Har Ghar Bijli Yojana 2024, Ghar Ghar Bijli Bihar | हर घर बिजली योजना

  • Post category:Bihar Yojana
  • Reading time:20 mins read
You are currently viewing Har Ghar Bijli Yojana 2024, Ghar Ghar Bijli Bihar | हर घर बिजली योजना
Har ghar bijli

Har Ghar Bijli Yojana सम्बंधित अधिक जानकारी आगे इस लेख में आगे उपलब्ध है जैसे, Har Ghar Bijli Status, App और Har Ghar Bijli Bill Check करने की प्रक्रिया आदि सम्बंधित जानकारी आगे हिंदी में उपलब्ध है.

Har Ghar Bijli yojana

Har ghar bijli yojana का आरंभ बिहार राज्य सरकार द्वारा किया गया था. Ghar ghar bijli yojana के तहत राज्य के हर घर में बिजली की उपलब्धि की जाएगी. आने वाले समय में इस योजना के तहत बिहार राज्य के सभी घर में बिजली उपलब्ध करने का लक्ष सुनिश्चित किया गया है. हर घर बिजली योजना बिहार के तहत राज्य के 50 लाख से अधिक घरो तक बिजली उपलब्ध की जाएगी.

बिहार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में 50% गरीबी रेखा से ऊपर ऐसे परिवार हैं जिनके पास घर में बिजली कनेक्शन उपलब्ध नहीं है. इन सभी परिवारों को बिहार राज्य सरकार द्वारा Harghar bijli yojana Bihar 2024 के तहत मुफ्त में बिजली प्रदान की जाएगी. इसके अलावा इस योजना के माध्यम से शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों को भी लाभ प्रदान किया जायेगा.

आज के इस लेख में Bihar Har Ghar Bijli Yojana 2024 के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में इस लेख में उपलब्ध है. New bijli connection status Bihar की जानकारी, हर घर बिजली का उद्देश्य, लाभ और आवेदन की प्रक्रिया जैसे सभी जानकारी आगे इस लेख में प्रदान की है.


ghar ghar bijli

बिहार हर घर बिजली योजना को ऑनलाइन hargharbijli bsphcl co in पोर्टल पर उपलब्ध किया है. इसी पोर्टल की माध्यम से नागरिक आवेदन कर सकते है तथा har ghar bijli yojana status की जाँच भी कर सकते है. इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी BSPHCL E-Corner online portal पर उपलब्ध है. इस योजना के तहत प्रदेश के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के परिवार लाभ ले सकते है.

इस योजना के लिए वही नागरिक पात्र माने जायेंगे जो दिन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत नहीं आते. प्रदेश के सभी घरो में बिजली की उपलब्धि हो यही राज्य सरकार की पहल है. Ghar ghar bijali योजना के अंतर्गत इस समस्या को सुधारा जायेगा. इस योजना का लाभ तथा अन्य सुविधाएं की जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है.


🔶 EPOS Bihar


Harghar Bijli Yojana Bihar (Highlights)

योजना हर घर बिजली योजना
राज्य बिहार
उद्देश सभी परिवारों के लिए बिजली उपलब्ध करना
लाभार्थी राज्य के नागरिक
श्रेणी बिहार सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट hargharbijli.bsphcl.co.in – Click Here

Har Ghar Bijali योजना का मुख्य उद्देश

Bihar har ghar bijli yojana का मुख्य उद्देश है राज्य के सभी परिवारों को बिजली उपलब्ध करके देना. शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के परिवार जिनके घर बिजली उपलभ्द नहीं है ऐसे परिवारों को मुफ्त बिजली प्रदान करना इस योजना का मुख्य उद्देश है. इस योजना के लिए वही नागरिक पात्र माने जायेंगे जो दिन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत नहीं आते. bsphcl e corner पोर्टल पर हर घर बिजली बिहार का आयोजन किया है. इस योजना के लिए नागरिक ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है.

Harghar Bijli योजना में कुछ नए और महत्वपूर्ण परिवर्तन शामिल किए गए हैं. Ghar Ghar Bijli योजना के अंतरगत राज्य सरकारों को गरीबी रेखा से निचे के लोगों को घर तक बिजली की सुविधा प्रदान करने के लिए निर्धारित लक्ष्य को जल्दी से जल्दी पूरा करना है.

Har Ghar Bijli yojana के माध्यम से, सरकार गरीबी रेखा से निचे के लोगों को बिजली प्रदान करने के लिए कई तरह के उपायों का उपयोग करती है जैसे कि सौर ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत इत्यादि. इसके अलावा, इस योजना के अंतरगट, सरकार गरीबी रेखा से निचे के लोगों को बिजली की सुविधा प्रदान करने के लिए नए और आसन तारिकों का भी प्रयोग करती है.


