Mukhyamantri nishulk coaching yojana 2025: सरकारी नौकरी के लिए निशुल्क कोचिंग योजना अभी आवेदन करे

Mukhyamantri nishulk coaching yojana 2025 की शुरुवात केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा SC, OBC, EWS, और PM CARES योजना के लाभार्थियों के लिए की है| इस योजना के माध्यम से सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार के बच्चो के लिए फ्री कोचिंग प्रदान करेगी|

सरकार द्वारा चलाई जाने वाली मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना का मुख्य उद्देश्य है, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थी जो सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे है ऐसे छात्रों को मुफ्त में कोचिंग प्रदान करना| देश के जो छात्र महंगी कोचिंग क्लासेस वहां नहीं कर पति ऐसे छात्रों के लिए यह योजना का काफी लाभ मिलेगा|

Free Laptop Yojana

Mukhyamantri nishulk coaching yojana क्या है?

जैसा की हम सभी जानते है गरीब परिवार के छात्र 10 वि के बाद आगे पढ़ाई करना तो चाहते है लेकिन अपनी परिस्तिति के कारन वह आगे पढ़ नहीं सकते| महंगाई के ज़माने में उच्चा शिक्षा के लिए अधिक पैसे लगते है ऐसे में वह छात्र आगे की पढाई पूरी नहीं कर पाते और इन्हे नौकरी मिलने में परेशानी होती है|

Mukhyamantri nishulk coaching yojana 2025 के तहत देश के SC, OBC, EWS, और PM CARES योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबर है| जो छात्र आगे पढ़ना चाहते है और आगे चल कर सरकारी नौकरी करना चाहते है ऐसे छात्रों के लिए भारत सरकार ने फ्री कोचिंग स्कीम का आरंभ किया है|

इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ, योजना का उद्देश और PM free coaching scheme online registration की प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है|

Mukhyamantri nishulk coaching yojana के मुख्य बिंदु

योजना का नाममुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना
योजना के शुरुवातकेंद्र और राज्य सरकारों द्वारा
कोचिंग स्तरराष्ट्रीय स्तर
लाभार्थीSC, OBC, EWS, और PM CARES योजना के लाभार्थी
कुल सीटें 3,500 (वार्षिक)
पात्रताआय सीमा ₹8 लाख प्रति वर्ष तक
लाभमुफ्त कोचिंग और मासिक वजीफा
आधिकारिक वेबसाइटdwbdnc dosje gov.in – Click Here

मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना उपलब्ध पाठ्यक्रम

  • संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी), कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) और विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा आयोजित समूह क और ख परीक्षाएं;
  • राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समूह क और ख परीक्षाएं;
  • बैंकों, बीमा कंपनियों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) द्वारा आयोजित अधिकारी ग्रेड परीक्षाएँ;
  • प्रमुख प्रवेश परीक्षाये – (क) इंजीनियरिंग (जैसे आईआईटी-जेईई), (ख) मेडिकल (जैसे एनईईटी), (ग) प्रबंधन (जैसे सीएटी) और कानून (जैसे सीएलएटी) जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रम, और (घ) ऐसे कोई अन्य विषय जैसा कि मंत्रालय समय-समय पर निर्णय ले सकता है;
  • एसएटी, जीआरई, जीमैट और टीओईएफएल जैसी पात्रता परीक्षण/परीक्षाएं;
  • सीपीएल पाठ्यक्रम/राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और संयुक्त रक्षा सेवाओं के लिए प्रवेश परीक्षा परीक्षण

PM nishulk coaching yojana महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू 1 मई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2025
चयन सूची जारी जून 2025
कोचिंग शुरू होने की तिथि जुलाई 2025

Mukhyamantri nishulk coaching scheme 2025 के लाभ

योजना के तहत मिलने वाले लाभों की सूचि निम्मलिखित है|

  • SC, OBC, और EWS वर्ग के छात्रों को योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा|
  • योजना के तहत सभी लाभार्थी छात्रों को सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए सहायता की जाएगी|
  • आउटस्टेशन छात्र को ₹6,000 प्रति माह सहायता योजना के तहत दी जाएगी|
  • स्थानीय छात्र को ₹3,000 प्रति माह सहायता योजना के तहत दी जाएगी|
  • विकलांग छात्रों के लिए ₹2,000 अतिरिक्त मासिक सहायता प्रदान की जाएगी|
  • उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग प्रदान की जाएगी|
  • प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेषज्ञ मार्गदर्शन किया जायेगा|
  • परीक्षा शुल्क में छूट दिया जायेगा|

PM nishulk coaching yojana आवेदन के लिए पात्रता

  • लाभार्थी आवेदक भारत देश का नागरिक होना अनिवार्य है|
  • आवेदक किसी अन्य शैशणिक योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए|
  • आवेदक SC, OBC वर्ग का होना चाहिए|
  • योजना के तहत शैक्षिक योग्यता है उम्मीदवार को संबंधित प्रतियोगी परीक्षा के लिए योग्य होना अनिवार्य है।
  • SC और OBC वर्ग के आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ₹8 लाख से कम होना आवश्यक है।
  • PM CARES योजना के लाभार्थि छात्रों के लिए आय या जाति संबंधी कोई प्रतिबंध नहीं होगा।
  • विकलांग और EWS छात्रों के लिए विशेष प्रावधान।

Mukhyamantri nishulk coaching yojana online apply 2025

मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना अप्लाई ऑनलाइन की प्रक्रिया निम्मलिखित है|

  • सबसे पहले सम्बंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा|
  • नया पंजीकरण विकल्प का चयन करके अपना पंजीकरण करे|
  • आपको अपना आयडी पासवर्ड प्राप्त होगा और इसी आयडी पासवर्ड से लॉगिन किया जा सकता है|
  • आवेदन फॉर्म विकल्प का चयन करके आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करे|
  • आवश्यक दस्तावेज को जोड़े|
  • आखरी चरण में कॅप्टचा कोड दर्ज करके आवेदन फॉर्म को सबमिट करे|
  • इस प्रकार से मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना ऑनलाइन अप्लाई किय अजा सकता है|

योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

निष्कर्ष

PM निशुल्क कोचिंग योजना से सम्बंधित संपूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध है, योजना का लाभ, उद्देश, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज की सूचि, आवेदन की प्रक्रिया| यदि योजना सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या आती है तो योजना सम्बंधित आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है|

Leave a Comment