Indira Gandhi Smartphone Yojana Rajasthan 2025 | IGSY

Indira Gandhi Smartphone Yojana Rajasthan 2025 के तहत राजस्थान सरकार ने इस योजना के माध्यम से महिलाओं और लड़कियों के लिए मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना राजस्थान का शुभारम्भ किया है| योजना के तहत सभी महिलाओं की अपना खुद का फ़ोन प्राप्त होगा| राजस्थान सरकार चाहती है की पुरुषो की तरह महिला भी सभी क्षेत्र में पुरुषो के कंधे से कन्धा मिला सके और इस आधुनिक युग में आगे बढ़ सके|

जैसे की समाज में महिलायो के लीये कई सारी पाबंदिया लगाई गई है| इस पाबंदियों की वजह से अभी भी कुछ महिला ऐसी भी है की उनको अपना जीवन पुरुषो के बल पर जीना पड़ता है| इस लिए राजस्थान के सरकार का यह कहना है की Indira Gandhi Smartphone Yojana Rajasthan के माध्यम से सभी महिलाओं को स्मार्टफोन मिले और वह अपने लिए कुछ कर सके अपने जीवन में आगे बढ़ सके|

राजस्थान आरटीई आय प्रमाण पत्र

Table of Contents

Indira Gandhi Smartphone Yojana Rajasthan 2025

राजस्‍थान सरकार के द्वारा Mukhyamantri Indira Gandhi free smartphone yojana Rajasthan 2025  के माध्‍यम से राज्‍य के 1 करोड़ 35 लाख महिलाएं और लड़कियों को फ्री में सरकार द्वारा मोबाइल मिलेगा। मोबाइल के साथ ही साथ आपको फ्री में इंटनेट भी सरकार के द्वारा मिलेगा। इस Rajasthan free smartphone yojana  का लाभ लेने के लिए सभी लाभार्थीयो को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2023 में शुरू की गई थी और अब 2025 तक इस योजना का दूसरा चरण चल रहा है। इस योजना के माध्यम से राज्य की पात्र महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन के साथ 3 साल तक मुफ्त इंटरनेट डेटा भी दिया जाता है। Rajasthan Indira Gandhi Smartphone Yojana का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को ऑनलाइन शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, बैंकिंग और सरकारी योजनाओं की जानकारी से जोड़ना है।

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना मुख्य बिंदु 

योजना का नामइंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना
राज्यराजस्थान
श्रेणीराज्य सरकार की योजना
किसके द्वारा शुरू की गईराजस्‍थान सरकार के द्वारा
लाभार्थी      राजस्थान की महिला और लड़िकिया
उद्देश्यमहिलाओं को स्मार्टफोन प्रदान करना
लाभार्थी की संख्‍या 1 करोड़ 35 लाख से भी अधिक
अधिकारी वेबसाइटdepartment.rajasthan.gov.in
हेल्पलाइन नंबर181

Birth Certificate Form PDF Rajasthan

Rajasthan Indira gandhi smartphone yojana के लाभ

राजस्थान इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत राज्य के महिलाओं और छात्राओं को लाभ प्रदान किया जाऐगा।

  • राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत राज्य के 1 करोड़ 30 लाख महिलाओं और बेटियों, छात्राओं को फ्री में स्मार्टफोन दिया जायेगा|
  • राजस्थान फ्री मोबाइल योजना के माध्यम से 40 लाख लाभार्थी को 3 साल तक नि:शुल्क इंट्रेनेट की सेवा दिया जाऐगा।
  • राजस्थान सरकार द्वार 6 हजार 800 रूपए मोबाइल खरीदने के लिए कंपनियों को दिए जाने वाले हैं|
  • इस योजना का सबसे बढ़ा लाभ छात्राओं को मिलने वाला है जिससे छात्र डिजिटल ज्ञान प्राप्त करने में सक्षम बन सकेंगी।
  • सबसे पहले प्रथामिकता इन लोगो की दी जाएगी जो की लाभार्थी विधवा और सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते है|
  • जो कोई भी महिला मनरेगा में काम करती हो वह भी इस योजना का लाभ ले सकती है|
  • rajasthan free mobile yojana का सबसे ज्यादा फायदा  छात्राओं को है| क्योंकि 10 वी और 12 वी के विद्यार्थियों को ऑनलाइन के माध्यम से पढाई में सहायता प्राप्त होगी|
  • इस सरकारी योजना के तहत साथ ही साथ  675 रूपए 9 महीने फ्री डाटा रिचार्ज का लाभ भी सरकार द्वारा दिया जायेगा|
Rajasthan Indira Gandhi Smartphone Yojana

Indira Gandhi Smartphone Yojana (IGSY) के मुख्य उद्देश्य

Mukhyamantri Indira Gandhi Smartphone yojana Rajasthan का मुख्य उद्देश्य है की इस नए युग में महिला, बहनो, और बेटियों को नए डिजिटल रूप से जोड़ने के लिए और छात्राओं को ऑनलाइन कुछ सहायता प्राप्त हो ताकि उनकी पढाई में सहायता हो सके और महिला किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहनी चाहिए इस लिए राज्य सरकार ने इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना की शुरवात की है|

सभी महिलाओं  के पास मोबाइल रहेंगे तो वह सरकार की सभी योजना की जानकारी ले पाएगें और अपनें जानकारी को बढ़ा सकेंगें, और फ्री स्‍मार्टफोन के माध्‍यम से सभी छात्राऍं आत्‍मनिर्भर बन पाऐंगें।