हर घर बिजली योजना के लाभ

बिहार राज्य के परिवारों को हर घर बिजली योजना का लाभ किस प्रकार से प्राप्त हो सकता है इससे सम्बंधित जानकारी उपलब्ध है.

  • इस योजना का आयोजन ऑनलाइन पोर्टल पर किया है.
  • नागरिक Bihar new bujli connection के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
  • इस योजना के तहत राज्य के सभी घरो में बिजली की उपलब्धि होगी.
  • बिजली से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं को भी हल इस योजना के माध्यम से किया जाएगा.
  • राज्य के लगभग 50 लाख घरों तक harghar bijli इस योजना के माध्यम से बिजली पहुंचाई जाएगी.
  • यह योजना बिहार सरकार द्वारा आरंभ की गई सात निश्चय नीति का एक हिस्सा है.
  • 50 % से अधिक गरीबी रेखा से ऊपर ऐसे परिवार है जिनके घर बिजली उपलब्ध नहीं है.
  • ऐसे सभी परिवारों को इस योजना के तहत बिजली मुफ्त प्रदान की जाएगी.
  • ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के परिवारों को भी लाभ प्रदान किया जायेगा.
  • Har ghar bijali योजना के तहत लाभार्थियों को किसी प्रकार की भुगतान शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन बिजली खपत के बिल का भुगतान लाभार्थियों को खुद करना होगा.

gharghar bijli योजना के लिए पात्रता

इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए परिवार की क्या पात्रता होनी चाहिए इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.

  • आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक का खुद का घर होना चाहिए.
  • लाभार्थी आवेदक हितग्राही दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत कवर्ड नहीं होना चाहिए.
  • लाभार्थी आवेदक के पास पहले से बिजली कनेक्शन नहीं होना चाहिए.
  • सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए.

Harghar Bijali योजना शुल्क भुगतान

बिहार घर घर बिजली योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन प्रदान किया जायेगा परंतुबिजली की खपत का भुगतान लाभार्थियों को देना होगा. यदि कोई लाभार्थी इस योजना के तहत बिजली कनेक्शन प्राप्त नहीं करना चाहते तो उस व्यक्ति को विद्युत कनेक्शन ना प्राप्त करने का कारण सहित लिखित में देना होगा. hargharbijli योजना में गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को शामिल नहीं किया जायेगा क्युकी उनको दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत बिजली कनेक्शन प्रदान किए जा रहे है.


🔶 Agriculture Department Bihar


Har Ghar Bijli Yojana आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

Har Ghar Bijli Yojana इस योजना के तहत लाभार्थियों को आवेदन के लिए कोनसे दस्तावेज की आवश्यकता होगी इसकी सूचि निम्मलिखित है.

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • राशन कार्ड

Har Ghar Bijli Yojana Bihar के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

Har Ghar Bijli Yojana के लिए आवेदन की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • bsphcl e corner website का होमपेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Consumer suvidha activities” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया अपगे खुलेगा, यहाँ आपको “नए विधुत सम्बन्ध हेतु आवेदन करें” विकल्प को चुनना होगा.
new bijli connection status bihar
  • अब आपको 2 विकल्प और मिलेंगे जो निचे निम्मलिखित है.
  1. साउथ बिहार पावर डि क लि के लिए आवेदन
  2. नॉर्थ बिहार पावर डिo कंo लिo के लिए आवेदन
  • अपने अनुसार किसी एक विकल्प को चुने.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके अपने डिस्ट्रिक्ट का चयन करके Generate OTP बटन पर क्लिक करना होगा.
Har ghar bijli yojana registration
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामने हर घर बिजली योजना आवेदन फॉर्म खुलेगा.
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करे.
  • आखरी चरण में फॉर्म सबमिट करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से बिहार घर घर बिजली योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है.

Har Ghar Bijli Status ऑनलाइन जानने की प्रक्रिया

nbpdcl new connection status check करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • bsphcl website home page खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Consumer suvidha activities” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया अपगे खुलेगा, यहाँ आपको “अपने नए विद्युत संबंधित आवेदन की स्थिति जाने” विकल्प को चुनना होगा.
  • अगले पेज पर आपको request no को दर्ज करना होगा.
  • नंबर दर्ज करने के बाद View status बटन पर क्लिक करे.
har ghar bijli yojana status
  • इसके बाद आवेदन की स्तिथि खुलकर दिखाई देगी.
  • इस प्रकार से bijli connection status देख सकते है.

नए विधुत सम्बंधित आवेदन में बदलाव करे / अपना आवेदन पूरा करें

नए विधुत सम्बंधित आवेदन में बदलाव करे / अपना आवेदन पूरा करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • आधिकारिक वेबसाइट का होमपेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Consumer suvidha activities” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया अपगे खुलेगा, यहाँ आपको “नए विधुत सम्बंधित आवेदन में बदलाव करे / अपना आवेदन पूरा करें” विकल्प को चुनना होगा.
  • अगले पेज पर आपको request no को दर्ज करना होगा.
  • नंबर दर्ज करने के बाद Get OTP बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करे और सबमिट करे.
  • अगले पेज पर पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • इस प्रकार से नए विधुत सम्बंधित आवेदन में बदलाव करे / अपना आवेदन पूरा कर सकते है.

