MMPSY Login 2024, Registration, Status परिवार समृद्धि योजना

  • Post category:Haryana Yojana
  • Reading time:17 mins read
You are currently viewing MMPSY Login 2024, Registration, Status परिवार समृद्धि योजना
MMPSY

MMPSY Family ID 2024

MMPSY Haryana ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध है, परिवार समृद्धि योजना का उद्देश, लाभ, MMPSY Status देखने की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी विस्तार में आगे इस लेख में प्रदान की है. अगर आप भी हरयाणा राज्य के नागरिक है और parivarutthan haryana gov in इस पोर्टल की जानकारी हासिल करना चाहते है तो इसे अंत तक जरूर पढ़े.

Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana Haryana का आरंभ राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा किया गया है. मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत राज्य के सभी परिवारों को सालाना 6000 रूपए की सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी. MMPSY Registration करके राज्य के परिवार इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है.

cm psy haryana gov in पोर्टल पर इस योजना का आरंभ किया गया है. मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत आवेदक 3 प्रकार से आवेदन कर सकते है. CSC सेंटर से, सरल पोर्टल से अथवा आधिकारिक वेबसाइट से खुद आवेदन किया जा सकता है. Parivar samridhi yojana Haryana आवेदन की प्रक्रिया इस लेख में आगे उपलब्ध है.

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको MMPSY Haryana Yojana सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana Haryana Registration की प्रक्रिया, योजना का मुख्य उद्देश, योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और अन्य जानकारी इस लेख में उपलब्ध है.


MMPSY क्या है?

MMPSY हरयाणा राज्य सरकार द्वारा आरंभ की गयी योजना है. इसे मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना कहा जाता है. इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी परिवारों को सालाना 6000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता होनी चाहिए जैसे लाभार्थी परिवार की आय 1,80,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए. ऐसे परिवार इस योजना के लिए पात्र माने जायेंगे.

Mukhyamantri parivar samridhi yojana के तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री लघु व्यापारी योजना एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को जोड़ा गया है. यदि कोई आवेदक परिवार कृषि क्षेत्र से है तो 2 हेक्टर से अधिक उस परिवार के पास जमीन नहीं होनी चाहिए.

Haryana parivar samridhi yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक परिवार cm psy haryana gov in पोर्टल से खुदसे भी आवेदन कर सकते है अथवा CSC सेंटर से mmpsy csc registration भी किया जा सकता है. इस योजना के तहत मिलने वाली राशि लाभार्थी परिवार को प्रति माह 500 रूपए बैंक खाते में जमा किये जायेंगे.


🔶 Parivar pehchan patra


MMPSY full form क्या होता है?

MMPSY का full form होता है “Mukhyamantri parivar samridhi yojana” और इसे हिंदी में “मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना” कहा जाता है.


Mukhyamantri parivar samridhi yojana (Details)

योजना मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना
राज्य हरयाणा
किसके द्वारा आरंभ की गयी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
श्रेणी हरयाणा सरकार की योजना
उद्देश गरीब वर्ग के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के लाभार्थी परिवार
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट cm psy haryana gov in – Click Here

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का मुख्य उद्देश

हरयाणा राज्य सरकार द्वारा राज्य के गरीब वर्गीय नागरिक जिनकी आय बोहोत कम है ऐसे नागरिकों के लिए Haryana samridhi yojana की शुरुवात की है.

इस योजना का मुख्य उद्देश है राज्य के जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक सहयता प्रदान करना. सालाना 6000 रूपए इस योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को दिए जायेंगे. 500 रूपए प्रति महीने के हिसाब से इस योजना के तहत लाभार्थियों को दिए जायेंगे.


🔶 E Disha Haryana


Mukhyamantri samridhi yojana

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना हरयाणा का लाभ लेने के लिए आवेदक परिवार को ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा. cm psy haryana gov in इस पोर्टल से आवेदन किया जा सकता है. इस योजना के तहत लाभार्थी परिवार को 330 रूपए बिमा प्रीमियम का भुगतान करना होगा.

