Elabharthi Bihar
Elabharthi Bihar ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध है, E Labharthi Bihar पोर्टल का उद्देश, लाभ, Elabharthi KYC करने की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी विस्तार में आगे इस लेख में प्रदान की है. अगर आप भी बिहार राज्य के नागरिक है और इस पोर्टल की जानकारी हासिल करना चाहते है तो इसे अंत तक जरूर पढ़े.
eLabharthi 2024 बिहार राज्य सरकार द्वारा राज्य के पेंशन योजना के लिए इस पोर्टल का आरंभ किया गया है. इस पोर्टल को राज्य के पेंशन योजना लाभार्थियों के लिए बनाया गया है. e labharthi pension portal पर राज्य में चल रहे सभी पेंशन योजना के भुगतान की स्तिथि राज्य के लाभार्थी नागरिक इस पोर्टल की माध्यम से ऑनलाइन देख सकते है. वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना आदि जैसे अन्य योजना के भुगतान की स्तिथि लाभार्थी देख सकते है.
बिहार राज्य सरकार राज्य के नागरिको को के लिए कही अन्य प्रकार की योजनाए का आरंभ करती है. e labharti इस पोर्टल को खास करके पेंशन योजना के लिए बनाया गया है. वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थी, विधवा पेंशन लाभार्थी, विकलांग पेंशन लाभार्थी, अपने पेंशन की भुगतान स्तिथि (Pension payment status) ऑनलाइन ई लाभार्थी पेंशन बिहार पोर्टल की माध्यम से देख सकते है. इस लेख में आगे हम आपको elbharthi Bihar pension status कैसे देखे? इससे सम्बंधित हिंदी में जानकारी प्रदान करने वाले है.
आज के इस लेख में हम आपको E-labharthi Bihar pension payment portal सम्बंधित हिंदी में जानकारी प्रदान करने वाले है. जैसे elabharthi payment status online कैसे देखे? elabharthi login, elabharthi beneficiary status आदि की सम्पूर्ण जानकारी इस लेखे में आगे उपलब्ध है.
🔶BRBN Bihar किसान, बीज अनुदान योजना की जानकारी हिंदी में
Elabharthi क्या है?
ई लाभार्थी बिहार राज्य सरकार द्वारा निर्मित किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल का लाभ राज्य के पेंशन लाभार्थी प्राप्त कर सकते है. जैसे इस पोर्टल की माध्यम से राज्य के नागरिक अपने पेंशन की भुगतान की स्तिथिऑनलाइन घर बैठे देख सकते है. e-labharthi बिहार इस पोर्टल का मुख्य उद्देश यही है की राज्य के पेंशन लाभार्थी अपने पेंशन भुगतान की स्तिथि (Pension payment status online Bihar) घर बैठे देख सके. इससे नागरिको के समय की भी बचत होगी और किसी बैंक या सरकारी कार्यालय में जाने की जरुरत ना होगी.
elabharthi Bihar क्या है? और इसका उपयोग कैसे करे? इससे सम्बंधित हिंदी में सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में प्रदान की है. यदि किसी समस्या आती है तो समस्या के समाधान के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए है. e-लाभार्थी बिहार पोर्टल को NIC द्वारा निर्मित किया गया है. नागरिको के लिए यूजर मैन्युअल भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है.
केंद्र सरकार और राज्य सरकार देश के वृद्धा, विकलांग, विधवा महिलाओ के लिए कही सारे योजनाए चलायी जाती है. इस योजना के तहत लाभार्थियों को प्रति माह धनराशि प्रदान की जाती है. SSPMIS वृद्ध बिहार पेंशन योजना भी राज्य के वृद्ध नागरिको के लिए आरंभ की गयी है. इन सभी राज्य के पेंशन योजना का भुगतान की स्तिथि elabarthi पोर्टल की माध्यम से की जा सकती है.
E Labharthi ऑनलाइन पोर्टल संक्षिप्त विवरण
पोर्टल | ई-लाभार्थी |
राज्य | बिहार |
आरंभ किया | बिहार सरकार |
उद्देश | पेंशन लाभार्थी को भुगतान स्तिथि ऑनलाइन प्रदान करना. |
लाभार्थि | पेंशन योजना लाभार्थी |
श्रेणी | राज्य सरकार की योजना |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
elabharthi website | elabharthi.bih.nic.in – Click Here |
ई लाभार्थि ऑनलाइन पोर्टल के लाभ / फायदे
elabarti Bihar ऑनलाइन पोर्टल के राज्य के लाभार्थी नागरिकों को किस प्रकार से लाभ प्राप्त हो सकते है इसकी जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.
- e labarthi पोर्टल की माध्यम से राज्य के पेंशन धारक नागरिक अपने भुगतान की स्तिथि मोबाइल या लैपटॉप की माध्यम से घर बैठे देख सकते है.
