Esewa Punjab
eSewa Punjab को पंजाब राज्य सरकार द्वारा निर्माण किया गया है. e Sewa Punjab Portal की माध्यम से राज्य के सभी नागरिक सेवा केंद्र पोर्टल पर उपलब्ध सभी ऑनलाइन सुविधाएं का लाभ ले सकते है.
सेवा केंद्र पर भीड़ होने के कारन और लम्बी लाइन होने के कारन नागरिकों के समय की बर्बादी होती है इसलिए अपॉइंटमेंट बुकिंग की सुविधा सरकार द्वारा शुरू की गयी है. e Sewa kendra appointment booking आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते है.
इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है राज्य के नागरिकों को सभी सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करना. सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाएं और योजनाए को ऑनलाइन उपलब्ध किया गया है.
e Sewa Punjab की मदत से राज्य के नागरिक इन सभी सुविधाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. अब नागरिकों को किसी योजना का लाभ लेने के लिए किसी सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको eSewa Portal Punjab से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. eseva Punjab के लाभ, उद्देश, पात्रता, Punjab sewa kendra online appointment,
e seva status देखने की प्रक्रिया आदि की जानकारी उपलब्ध है.
Esewa Punjab क्या है?
ई सेवा पंजाब राज्य सरकार द्वारा निर्माण किया गया ऑनलाइन पोर्टल है. इस पोर्टल की माध्यम से राज्य के नागरिकों को अनेक सुविधाएं प्रदान की जाती है. Punjab e Sewa kendra appointment booking करना, esewa Punjab gov in track status करने की सुविधा, Certificate verification आदि जैसे काम इस पोर्टल से किये जा सकते है.
इस पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ राज्य के सभी नागरिक ले सकते है. esewa punjab gov in पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं की जानकारी और आवेदन की प्रक्रिया इस लेख में आगे उपलब्ध है. अगर आप भी पंजाब के नागरिक है और इन सुविधाएं की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.
E Sewa Punjab (Highlights)
पोर्टल का नाम | ई-सेवा पंजाब |
राज्य | पंजाब |
श्रेणी | राज्य सरकार की योजना |
उद्देश | नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना. |
लाभार्थी | पंजाब राज्य के नागरिक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | esewa.punjab.gov.in – Click Here |
esewa punjab gov in का मुख्य उद्देश
Sewa Kendra Punjab को ऑनलाइन उपलब्ध करने के कारन राज्य के सभी नागरिकों को फायदा होगा. पंजाब ई सेवा केंद्र द्वारा जारी किये गए सभी दस्तवेज के लिए नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
इस पोर्टल का मुख्य उद्देश यही है राज्य के नागरिको को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना ताकि उनके समय में बचत हो और जल्द से जल्द काम हो सके. इस पोर्टल सम्बन्धित अधिक जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है.
🔶 Punjab ghar ghar rojgar yojana
Sewa Kendra Punjab के लाभ
पंजाब राज्य के नागरिको को सेवा केंद्र पंजाब का लाभ किस प्रकार से प्रॉपर हो सकता है इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.
- राज्य के सभी नागरिक इस पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ ले सकते है.
- इस पोर्टल पर अनेक सुविधाएं उपलब्ध है.
- सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन पंजाब सेवा केंद्र से कर सकते है.
- इस पोर्टल से esewa Punjab track status किया जा सकता है.
- सेवा केंद्र की अपॉइंटमेंट बुक की जा सकती है.
- ऑनलाइन पोर्टल होने के कारन नागरिकों के समय में बचत होगी.
- अब राज्य के नागरिकों को सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
- घर बैठे सभी कार्य किये जा सकते है.
eSewa Punjab portal login
e sewa Punjab login करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- eSewa Punjab website home पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Citizen Login” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन करने के लिए डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
- यूजर नेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
इस प्रकार से esewa punjab gov in login कर सकते है.
esewa punjab gov in track status
https esewa punjab gov in track status की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, https //esewa.punjab.gov.in/track status इस लिंक की माध्यम से भी जा सकते है.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Track Status” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको एप्लीकेशन आयडी दर्ज करनी होगी.
- आयडी दर्ज करने के बाद I am not Robot पर क्लिक करे.
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार से esewa.punjab.gov.in/track status कर सकते है.
e seva kendra appointment online book करने की प्रक्रिया
Punjab sewa kendra online appointment बुक करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- Punjab sewa kendra website home पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Sewa Kendra Appointment Booking” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद स्लॉट बुकिंग का पेज आपके सामने खुलेगा.
- यहाँ आपको नाम, मोबाइल नंबर, डिस्ट्रिक्ट, स्लॉट बुकिंक तिथि को दर्ज करना होगा.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे आपको सेवा केंद्र का चयन करना होगा.
- इसके बाद स्लॉट का टाइम सेलेक्ट करना होगा.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद कॅप्टचा कोड दर्ज करके book now बटन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार से e seva Kendra Punjab slot book कर सकते है.
Punjab E-Sewa, official login करने की प्रक्रिया
आधिकारिक वेबसाइट से ऑफिसियल लॉगिन करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Official Login” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको यूजर नेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करके sign in बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार से ऑफिसियल लॉगिन किया जा सकता है.
Punjab seva kendra find कैसे करे?
Punjab district wise eseva kendra find करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आपको connect.punjab.gov.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Sewa Kendra” विकल्प को चुनना होगा.
- इसके बाद “Find Sewa Kendra” विकल्प का चयन करे.
- अब यहाँ आपको अपने डिस्ट्रिक्ट और सेवा केंद्र का चयन करना होगा.
- इससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी निचे उपलब्ध होगी.
- इस प्रकार से ई सेवा केंद्र की खोज ऑनलाइन की जा सकती है.
E Seva Punjab Helpline Number
इस योजना को पंजाब राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया. इस पोर्टल सम्बंधित यदि किसीको कुछ समस्या आती है तो राज्य सरकार द्वारा कांटेक्ट नंबर जारी किया है. निचे दिए गए हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है.
Customer Number: 1100
Email ID: [email protected]
Address: Plot No. D-241, Industrial Area, Phase-8B, Sector-74, Mohali-160071
योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |
Youtube | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here |
e Sewa Punjab(निष्कर्ष)
esewa ऑनलाइन पोर्टल के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में प्रदान की गयी है. esewa punjab gov in पोर्टल के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, https //esewa.punjab.gov.in/track status करने की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी विस्तार में उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित नागरिकों को कुछ परेशानी आती है तो पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.
FAQ
पंजाब राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करने के लिए eseva kendra को जारी किया गया. इस पोर्टल पर अनेक सुविधाएं उपलब्ध है.
ई सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट है esewa.punjab.gov.in
नहीं, केवल पंजाब राज्य के नागरिक ही इस पोर्टल का लाभ ले सकते है.
Customer Number : 1100