Ladki Bahin Yojana July Gift 2025: लाडकी बहिन योजना के तहत महाराष्ट्र में सभी लाभार्थी पात्र महिलाओ को रक्षाबंधन के अवसर पर 3000 रुपये का गिफ्ट देने की घोषणा राज्य सरकार ने की है| हालही में सभी महिलाओ को जुलाई महीने की क़िस्त के 1500 रुपये उनके बैंक खाते में जमा की गयी है| अभी तक इस योजना के तहत 13 किस्ते लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा की गयी है|
जिन महिलाओ को 13 वी क़िस्त के 1500 रुपये नहीं मिले उन्हें अगस्त महीने में 3 हजार रुपये मिल सकते है| जिन महिलाओ को इस योजना के तहत जून और जुलाई दोनों महीने की क़िस्त नहीं मिली ऐसी महिलाओ को योजना से वंचित किया जा सकता है| अगर आपको भी दोनों महीने की क़िस्त अभी तक नहीं मिली तो आपको आधिकारिक वेबसाइट से स्टेटस चेक करना चाहिए|
Mahabocw Bandhkam Kamgar Yojana 2025: बांधकाम कामगार योजना आवेदन शुरू
Ladki Bahin Yojana July Gift क्या है?
माझी लाडकी बहिन योजना के तहत कुछ बदलाव किये गए है| अब सिर्फ पात्र महिलाओ को ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा| योजना के तहत सरकार ने कुछ पात्रता जारी की है, जिसकी जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है| रक्षाबंधन के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा महिलाओ के खाते में 3000 रुपये यानि 2 महीने की क़िस्त भेजी जा सकती है| जो महिलाये योजना के लिए पात्र है लेकिन उन्हें जुलाई महीने की क़िस्त अभी तक नहीं मिली ऐसी महिलाओ को 3000 रुपये रक्षाबंधन के दिन भेजे जायेंगे|
लाडकी बहिन योजना के जुलाई के पैसे क्यों नहीं मिले?
राज्य में बोहोत सी लाभार्थी महिलाओ को जुलाई महीने के पैसे अभी तक नहीं मिले क्युकी इस योजना में कुछ बदलाव किये गए है| जुलाई महीने में करीब 5 लाख से अधिक महिलाओ को योजना से वंचित किया गया है| अब इस योजना के तहत सिर्फ गरीब वर्गीय महिलाओ को ही लाभ दिया जायेगा|
Bijli Bill Mafi Yojana: खुशखबर बिजली बिल होगा माफ़, 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त, जल्दी करे आवेदन
योजना के लिए नयी पात्रता क्या है?
जिन महिलाओ को योजना का लाभ नहीं मिल रहा ऐसी महिलाये योजना के लिए पात्र ही नहीं है| सरकार ने योजना के लिए कुछ पात्रता जारी की है, जैसे महिला नौकरी पर नहीं होनी चाहिए, महिलाओं के परिवार का वार्षिक उत्पन्न 2.5 लाख रूपए से कम होना चाहिए, महिला के नाम पर किसी प्रकार का वहां नहीं होना चाहिए, आवेदक महिला के बैंक खाते में DBT शुरू होना आवश्यक है|
स्टेटस चेक कैसे करे?
लाडकी बहिन योजना स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा| वेबसाइट का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको “अर्जदार लॉगिन” इस विकल्प को सेलेक्ट करना होगा| इसके बाद आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करके पोर्टल को लॉगिन करना होगा| पोर्टल लॉगिन होने के बाद “भुगतान स्थिति” इस विकल्प का चयन करे| अब आपके सामने अभी मिली हुयी सभी राशि का विवरण दिखाई देगा|
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नितिकेश है, मै सरकारी नौकरिया, छात्रवृत्ति, योजना और सरकार द्वारा जारी किये गए अपडेट से जुड़ी सटीक और नवीनतम जानकारी bharatyojna.in ब्लॉग के माध्यम से लोगों को प्रदान करते हैं।