Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Merit List 2025 Official Website से ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Merit List 2025 राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गयी है| योजना के लाभार्थियों के लिए यह एक खुशखबर है| मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विभिन्न भर्तियों की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है| इस योजना के लाभार्थी विधार्थीयो ने ऑनलाइन के माध्यम से फॉर्म दर्ज किये गए थे|

राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत 30000 सीटें रखी गई थी| PM Anuprati Coaching Yojana 2025 Merit List 24 अप्रैल 2025 को जारी की गयी है, जिसमें सभी भर्तियों की मेरिट लिस्ट जारी हो गई है। मेरिट लिस्ट ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया इस लेख में आगे उपलब्ध है|

Mukhyamantri nishulk coaching yojana 2025

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Merit List 2025 कैसे देखे?

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना मेरिट लिस्ट ऑनलाइन कैसे चेक करे? इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है|

  • सबसे पहले आवेदक को sje.rajasthan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  • आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलेगा|
  • होम पेज पर न्यूज या प्रेस रिलीज ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद विद्यार्थी संबंधित भर्ती की मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना मेरिट लिस्ट 2025 चेक कर सकते हैं।
  • आवेदक को जिस भर्ती की मेरिट लिस्ट चेक करना है उस लिंक पर क्लिक करना है|
  • Mukhyamantri anuprati coaching yojana merit list 2025 pdf फाइल स्क्रीन पर खुल जाएगी।
  • इसके बाद आप इस पीडीएफ फाइल में अपना नाम, एप्लीकेशन नंबर इंस्टिट्यूट नाम सहित सभी जानकारी देख सकते हैं, और प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख सकते हैं।
  • इस प्रकार से Anuprati Coaching Yojana 2025 Final List ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते है|

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Merit List के मुख्य बिंदु

योजनाअनुप्रति कोचिंग योजना
श्रेणीराज्य सरकार की योजना
राज्यराजस्थान
उद्देश्यगरीब वर्गीय छात्रों को मुफ्त में कोचिंग प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के छात्र
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
मेरिट लिस्ट देखने की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटsje rajasthan gov in – Click Here

राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का उद्देश

Rajasthan CM Anuprati Coaching Yojana की शुरुवात मुख्यमंत्री भजन लाल शर्माजी ने राज्य के मेधावी छात्रों के लिए की गयी थी| इस योजना का मुख्य उद्देश है राज्य के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा और कोर्स करने के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करने के लिए योजना का आरंभ किया गया है| आर्थिक परिस्तिथि के कारन विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते ऐसे विद्यार्थियों को मुफ्त कोचिंग प्रदान करने की घोषणा इस योजना के माध्यम से की गयी है|

अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, विशेष पिछडा वर्ग, अन्‍य पिछडा वर्ग एवं सामान्‍य वर्ग के परिवार के विद्यार्थी जो आर्थिक रूप से कमजोर है, और विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाएं की तैयारी करना चाहते है, ऐसे सभी विद्यार्थियों के लिए राजस्थान सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी और उन सभी को प्रोत्‍साहित किया जायेगा।

Rajasthan Anuprati Coaching Yojana के लिए पात्रता

sje.rajasthan.gov.in anuprati coaching yojana 2025 के तहत आवेदन के लिए पात्रता जारी की गयी है|

  • आवेदक राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • आवेदक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछडा वर्ग, अन्‍य पिछडा वर्ग एवं सामान्‍य वर्ग के परिवार का विद्यार्थी होना चाहिए|
  • विद्यार्थी के 10वीं में 50% से अधिक अंक होने चाहिए|
  • वार्षिक पारिवारिक आय रूपये 8,00,000/- से अधिक नहीं होनी चाहिए|
  • आवेदक के परिवार से कोई सरकारी नौकरी पर नहीं होना चाहिए|