राज्य के सभी बीपीएल परिवार जिनकी वार्षिक आय ₹180000 या फिर इससे कम है और जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच है, यदि किसी कारन उनकी मृत्यु हो जाती है तो उस परिवार को मुआवजे की राशि प्रदान की जाएगी.

यदि यह मृत्यु 1 मार्च 2021 से 31 मई 2021 के बीच कोरोना संक्रमण के कारण हुई तो 200000 रूपए मुआवजा प्रदान किया जाएगा और यदि यह मृत्यु 31 मई 2021 के बाद किसी प्राकृतिक कारण(कोरोनावायरस संक्रमण सहित) से हुई है तब भी Haryana Parivar Samridhi Yojana तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 200000 रूपए का मुआवजा की राशि प्रदान की जाएगी.


फैमिली प्रोविडेंट फंड चार्ट

मूल राशि12345678910
500530.45562.75597.03633.39671.96712.88756.29802.35851.22903.06
10001,060.901,125.511,194.051,266.771,343.921,425.761,512.591,604.711,702.431,806.11
15001,591.351,688.261,791.081,900.162,015.872,138.642,268.882,407.062,553.652,709.17
20002,121.802,251.022,388.102,533.542,687.832,851.523,025.183,209.413,404.873,612.22
25002,652.252,813.772,985.133,166.933,359.793,564.403,781.474,011.774,256.084,515.28
30003,182.703,376.533,582.163,800.314,031.754,277.284,537.774,814.125,107.305,418.33

श्रेणी वार पात्र लाभार्थी और उनके लाभ

Category 1: Age 18 to 40 years – 4 option

विकल्प 16000 रूपये की धनराशि 2000 रूपये की  3 किश्तों में वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी
विकल्प 2लाभार्थी परिवार द्वारा नामित सदस्य को शामिल होने के 5 साल बाद 36,000 रुपये मिलेंगे
विकल्प 360 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर, लाभार्थी को मासिक आधार पर 3,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच पेंशन मिलेगी।
विकल्प 4परिवार के निर्वाचित सदस्यों को रु। 15,000 से रु। 5 साल बाद 30,000। एक लाभार्थी बीमा कवर का विकल्प चुन सकता है जिसमें राज्य सरकार प्रीमियम का भुगतान करेगी।

Category 2: Age 40 to 60 years – 2 option

विकल्प 12,000 की 3 किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रु
विकल्प 25 साल बाद 36,000 रु

MMPSY के लाभ

राज्य के नागरिकों को इस योजना के क्या लाभ / फायदे हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • लाभार्थी परिवारों को इस योजना के तहत 6000 रूपए सालाना प्रदान किये जायेंगे.
  • इस योजना के तहत मिलने वाली राशि सीधे बैंक खाते में जमा होगी.
  • पात्र आयु वर्ग में कम से कम एक परिवार के सदस्य के लिए पेंशन विकल्प का उपयोग किया जाना जरुरी है.
  • मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत 18-40 वर्ष के पात्र आयु वर्ग में लाभार्थी को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर रु 3,000 प्रति महीने की दर से पेंशन का भुगतान किया जाएगा.
  • हरयाणा राज्य की यह योजना एक निश्चित मात्रा में वार्षिक टर्नओवर वाले छोटे व्यवसायी परिवारों को भी कवर करती है.
  • cm psy haryana gov in ऑनलाइन पोर्टल से खुद आवेदन कर सकते है.

Parivar samriddhi yojana के लिए पात्रता

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की पात्रता होनी चाहिए इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.

