Eparivar 2025 परिवार रजिस्टर नकल हिमाचल प्रदेश | E Parivar HP

हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों की ऑनलाइन सुविधाएं के लिए epanchayat.hp.gov.in इस पोर्टल को जारी किया है, इसे Eparivar पोर्टल भी कहा जाता है| E-Parivar पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं और पोर्टल के लाभ आदि की सम्पूर्ण जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है|

Eparivar 2025

देश के नागरिकों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा समय समय पर नयी योजनाए का आरंभ किया जाता है| इन सभी योजनाओं का लाभ देश के नागरिक प्राप्त कर सकते है| हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन परिवार रजिस्टर पोर्टल का आरंभ किया गया है. E Parivar HP पोर्टल की माध्यम से राज्य के नागरिक Parivar Register Nakal के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|

हिमाचल प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल के लाभ, उद्देश्य, आवेदन की प्रक्रिया और अन्य सम्बंधित सभी जानकारी इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले है, Parivar Khoje सम्बंधित जानकारी भी उपलब्ध है| Epariwar सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े|

🔶Himkosh

Epariwar क्या है?

हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार द्वारा epanchayat hp gov in इस पोर्टल को जारी किया है, इस पोर्टल को E Parivar के नाम से भी जाना जाता है| इस पोर्टल की माध्यम से राज्य के सभी नागरिक HP Parivar Register Nakal के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| यह एक ऐसा दस्तावेज है जिसका उपयोग राज्य के नागरिक कही अन्य जगह पर लाभ लेने के लिए कर सकते है| इस दस्तावेज में परिवार के सभी सदस्यों का विवरण उपलब्ध होता है|

हिमाचल राज्य के नागरिकों के लिए यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है| इस दस्तावेज के आधार पर नागरिक कई अन्य दस्तावेज के लिए आवेदन भी कर सकते है| Parivar Register Nakal Online Apply करने की सुविधा भी Eparivar पोर्टल पर उपलब्ध है|

Eparivar Register संक्षिप्त विवरण

योजना परिवार रजिस्टर नकल हिमाचल प्रदेश
राज्य हिमाचल प्रदेश
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
उद्देश राज्य के परिवार के सदस्यों का विवरण करना
लाभार्थी राज्य के नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट epanchayat.hp.gov.in – Click Here

Eparivar का मुख्य उद्देश

Eparivar हिमाचल राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों की सुविधाएं के लिए Eparivar ऑनलाइन पोर्टल को जारी किया है. राज्य के सभी परिवार का विवरण इस पोर्टल पर उपलब्ध है. नागरिक अपने परिवार के सदस्य को HP Parivar Register Nakal Apply Online करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट की मदत से कर सकते है. हिमाचल राज्य के नागरिकों के लिए यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इस दस्तावेज की मदत से नागरिक कई अन्य सुविधाएं के लाभ भी ले सकते है.

ई-परिवार (E Parivar) एक डिजिटल पहल है, जो हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई है. Eprivar का मुख्य उद्देश्य है हिमाचल प्रदेश के परिवारों को एकीकृत करना है और सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ प्रदान करना.

ईपरिवार पोर्टल पर परिवारों को ऑनलाइन पंजीकृत किया जाता है, जिससे राज्य के परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त होती है. Eparivar माध्यम से परिवारों को सरकारी योजनाओं के लाभों का आसानी से उपयोग करने का मौका मिलता है.

Epariwar पोर्टल पर परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करने, पंजीकरण करने, दस्तावेज़ सत्यापन करने, अद्यतन करने और लाभों की स्थिति की जांच करने की सुविधाये प्रदान की जाती है.

Parivar Register Nakal आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

Eparivar आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्मलिखित दस्तावेज होना जरुरी है.

  • आयु प्रमाण पत्र – Proof of Age (Man and Women)
  • पारिवारिक सालाना आय प्रमाण पत्र – Proof of Annual Family Income of applicant
  • विवाह का प्रमाण पत्र – Proof of the Date of Marriage
  • बीपीएल प्रमाण पत्र – BPL Certificate
  • मूल निवास प्रमाण पत्र – Bonafide Himachali Certificate

