MGNREGA Job Card 2025: जानिए मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए अद्वितीय योजनाओं में से एक MG-NREGA (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) है। Nrega job card इस योजना के अंतर्गत, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते हैं और MGNREGA Job Card इसका महत्वपूर्ण हिस्सा है।

MGNREGA

नरेगा जॉब कार्ड एक आधिकारिक पहचान पत्र है जो ग्रामीण परिवारों को प्राप्त होता है। यह पत्र उन्हें महानारेगा योजना के तहत रोजगार और लाभों की सुविधा प्रदान करता है। जो भी ग्रामीण परिवार nrega job card के लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें पहले मनरेगा जॉब कार्ड प्राप्त करना होता है।

Bhuvan mgnrega का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में जनसाधारण को सामरिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है। इसके माध्यम से, ग्रामीणों को आसानी से मनरेगा के रोजगार कार्यों के लिए आवेदन करने और पात्र होने का अधिकार मिलता है।

MGNREGA Full Form & NREGA Full Form

Full form in English – “MAHATMA GANDHI NATIONAL RURAL EMPLOYMENT GUARANTEE ACT”

Full form in Hindi – “महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अभियान”

Full form in English – “National rural employment guarantee Act”

Full Form in Hindi – “राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अभियान”

🔶 PM Kisan Samman Nidhi Yojana

Nrega job card Highlights

योजनामहात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अभियान
श्रेणीकेंद्र सरकार की योजना
किसके द्वारा शुरुवात की मनमोहन सिंह
साल 2006
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन

मनरेगा योजना का लाभ

  • महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अभियान ,मनरेगा को भारत में सबसे पहले मनमोहन सिंह द्वारा 7 सितम्बर 2023 को शुरू किया गया था |
  • इस योजना की माध्यम से ग्रामीण परिवार को 100 दिन का रोजगार दिया जाता है |
  • इस योजना का लाभ सबसे ज्यादा ग्रामीण मजदुर है जो मुख्या रूप से ग्रामीण परिसर में रहते है |
  • इस योजना की शुरुवात की तब इसका नाम राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अभियान (NREGA) कुछ इस प्रकार रखा आया था |
  • लेकिन कुछ साल बाद 2 अक्टूबर 2009 इस योजना का नाम बदलकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अभियान रखा गया |
  • मनरेगा योजना की अधिक जानकारी के लिए सर्कार द्वारा call center भी शुरू किया गया है | निचे दिए गए नंबर पर free call करके आप अधिक जानकारी या कुछ समस्या का हल पूछ सकते है |

🔶 PFMS Scholarship से जुडी जानकारी इन हिंदी |

MGNREGA Job Card 2025

NREGA/MGNREGA Job card Apply करने के लिए आपको online registration करने की जरुरत नहीं है | आवेदन करने के लिए आपको ग्रामपंचायत में जाकर संपर्क करना होगा |

ग्रामपंचायत में आपको अपना Passport size Photo और अपने परिवार की सम्पूर्ण जानकारी देनी होगी | इसके बाद सत्यापन की प्रक्रिया होगी और फिर उसके बाद आपका job card के लिए apply हो जायेगा |

MGNREGA Registration process in Hindi

MGNREGA Registration process काफी सरल और आसान है | जैसा की हमने आपको बताया नरेगा job card Apply कैसे करते है | Apply करने के बाद Registration की process आती है | Apply करने बाद जाँच के लिए ग्रामपंचायत के आवेदक आपके घर की पंजीकृत करते है और Job card देते है | इसे MGNREGA Job card भी कहा जाता है | तो दोस्तों अभी तक हमने नरेगा Job Card Apply और job card registration/apply की जानकारी प्राप्त की है | अब हम देखेंगे नरेगा job card list check online कैसे करते है | जानने के लिए आगे बताई जानकारी को पढ़े |

🔶 Pradhanmantri Jan Arogya Yojana CSC in Hindi |

MGNREGA Job Card online list check करने की प्रक्रिया

Online mgnrega Job card list 2025 check कैसे करे जाने के लिए निचे दी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े |