लोड वृद्धि/कमी के लिए आवेदन की प्रक्रिया

Har Ghar Bijli Yojana लोड वृद्धि/कमी के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • आधिकारिक वेबसाइट का होमपेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Consumer suvidha activities” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया अपगे खुलेगा, यहाँ आपको “लोड वृद्धि/कमी के लिए आवेदन” विकल्प को चुनना होगा.
  • अगले पेज पर आपको लोड सेवा प्रकार को चुनना होगा.
  • इसके बाद CA नंबर दर्ज करना होगा.
  • नंबर दर्ज करने के बाद get load details बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करे.
  • जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से लोड वृद्धि/कमी के लिए आवेदन किया जा सकता है.

🔶 DBT Bihar


har ghar bijli bihar nic login करने की प्रक्रिया

Har ghar bijli portal login करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले Har Ghar Bijli Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Har Ghar Bijli” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन करने के लिए जानकारी दर्ज करनी होगी.
har ghar bijli bihar nic login
  • यूजर आयडी, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
  • सभी जानकरी दर्ज करने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से har ghar bijli bihar nic login portal Bihar किया जा सकता है.

Har Ghar Bijli App

आधिकारिक वेबसाइट पर आपको बिजली योजना सम्बंधित अनेक अप्प उपलब्ध किये गए है. इन सभी अप्प में से आप अपने अनुसार किसी भी अप्प को आसानी से डाउनलोड कर सकते है.


Harghar Bijli पोर्टल से Service charter देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Service Charter” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको सम्पूर्ण जानकारी दिखाई देगी. जैसे कोनसे कार्य के लिए कितने दिन लगते है आदि.
Service charter
  • इस प्रकार से सर्विस चार्टर देख सकते है.

गो ग्रीन(इ बिल) के लिए आवेदन

गो ग्रीन(इ बिल) के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • आधिकारिक वेबसाइट का होमपेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Consumer suvidha activities” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया अपगे खुलेगा, यहाँ आपको “गो ग्रीन(इ बिल) के लिए आवेदन” विकल्प को चुनना होगा.
  • अगले पेज पर आपको CA नंबर दर्ज करना होगा और गेट कंस्यूमर डिटेल बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद एक आवेदन फॉर्म खुलेगा.
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करे.
  • आखरी चरण में फॉर्म को सबमिट करे.
  • इस प्रकार से गो ग्रीन(इ बिल) के लिए आवेदन किया जा सकता है.

🔶 SSPMIS


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YoutubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

Har ghar bijli Yojana(निष्कर्ष)

Ghar Ghar Bijli योजना के इस लेख में हमने इससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान की है. हर घर बिजली के लाभ, उद्देश्य, आवेदन की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और har ghar bijli status देखने की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित यदि आपको कोई समस्या आती है तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

Har ghar bijli क्या है?

बिहार राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी परिवारों को घर में बिजली प्रदान करने के लिए हर घर बिजली योजना का आयोजन किया गया है. इस योजना के तहत जिनके घर बिजली की उपलब्धि नहीं है ऐसे परिवारों को बिजली प्रदान की जाएगी.

हर घर बिजली योजना बिहार का लाभ कोण ले सकता है?

इस योजना के लिए वही नागरिक पात्र माने जायेंगे जो दिन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत नहीं आते.

घर घर बिजली योजना के तहत क्या मुफ्त में बिजली मिलेगी?

बिहार घर घर बिजली योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन प्रदान किया जायेगा परंतुबिजली की खपत का भुगतान लाभार्थियों को देना होगा.

क्या इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र के परिवार लाभ ले सकते है?

हाँ, इस योजना के तहत शहरी तथा ग्रामीण दोनों क्षेत्र के नागरिक लाभ ले सकते है.


This Post Has 5 Comments

  1. Rohit Kumaर

    मैं आपके द्वारा दी जानकारी हमेशा पढ़ता हूं आप बहुत अच्छी जानकारी देते है धन्यवाद!

  2. Ruchi

    very good information sir

  3. Website

    The Bihar Har Ghar Bijli campaign launched by the Indian government to provide access to electricity to every household, especially in rural areas. The goal is to improve the quality of life and promote economic growth by providing reliable and affordable electricity.

  4. ESports News

    मैं हमेशा आपके द्वारा दी जाने वाली जानकारी को पढ़ता हूँ, आप बहुत अच्छी जानकारी देते हैं, धन्यवाद!

  5. Raju

    bahut achhi jankari di hai apne thanks

Leave a Reply