Mukhyamantri anuprati coaching yojana merit list 2025 Rajasthan के लाभ

योजना के तहत मिलने वाले लाभों की सूचि निम्मलिखित है|

  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछडा वर्ग, अन्‍य पिछडा वर्ग एवं सामान्‍य वर्ग के विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा|
  • योजना के तहत लाभार्थी छात्र अधिकतम एक वर्ष की अवधि के लिए योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है|
  • विद्यार्थियों की योग्यता कक्षा 12वीं या 10वीं में प्राप्त अंकों पर निर्धारित होगी|
  • मुख्यमंत्री अनुप्रीति कोचिंग योजना के तहत अपना घर छोड़कर अन्य शहरों के प्रतिष्ठित संस्थानों से कोचिंग लेने वाले विद्यार्थियों को भोजन और रहने के लिए 40 हजार रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी।
  • चयन के समय प्रयास किया जाएगा कि कम से कम 50 प्रतिशत लाभार्थी विद्यार्थियों का चयन किया जाएँ।

Mukhyamantri anuprati coaching yojana merit list 2025 pdf

विभिन्न कोर्स के लिए तय की गई कोचिंग अवधि

परीक्षासंस्थानोंअवधिन्यूनतम योग्यता
UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षाप्रतिष्ठित संस्थानों1 वर्षस्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षो में अध्ययनरत एवंकक्षा 12 में 70% अंक
UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षाअन्य संस्थानों1 वर्षस्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षो में अध्ययनरत एवंकक्षा 12 में 60% अंक
RPSC द्वारा आयोजित आरएएस या अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षाप्रतिष्ठित संस्थानों1 वर्षस्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षो में अध्ययनरत एवंकक्षा 12 में 65% अंक
RPSC द्वारा आयोजित आरएएस या अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षाअन्य संस्थानों1 वर्षस्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षो में अध्ययनरत एवंकक्षा 12 में 55% अंक
RPSC द्वारा आयोजित सबइंस्पेक्टर एवं पर्व में 3600 ग्रेड पे तथा वर्तमान में पे मेट्रिक्स में पे लेवल -10 एवं ऊपर की अन्य परीक्षाएप्रतिष्ठित संस्थानों6 माहस्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षो में अध्ययनरत एवंकक्षा 12 में 50% अंक
रीट परीक्षाप्रतिष्ठित संस्थानों4 माहबीएड/एसटीसी एवंकक्षा 12 में 50% अंक
RSSB द्वारा आयोजित परीक्षा जैसे – पटवारी, कनिष्ठ सहायक हेतु, पूर्व की ग्रेड पे 2400 तथा वर्तमान पे लेवल 5 से ऊपर तथा पर्व की ग्रेड पे 3600 ,एवं पे लेवल 10 से कम की अन्य परीक्षाएंप्रतिष्ठित संस्थानों4 माहस्नातक में अध्ययनरत/12 वी तथा RSCIT अथवा कम्प्यूटर कोर्स या ओ लेवल/ उच्च स्तरीय कंप्यूटर सर्टिफिकेट/डिप्लोमा एवंकक्षा 12 में 50% अंक
कांस्टेबल परीक्षाप्रतिष्ठित संस्थानों4 माहकक्षा 10 में 50% अंक
इंजीनियरिंग/मेडिकल प्रवेश परीक्षाप्रतिष्ठित संस्थानों2 वर्षकक्षा 10 में 70% अंक
इंजीनियरिंग/मेडिकल प्रवेश परीक्षाअन्य संस्थानों2 वर्षकक्षा 10 में 60% अंक
क्लैट परीक्षा /CAFC/CSEET/CMFACप्रतिष्ठित संस्थानों1 वर्षकक्षा 10 में 60% अंक

योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

निष्कर्ष

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Merit List 2025 से सम्बंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध है, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना मेरिट लिस्ट ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया, योजना का उद्देश, लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और अन्य जानकारी| योजना सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या आती है तो sje rajasthan gov in इस आधिकारिक वेबसाइट पर विस्त कर सकते है| अथवा हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है|

Leave a Comment