हिमाचल प्रदेश परिवार रजिस्टर करने की प्रक्रिया

panchayati raj hp ऑनलाइन पोर्टल से HP Parivar Register Nakal Apply Online करने की प्रक्रिया निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को Parivar Register ki nakal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • Eparivar वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Citizen Login” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करके लॉगिन करना होगा.
  • यदि अपने इससे पहले पंजीकरण नहीं किया है तो पंजीकरण की प्रक्रिया निचे उपलब्ध है.
  • लॉगिन होने के बाद आपको Copy Of Pariwar Register को सर्च करना होगा और उसके आगे दिख रहे आइकॉन पर क्लिक करना होगा.
  • अगला पेज खुलेगा यहाँ आपको New Application पर क्लिक करना होगा.
  • यहाँ आप को Pariwar Search का विकल्प दिखायी देगा जिस पर क्लिक करते ही एक पॉप अप विंडो खुलेगा,
  • इसमें आप परिवार के नाम , परिवार नंबर या आधार नंबर में से किसी भी एक को टाइप करके अपना परिवार रजिस्टर नक़ल ऑनलाइन देख सकते हैं.
  • यदि आप आधार नंबर से ढूंढ़ना चाहते हैं तो आधार नंबर डालें और सर्च बटन पर क्लिक करे.
  • कृपया इस बात का ध्यान दें की जो भी जानकारी आप दर्ज कर रहे हैं, वो सभी जानकारी पंचायती राज विभाग के डेटाबेस में होने के साथ साथ उससे मैच करनी जरुरी है. तभी आप को ऑनलाइन जानकारी दिखाई देगी.
  • यदि आप का परिवार रजिस्टर डाटा डिस्प्ले होता है तो आप को Get Details Into Application विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • आप के परिवार का डेटा एप्लीकेशन के साथ जुड़ जायेगा.
  • इसके बाद आप को स्क्रीन पर दिख रहे एप्लीकेशन फॉर्म में बची हुई सभी जानकारि दर्ज करनी होंगी, साथ ही अपनी एक इमेज भी अपलोड करनी होगी.
  • इसके बाद Save पर क्लिक करें और फिर Submit पर क्लिक कर दें.
  • अप्रूवल मिलने के बाद आप परिवार रजिस्टर की नकल download ऑनलाइन ही कर सकते हैं.
  • इस तरह राज्य के नागरिक HP Parivar Register Nakal Online Apply कर सकते है.

panchayati raj hp, Login करने की प्रक्रिया

panchayat.hp.gov.in portal login करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को Eparivar आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Login” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको लॉगिन करने के लिए लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
Epariwar portal login
  • यूजर नेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड को दर्ज करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से Epanchayat portal को लॉगिन किया जा सकता है.

Epanchayat Eparivar Verification करने की प्रक्रिया

Parivar Register Verification करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • Eparivar वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको निचे सत्यापन (Verification) का विकल्प दिखाई देगा.
  • यहाँ आपको जिला, ब्लॉक और पंचायत दर्ज करना होगा.
epanchayat verification
  • दर्ज करने के बाद Go बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से नागरिक परिवार रजिस्टर की नकल का सत्यापन देख सकते है.

E-Parivar Report देखने की प्रक्रिया

विभाग (परिवार रजिस्टर) की रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखघित है.

  • सबसे पहले e-parivar आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको विभाग (परिवार रजिस्टर) की रिपोर्ट के लिये “क्लिक करे” विकल्प का चयन करने होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको सभी रिपोर्ट की जानकारी दिखाई देगी.
Eparivar Register Report
  • Generate Report विकल्प पर क्लिक करके इसे डाउनलोड भी किया जा सकता है.
  • इस प्रकार से Department e-parivar report देखि जा सकती है.

E-parivar Helpline Number

राज्य नागरिकों के सुविधाएं के लिए राज्य सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर को जारी किया है. यदि नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या आती है तो निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है. ईमेल द्वारा भी संपर्क किया जा सकता है, ईमेल आयडी और हेल्पलाइन नंबर निम्मलिखित है.

HelpdeskSupport: 18001808076
Helpdeske-Mail_id: [email protected]

Parivar Register Nakal HP FAQ

परिवार रजिस्टर क्या है?

परिवार रजिस्टर में परिवार के सभी सदस्यों का विवरण या जानकारी उपलब्ध होती है, यह पंचायत सचिव (ब्लॉक सेक्रेटरी) के कार्यालय में होता है जहाँ से आप इसकी नक़ल आसानी ले सकते हैं.

हिमाचल प्रदेश परिवार रजिस्टर नक़ल ऑनलाइन निकालने के लिए पंजीकरण करनाआवश्यक है?

हाँ, यदि आप परिवार रजिस्टर नक़ल हिमाचल प्रदेश निकालना चाहते हैं तो आप को पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना आवश्यक होगा.

हिमाचल परिवार रजिस्टर नक़ल हेतु कोनसे दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?

हिमाचल परिवार रजिस्टर नकल निकलने के लिए लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, मूल निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड आदि सभी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है.

Panchayati Raj पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

HelpdeskSupport: 18001808076

Leave a Comment