राजस्थान सरकार ने 1 करोड़ 35 लाख महिलओं, को फ्री मोबाइल देने का उद्देश्‍य रखा है, इस लिए इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है की महिला इस योजना का लाभ ले और डिजिटल दुनिया में आगे बढे|

Mukhyamantri Work From Home Yojana 2025

राजस्थान इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना प्रात्रता मापदंड

योजना का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा जारी की गयी पात्रता की जानकारी निम्मलिखित है|

  • Indira gandhi free smartphone yojna का लाभ लेने के लिए राजस्थान का निवासी होना अनिवार्य है|
  • इस योजना का लाभ सिर्फ राजस्‍थान के महिलाओं और राज्‍य के बेटियों को ही राज्‍य सरकार के द्वारा दिया जाऐगा।
  • यदि महिला विधवा हो और उसे पेंशन मिलता हो और जो एकल महिला हैं उसे भी इस योजना का लाभ मिलेगा|
  • महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में जो भी परिवार की महिला 100 दिन तक काम को पूरा कर ली हैं वे महिला भी इस स्मार्टफोन योजना का लाभ ले सकती हैं।
  • इस योजना का लाभ 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को उच्‍च शिक्षा आसानी से प्राप्‍त करने के लिए दिया जाऐगा|

Indira Gandhi Smartphone Yojana Rajasthan आवेदन के लिए दस्तावेज

Rajasthan Indira gandhi free smartphone yojana Online Apply 2025 के तहत आवेदन के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज की सूचि निम्मलिखित है|

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पीओपी नंबर
  • एस.एस.औ आईडी
  • छात्रों का एनरोलमेंट नंबर और आईडी कार्ड
  • विधवा/एकल महिला को अपना मृत्यु लाभ निधि कार्ड

Indira gandhi free smartphone yojana 2025 registration Process 

Rajasthan CM Indira gandhi free smartphone yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन अभी उपलब्ध नहीं केवल ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ही Indira gandhi smartphone yojana registration के तहत आवेदन को स्वीकार किए जायेंगा| इस योजना के लिए कोई ऑनलाइन आवेदन नहीं करना होता। सरकार लाभार्थियों की सूची खुद तैयार करती है और ग्राम पंचायत या वार्ड स्तर पर कैम्प लगाकर स्मार्टफोन वितरित किए जाते हैं।

मोबाइल वितरण की प्रक्रिया

  • लाभार्थियों को SMS या कॉल द्वारा सूचना दी जाती है।
  • नजदीकी पंचायत या स्कूल में मोबाइल वितरण कैम्प लगता है।
  • वहाँ आधार और जनाधार से वेरिफिकेशन के बाद मोबाइल और सिम दी जाती है।

IGSY योजना से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

  • योजना का पहला चरण: 10 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए।
  • दूसरा चरण (2025): लगभग 1.35 करोड़ महिलाओं को लाभ मिल रहा है।
  • मोबाइल कंपनियाँ: Samsung, Lava, Jio आदि
  • सिम कार्ड: BSNL, Jio या Airtel (स्थान के अनुसार)

Jan Aadhar Card Download 2025

निष्कर्ष

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना राजस्थान सरकार की एक अच्छी पहल है जो महिलाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बना रही है। यह योजना ना सिर्फ मोबाइल फोन देती है, बल्कि महिलाओं को आधुनिक भारत की मुख्यधारा से भी जोड़ती है।

Indira gandhi smartphone yojana Rajasthan के सम्बंधित हमने संपूर्ण जानकारी इस लेख में प्रदान की है| योजना का लाभ किसे मिलेगा, योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज, योजना का मुख्य उद्देश्य और आवेदन पात्रता आदि से सम्बंधित है, यदि आपको कोई भी समस्या आती है तो आप मोबाइल नंबर : 181 हेल्पलाइन नंबर, 0141-2927393, 0141-2927398, 0141-2827399 Email: [email protected]  संपर्क कर सकते है|

योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

FAQ

किस राज्य में इंदिरा गाँधी  स्मार्टफोन  योजना शुरू की गई  है?

राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना की शुरवात की गई है|

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना में क्या पैसे कैश में दिए जाते हैं?

फ्री स्मार्टफोन योजना के पैसे आपको  e-wallet app में DBT के माध्यम से ट्रांसफर किए जाते हैं।  फ्री मोबाइल योजना के तहत 6800 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं आप अपने पसंद की कंपनी का फोन, सिम और इंटरनेट डाटा प्लान चुन सकते हो|

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है|  

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना के लिए आप इस 181 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

कितने साल के लिए इंटरनेट फ्री मिलेगा?

इस योजना के तहत आपको 3 वर्ष का डाटा प्राप्त होगा प्रतिवर्ष आपको आपके DBT के माध्यम से आपके e-wallet app में पैसे भेज दिए जाएंगे।

क्या मुझे खुद से आवेदन करना है?

नहीं, सरकार लाभार्थियों की सूची खुद तैयार करती है।

मोबाइल ब्रांड कौन सा मिलेगा?

ब्रांड की पुष्टि क्षेत्र अनुसार होती है – Samsung, Lava या Jio।

इंटरनेट कितने साल तक फ्री मिलेगा?

सरकार 3 साल तक फ्री इंटरनेट की सुविधा देती है।

Leave a Comment