 10 वि और 12 वि के बाद बच्चो को क्या करना चाहिए इससे सम्बंधित भी मार्गदर्शन दिया जाता है. इस पोर्टल की शुरवात करने का यही मुख्य उद्देश्य है राज्य के छात्रों को अच्छे तरीके से मार्गदर्शित करना.


🔶 Paymanager Rajasthan salary slip


Rajiv Gandhi career guidance portal registration

Rajiv Gandhi portal registration के लिए आयडी और पासवर्ड की जरुरत होती है. rajcareerportal.com इस पोर्टल पर आपको सिर्फ लॉगिन का विकल्प मिलता है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन नहीं कर सकते, तो हम आपको बताएँगे स्टूडेंट करियर पोर्टल राजस्थान के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करते है और इस पोर्टल के लिए यूनिक आयडी कैसे बनाते है.


Rajiv Gandhi portal ID password कैसे प्राप्त करे?

Rajiv Gandhi career portal unique ID 9 वि से 12 वि तक के छात्रों को स्कूल से प्राप्त होगी. विद्यार्थी रजिस्टर्ड नंबर और शाला दर्पण आयडी दोनों को मिलके Rajiv Gandhi portal unique ID बनायीं जाती है. जैसे यदि किसी बच्चे का शाला दर्पण आयडी 72763 है और स्कूल रजिस्टर्ड नंबर 745 है तो उस बच्चे का Rajasthan Rajiv Gandhi portal ID हुआ 72763745. इस आयडी को दर्ज करके वो विद्यार्थी इस पोर्टल को लॉगिन कर सकता है.

इस लॉगिन आयडी के साथ पासवर्ड की भी आवश्यकता होती है और सभी छात्रों के लिए 123456 डिफ़ॉल्ट पासवर्ड रखा है. सभी विद्यार्थियों की आयडी अलग अलग होगी लेकिन पासवर्ड एक ही होगा. अगर आपको विद्यालय की शालादर्पण आईडी नहीं पता है तो आप अपने शिक्षक या संस्था प्रधान से संपर्क करके आयडी प्राप्त कर सकते है.


🔶 Shala darpan Rajasthan portal


Rajiv Gandhi career portal login

राजीव गांधी करियर पोर्टल राजस्थान ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन करने की प्रक्रिया निचे हिंदी में निम्मलिखित है सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.

Step 1

सबसे पहले Rajasthan career portal login करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

Rajasthan Rajiv Gandhi Career portal login

Step 2

वेबसाइट पर जाते ही होम स्कीन पर आपको लॉगिन का विकल्प मिलेगा.

Step 3

लॉगिन करने के लिए यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.

Step 4

अपना यूनिक आयडी और पासवर्ड दर्ज करके लोग इन बटन पर क्लिक करे.

Step 5

login होने के बाद आपको कुछ विकल्प मिलेंगे जिसे सेलेक्ट करके उस सुविधा का लाभ ले सकते है.

  • इस प्रकार से आप raj career portal unicef के लिए लॉगिन कर सकते है.

Rajiv Gandhi Rajasthan career app download कैसे करे?

Rajasthan career app एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए गूगल प्लेस्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध है. डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के गूगल प्लेस्टोर पर जाना होगा.
  • प्लेस्टोर में जाने के बाद ऊपर सर्च बॉक्स में Rajasthan career app लिखकर सर्च करे.
  • अब बोहोत सारे अप्प की लिस्ट आएगी इसमें से पहले नंबर के अप्प को ओपन करे.
  • अब यहाँ आपको Install का बटन दिखाई देगा. इसे सेलेक्ट करे.
  • थोड़ी देर इंतजार करे और आपका अप्प डाउनलोड हो जायेगा.
  • इस प्रकार से Rajasthan career portal app डाउनलोड किया जा सकता है.

Rajiv Gandhi career portal पर उपलब्ध सुविधाएं

राजीव गाँधी करियर पोर्टल राजस्थान लॉगिन करने के बाद कितने प्रकार सुविधाएं आपको मिलती है इसकी जानकरी निचे निम्मलिखित है.

  1. करियर सम्बंधित जानकारी
  2. कॉलेज सम्बंधित जानकारी
  3. प्रवेश परीक्षा सम्बंधित जानकारी
  4. छात्रवृत्ति,प्रतियोगिता और फेलोशिप सम्बंधित जानकारी

योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

राजीव गांधी करियर पोर्टल 2024 (निष्कर्ष)

Rajiv Gandhi career portal ऑनलाइन पोर्टल के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में इस लेख में उपलब्ध है. राजीव गांधी करियर पोर्टल के लाभ, उद्देश, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, राजीव गांधी करियर पोर्टल 2024 login करने की प्रक्रिया आदि. इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो नागरिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

Rajiv Gandhi career portal क्या है?

राजस्थान राज्य के 9 वि से 12 वि तक के छात्रों को मार्गदर्शित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा इस ऑनलाइन पोर्टल का आरंभ किया है.

Raj career portal Rajasthan की शुरुवात कब की गयी?

Raj career portal की शुरुवात 6 फरवरी 2019 में की गयी थी.

राजस्थान राजीव गाँधी पोर्टल की शुरुवात किसने की थी?

राजस्थान राज्य के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा की गयी गयी थी.

क्या 9 वि से 12 वि तक के छात्रों के विद्यार्थी ही अलभ ले सकते है?

हाँ, 9 वि से 12 वि तक के छात्रों के विद्यार्थियों को मार्गदर्शित करने के लिए इस पोर्टल का आरंभ किया है.

क्या Raj career app download करने के लिए उपलब्ध है?

हाँ, इस अप्प के माध्यम से भी बच्चे लाभ ले सकते है. गूगल प्लेस्टोर पर एप्प उपलब्ध है.


Conclusion

आज के इस लेख में हमें Rajasthan Rajiv Gandhi career portal सम्बंधित संपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान की है. Raj career portal login और पोर्टल का मुख्य उद्देश्य, लाभ आदि की जानकारी भी इस लेख में उपलब्ध है. आशा करते आपको इस लेख में दी गयी जानकारी हेल्पफुल साबित हुई होगी.


🔶 Apna Khata Rajasthan


Leave a Reply