  • Job card list online देखने के लिए आपको सबसे पहले nrega.nic.in इस पोर्टल पर जाना होगा |
  • अब Website का Home page खुलेगा | यहाँ आपको Menu bar में दूसरे नंबर का Option Panchayats GP/PS/ZP इसपे click करे |
  • अब एक नया page खुलेगा यहाँ आपको 3 options दिखाई देंगे जो इस प्रकार होंगे |
  1. Gram Panchayats
  2. Panchayat Samiti/ Block Panchayat/ Mandal
  3. Zilla Panchayats
  • Gram Panchayat option को आपको select करना होगा |
  • Gram panchayat पर click करने के बाद एक और नया पेज खुलेगा यहाँ आपको Genrate Report पर click करना होगा | निचे दी गयी image को देखे |
  • इसके बाद सभी राज्य की List खुलेगी आपको अपने राज्य को select करना होगा | निचे दी गयी इमेज देखे |
  • राज्य को select करने के बाद Reports का एक बॉक्स खुलेगा यहाँ आपको कुछ options दिखाई देंगे उसे select करे |
mnrega reports
  • सभी जानकारी भरने के बाद Proceed Button पर click करे | Click करते ही आपके सामने एक और page खुलेगा जो इस प्रकार होगा | निचे दी गयी इमेज देखे |
gram panchayat report
  • यहाँ आपको job card /employment registered को select करना होगा | ऊपर दी गयी image को देखे |
  • यहाँ click करते ही आपके सामने एक लिस्ट आएगी जिसमे आपके ग्राम पंचायत में जितने भी worker registered है उनकी जानकारी आ जाएगी |
  • अब इस list में अपना नाम खोजे और job card number पर click करे |
nrega job card list
  • Click करने के बाद आपका mgnrega job card आएगा जो इस प्रकार होगा |
job card

Payment Details कैसे चेक करे ?

Payment details status check करने के लिए निचे बताई जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े |

  • इसे पहले हमने आपको Job card list online check करने की प्रक्रिया बताई | इसी job card के निचे आपको आपकी Payment details और अपने क्या काम किया इसके बारे में जानकारी उपलब्ध होती है |
payment details
  • नीले अक्षर में लिखे लाइन पर click करना होगा | यदि समझ नहीं आया तो ऊपर बताई Image को देखे |
  • Click करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा | निचे दी गयी Image को देखे |
nrega details
  • इस page पर आपकी सभी details उपलब्ध होगी | जैसे MGNREGA payment status check online इस प्रकार कर सकते है |

नरेगा भुगतान प्रक्रिया 2025

वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने मनरेगा में अपना नाम पंजीकृत कराया है, वे नीचे दिए गए माध्यम से अपनी नरेगा भुगतान स्थिति की जांच कर सकते हैं।

वे सभी श्रमिक जिन्होंने नरेगा के तहत दिए गए 100 दिनों के काम को पूरा कर लिया है, वे अपना पैसा नरेगा भुगतान प्रक्रिया 2025 के माध्यम से दिए गए तरीके से प्राप्त कर सकते हैं।

इसके लिए आपको नीचे दिए गए चरणों के अनुसार अपना ऑनलाइन भुगतान शुरू करना होगा।

  • योजना के तहत काम करने वाले श्रमिकों को www.nrega.nic.in पर अपना बैंक विवरण अपडेट करना होगा।
  • आप इसे अपने बैंक में जाकर भी शुरू कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको अपने बैंक में जाकर अपने नरेगा जॉब कार्ड के साथ अपनी पासबुक अपडेट करनी होगी।
  • जॉब कार्ड को पासबुक से अपडेट करने के कुछ दिनों बाद आपको इसकी स्थिति की जांच करनी चाहिए।
  • यदि आपका भुगतान अभी भी प्राप्त नहीं हुआ है तो आपको संबंधित अधिकारी से बात करनी होगी।

Helpline Number

Toll Free Number1800-345-22-44

FAQ

Nrega का नाम कब बदलकर mnrega कर दिया ?

1 अप्रैल 2007 को 130 जिलों में पहले नरेगा (Nrega) का नाम बदलकर मनरेगा (mnrega) कर दिया गया उसके बाद 285 जिलों में 1 अप्रैल 2008 को इसका नाम बदला गया ।

mgnrega job card के लाभ ?

मनरेगा योजना के तहत सबसे ज्यादा लाभ गांव में रहने वाले लोगों और गरीब मजदूरों को दिया जाता है जिसके तहत इन्हें ।
निश्चित रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते हैं और मनरेगा के तहत 1 वर्ष में कम से कम 100 दिनों तक रोजगार दिया जाता है ।
मनरेगा योजना के तहत इन कारीगरों को कम से कम ₹220 प्रति दिन का भुगतान किया जाता है ।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट की जांच कैसे करें?

हमने नरेगा जॉब कार्ड सूची 2025 को डाउनलोड करने के लिए सीधे लिंक का उल्लेख किया है। कृपया नरेगा जॉब कार्ड सूची 2025 के बारे में पूरी जानकारी के लिए लेख देखें।

नरेगा और मनरेगा में क्या अंतर है?

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (संशोधन) अधिनियम, 2009 ने नरेगा का नाम बदलकर मनरेगा कर दिया। इस प्रकार, ये दोनों एक ही योजनाएँ हैं।

जॉब कार्ड पंजीकरण की आवृत्ति क्या है?

जॉब कार्ड के लिए पंजीकरण की आवृत्ति पूरे वर्ष होती है।

मनरेगा जॉब कार्ड के लिए पंजीकरण कितने वर्षों के लिए वैध है?

पंजीकरण पांच साल के लिए वैध है और उसके बाद, इसे नवीनीकृत किया जा सकता है।