JKPAYSYS ऑनलाइन पोर्टल को जम्मू कश्मीर में सरकार द्वारा इस पोर्टल का आरंभ किया गया है. JK PAYSYS इस ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी अपने वेतन सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस पोर्टल की माध्यम से प्राप्त कर सकते है.
JK payslip तथा Salary slip राज्य के सभी कर्मचारी jkpaysys.gov.in इस पोर्टल को लॉगिन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है. वेतन पर्ची को डाउनलोड भी किया जा सकता है. आगे इस लेख में JK Online salary slip सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में उपलब्ध है. इस ऑनलाइन पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश है जम्मू कश्मीर राज्य के कर्मचारियों को वेतन समबन्धित जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना यही इस पोर्टल का मुख्य उद्देश है.
आज के इस लेख में माध्यम से हम आपको JKPAYSlip सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान करने वाले है, जैसे JK pay slip कैसे देखे डाउनलोड करने की प्रक्रिया और इस पोर्टल के लाभ, उद्देश आदि की जानकारी भी इस लेख में आगे उपलब्ध है.
JKPAYSYS क्या है?
JK pay slip पोर्टल का आरंभ जम्मू कश्मीर राज्य सरकार द्वारा राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए किया गया. इस पोर्टल की माध्यम से राज्य के कर्मचारी अपने वेतन सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है, Payment salary slip निकाल सकते है अथवा इसे डाउनलोड भी किया जा सकता है.
राज्य के नागरिक Jammu Kashmir payment system website की माध्यम से अवकाश, भत्ता, वेतन पर्ची और ऋण आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है. JK payslip पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ सिर्फ राज्य के सरकारी कर्मचारी प्राप्त कर सकते है. इस JK Pay Sys Website पर उपलभ्द सुविधाएं का लाभ लेने के लिए आवेदक को लॉगिन करना अनिवार्य होगा. लॉगिन सम्बंधित जानकारी इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है.
jkpay slip संक्षिप्त विवरण
पोर्टल | JKPAYSYS |
राज्य | जम्मू |
विभाग | जम्मू और कश्मीर के वित्त और लेखा विभाग |
उद्देश | राज्य के कर्मचारियों को वेतन सम्बंधित ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना. |
लाभार्थी | राज्य के सरकारी कर्मचारी |
श्रेणी | केंद्र सरकार की योजना |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | jkpaysys.gov.in – Click Here |
PAYSYS ऑनलाइन पोर्टल का मुख्य उद्देश
JK PAYSYS ऑनलाइन पोर्टल पर राज्य के कर्मचारियों के लिए अनेक सुविधाएं ऑनलाइन के माध्यम से उपलब्ध है. यह सभी सुविधाएं वेतन सम्बंधित है. JK PAY SYS ऑनलाइन पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश है, जम्मू और कश्मीर के सरकारी कर्मचारियों को वेतन सम्बंधित सभी सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करना ताकि उन्हें किसी सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी. घर बैठे Jammu & Kashmir Payment System portal की माध्यम से सभी सुविधाएं का लाभ राज्य के सरकारी कर्मचारी प्राप्त कर सकते है.
JKPAYSYS salary slip पोर्टल के लाभ
jkpaysys gov in salary slip ऑनलाइन पोर्टल के लाभ राज्य के नागरिको को किस प्रकार से प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.
- जम्मू और कश्मीर के सभी सरकारी कर्मचारी इस ऑनलाइन पोर्टल का लाभ प्राप्त कर सकते है.
- सरकारी कर्मचारी इस पोर्टल से वेतन पर्ची देख सकते है तथा डाउनलोड भी कर सकते है.
- इसके अलावा अवकाश, भत्ता, वेतन पर्ची और ऋण आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
- अब राज्य के नागरिको को किसी सरकारी कार्यालय तथा बैंक जाने की आवश्यकता नहीं है.
- घर बैठे पोर्टल से सभी कार्य किये जा सकते है.
- इस पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ प्रपात करने के लिए आवेदक के पास लॉगिन डिटेल्स होना जरुरी है.
JKPAYSYS Login
JKPAYSYS login करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है. लॉगिन करने के लिए निचे दिए सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.
- सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको लॉगिन करने का विकल्प होम पेज पर दिखाई देगा.
- लॉगिन करने के लिए यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
- जैसे यूजरनेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार से JK PAYSYS Portal Login किया जा सकता है.
jkpaysys gov in salary slip download कैसे करे?
JK PAYSYS Salary Slip download करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.
- सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Salary Slip” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे एम्प्लोयी कोड, नाम, साल, महीना और कॅप्टचा कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको सभी जानकारी प्राप्त होगी.
- यहासे आप Salary slip को डाउनलोड भी कर सकते है.
- इस प्रकार से JKPAYSYS salary slip download की जा सकती है.
CPISID कैसे पता करे?
CPISEMPID पता करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Know Your CpisId” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ पूछी गयी जानकारी दर्ज करे.
- जैसे जन्म तारीख, पैन नंबर, GPF number / NPS No, और कॅप्टचा कोड दर्ज करके शो बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपको अपना CPISID का पता चल जायेगा.
- इस प्रकार से पोर्टल से CPISID पता कर सकते है.
forgot password
पासवर्ड भूल जाने पर रिसेट कैसे करे इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको लॉगिन बॉक्स के निचे “Forgot password” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ पूछी गयी जानकारी दर्ज करे.
- जैसे यूजरनेम, मोबाइल नंबर और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
- इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे आपको यहाँ दर्ज करना होगा.
- OTP दर्ज करने के बाद अगले पेज पर नया पासवर्ड सेट करने का विकल्प मिलेगा.
- इस प्रकार से आप पासवर्ड भूल जाने पर नया पासवर्ड सेट कर सकते है.
PAYSYS PAO Login
PAO Login करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Request form for Paysys Login (By PAO)” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक PDF file खुलेगी जिसमे दिए गए फॉर्म को डाउनलोड करना होगा.
(अथवा निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके भी फॉर्म को डाउनलोड किया जा सकता है)
- इस फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद प्रिंट निकाले और इसमें पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करे.
- इसके बाद इसे सम्बंधित कार्यालय में जमा करवाए.
- अब इसमें आप के द्वारा दी गयी सभी जानकरी की जांच के पश्चात आप का उपयोगकर्ता लॉगिन बनाया जाएगा.
- इस प्रकार से PAO Login ID बनाया जा सकता है.
PAYSYS DDO Login
DDO Login करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Request form for Paysys Login (By DDO)” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक PDF file खुलेगी जिसमे दिए गए फॉर्म को डाउनलोड करना होगा.
(अथवा निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके भी फॉर्म को डाउनलोड किया जा सकता है)
- इस फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद प्रिंट निकाले और इसमें पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करे.
- इसके बाद इसे सम्बंधित कार्यालय में जमा करवाए.
- अब इसमें आप के द्वारा दी गयी सभी जानकरी की जांच के पश्चात आप का उपयोगकर्ता लॉगिन बनाया जाएगा.
- इस प्रकार से JKPAYSYS DDO Login ID बनाया जा सकता है.
JKPAYSYS Helpline Number / Contact Number
JKPAYSYS ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार द्वारा इस पोर्टल पर हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए है. इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके आप अपने समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है. निचे दिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क 9 AM से 5 AM तक सोमवार से शनिवार तक कर सकते है. ईमेल द्वारा भी समपर्क किया जा सकता है, ईमेल आयडी निचे निम्मलिखित है.
Help Desk no. : 0191-2520582, 2571800, 2571900
Note: (Mon-Sat 9:30 AM to 5:30 PM)
Email : [email protected]
योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |
YouTube | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here |
JK pay slip (निष्कर्ष)
PAYSYS salary slip ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है. jkpay slip के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया और jkpaysys gov in salary slip की अन्य जानकरी आदि की जानकरी उपलब्ध है. यदि नागरिकों को इस पोर्टल सम्बंधित कुछ समस्या आती है तो नागरिक पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.
FAQ
जम्मू और कश्मीर राज्य सरकार द्वारा राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए आरंभ किया गया पोर्टल है, इस पोर्टल की माध्यम से कर्मचारी अपने वेतन सम्बंधित सुविधाएं ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है. वेतन पर्ची (Salary Slip) इस ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से डाउनलोड कर सकते है.
JKPAYSYS का फुल फॉर्म होता है, Jammu & Kashmir Payment System
इस पोर्टल का मुख्य उद्देश है राज्य के सरकारी कर्मचारियों को वेतन पर्ची, अवकाश, भत्ता, वेतन पर्ची और ऋण आदि सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना ताकि कर्मचारियों के समय में बचत हो सके और कही जाने की आवश्यकता नहीं होगी यही इस पोर्टल का मुख्य उद्देश है.
PAYSYS Salary Slip download करने के लिए आवेदक को जम्मू कश्मीर के JKPaysys के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, वहां जाकर आप आसानी से अपनी पेस्लिप निकाल सकते हैं.