  • आवेदक हरयाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक की उम्र 18 से 50 के भीतर होनी चाहिए.
  • आवेदक परिवार की वार्षिक आय 1,80,000 रूपये या इससे कम होनी चाहिए.
  • आवेदक के पास सभी आवश्यकत दतावेज होना अनिवार्य है.
  • यदि कोई आवेदक कृषि क्षेत्र से है तो आवेदक के पास 2 हेक्टर से अधिक जमीन नहीं होनी चाहिए.
  • आवेदक का बैंक खाता होना अनिवार्य है.

cm psy haryana gov in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

MMPSY Registration Online के लिए लाभार्थियों को कोनसे जरुरी दस्तावेज की आवश्यकता होगी इससे सम्बंधित जानकारी निचे उपलब्ध है.

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

MMPSY Registration

Mukhyamantri parivar samridhi yojana online registration दो प्रकार से किया जा सकता है. CSC सेंटर और खुदसे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से आवेदन कर सकते है. इसके लिए आपके पास हरियाणा फॅमिली आयडी होना अनिवार्य है. यदि आपके पास फॅमिली आयडी नहीं है तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके बाद mmpsy csc registration तथा खुदसे आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते है.


🔶 Saral Haryana


Mukhyamantri parivar samridhi yojana online apply करने की प्रक्रिया

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के लिए खुदसे ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • MMPSY website home पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Apply Scheme” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको Family ID दर्ज करके Send OTP बटन पर क्लिक करना होगा.
MMPSY Registration
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करे.
  • OTP दर्ज करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा.
  • इस MMPSY registration form में पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद और सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से MMPSY Online Registration की प्रक्रिया पूरी होती है.

MMPSY CSC Registration कैसे करे?

Mukhyamantri parivar samridhi yojana CSC registration की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को नजदीकी किसी भी CSC सेंटर जाना होगा.
  • यहाँ आपको सम्बंधित सभी आवश्यक दस्तावेज को देना होगा.
  • इसके बाद हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • इसके बाद आपको एक रेफरेंस नंबर प्रदान किया जाएगा इसे आपको संभलकर रखना होगा.
  • रेफेरेंस नंबर की मदत से आप अपने आवेदन की स्तिथि की जाँच ऑनलाइन कर सकते है.

इस प्रकार से CSC सेंटर से आवेदन किया जा सकता है.


MMPSY Application Status check करने की प्रक्रिया

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना आवेदन की स्तिथि की जाँच करने की प्रक्रिया निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले cm psy haryana gov in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Application Status” (आवेदन की स्तिथि) विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको रेफेरेंस नंबर को दर्ज करना होगा और कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको अपने आवेदन की स्तिथि दिखाई देगी.
  • इस प्रकार से MMPSY status चेक कर सकते है.

Operator login करने की प्रक्रिया

MMPSY login करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Operator Login” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको यूजरनेम दर्ज करना होगा और कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अगले पेज पर पासवर्ड दर्ज करना होगा और लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार से MMPSY login किया जा सकता है.

🔶 Intra Haryana


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

MMPSY Haryana (निष्कर्ष)

MMPSY पोर्टल सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में प्रदान की है, MMPSY family id Haryana के लाभ, उद्देश, उपलब्ध सुविधाएं और MMPSY login करने की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी उपलब्ध है. यदि नागरिको को इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो, पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना क्या है?

इस योजना को हरयाणा राज्य सरकार द्वारा राज्य के गरीब वर्गीय नागरिकों के लिए आरंभ किया गया था . इस योजना के तहत लाभार्थियों को आर्थिक सहयता प्रदान की जाती है.

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का मुख्य उद्देश क्या है?

राज्य के नागरिकों को सामाजिक और वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना यही इस योजना का उद्देश है.

MMPSY full form क्या है?

MMPSY का full form होता है “Mukhyamantri parivar samridhi yojana” और इसे हिंदी में “मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना” कहा जाता है.

Mukhyamantri parivar samridhi yojana की आधिकारिक वेबसाइट कोनसी है?

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना की अधिकारिक वेबसाइट है cm-psy.haryana.gov.in

CM Parivar Samridhi Yojana के लिए आवेदन कैसे करे?

cm-psy.haryana.gov.in पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है.


Leave a Reply