- इस पोर्टल पर पेंशन से सम्बंधित अनेक सुविधाएं उपलब्ध है.
- Pension payment beneficiary status भी इस पोर्टल की माध्यम से देखा जा सकता है.
- elabharthi mobile app उपलब्ध होने के कारन नागरिकों को भुगतान की स्तिथि देखने में आसानी होती है.
- मोबाइल नंबर और आधार नंबर भी ई लाभार्थी पोर्टल से कर सकते है.
- यह पोर्टल ऑनलाइन होने के कारन नागरिकों के समय में भी बचत होती है और कही जाने की जरुरत नहीं होती घर बैठे सब काम हो सकते है.
- किसी समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध कराये है.
Bihar Elabharthi Payment Status
भारत में पेंशन योजना की शुरुवात इंदिरा गाँधी द्वारा 1995 में की गयी थी. इस योजना के तहत देश के विकलांग, विधवा, वृद्ध नागरिकों को इंदिरा गाँधी पेंशन योजना द्वारा अलग अलग राज्य में गरीब लोगो को आर्थिक मदत के लिए वित्तीय धनराशि प्रदान की जाती है. e labharti online portal की माध्यम से राज्य के लाभार्थी online Bihar pension yojana payment status की जाँच कर सकते है. देश में वृद्धवस्था पेंशन योजना का लाभ करीब ३.5 करोड़ लोग प्राप्त कर रहे है.
Elabharti पोर्टल का मुख्य उद्देश्य.
elabarthi ऑनलाइन पोर्टल पर राज्य के लाभार्थी नागरिकों के लिए पेंशन से सम्बंधित अनेक सुविधाएं उपलब्ध है. बिहार राज्य सरकार का मुख्य उद्देश यह है की राज्य के नागरिकों को पेंशन से सम्बंधित संपूर्ण जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना और भुगतान की स्तिथि जैसे सभी काम ऑनलाइन की माध्यम से प्रदान करना. ताकि नागरिकों को बैंक या सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता ना पड़े और समय की भी बचत होगी. ईलाभार्थी बिहार पोर्टल की मदत से Bihar pension payment report, प्रति माह पेंशन की भुगतान की स्तिथि, बेनेफिशरी स्टेटस जैसे अन्य काम एक ही पोर्टल से किये जा सकते है.
elabharthi bih nic पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं
ई-लाभारती बिहार ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाएं की सूचि निचे हिंदी में उपलब्ध है.
- पीएफएमएस लाभार्थी रिपोर्ट
- प्रवेश की स्थिति योजना वार
- डिजिटल साइन रिपोर्ट
- लाभार्थी की जाँच करें या नहीं
- लाभार्थी सूची जिला ,ब्लॉक ,पंचायत वार
- सत्यापित आधार रिपोर्ट
- आधार जीवन प्रमाण प्रमाणित , अनधिकृत लाभार्थी सूची
- जीवन प्रमाण सूची (फिंगर ,ARIS)
- लंबित जीवन प्रमाण सूची
E Labarthi Bihar portal पर उपलब्ध पेंशन योजना लिस्ट
Bihar elabharthi पोर्टल पर कितने प्रकार की पेंशन योजनाए उपलब्ध है इससे सम्बंधित हिंदी में जानकारी निचे उपलब्ध है.
- बिहार राज्य विकलांगता पेंशन
- इंदिरा गांधी विकलांगता पेंशन
- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन
- लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन
- बिहार राज्य विकलांगता पेंशन
- इंदिरा गांधी विधवा पेंशन
E Labharthi beneficiary payment status online कैसे देखे?
elabharthi status कैसे देखे? इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है. जानने के लिए सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.
- सबसे पहले आवेदक को elabharthi.bih.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा.
- पोर्टल के होम पेज पर पहले 1. e-Labharthi Link 1 (For Block,District,Department Login) इस लिंक पर क्लिक करे.
- e labharthi website home पेज खुलेगा यहाँ आपको “Payment Report” विकल्प पर क्लिक करना होगा इसके बाद निचे “Check beneficiary status” विकल्प का चयन करे.
- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लाभार्थी की भुगतान स्थिति की जांच करने के लिए कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
- सबसे पहले जिले का चयन करे इसके बाद ब्लॉक का चयन करे और Beneficiary ID, Account no, Adhar no इसमें से किसी एक विकल्प का चयन करके उसका नंबर दर्ज करे.
- सभी जानकरी दर्ज करने के बाद Search बटन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार से आप online Bihar pension beneficiary status / Bihar elabarthi pension status online check कर सकते है.
Elabharthi beneficiary status list, check कैसे करे?
Beneficiary list with status Bihar online check कैसे करते है? इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.
- सबसे पहले आवेदक को elabharthi bih nic in वेबसाइट पर जाना होगा.
- पोर्टल के होम पेज पर पहले 1. e-Labharthi Link 1 (For Block,District,Department Login) इस लिंक पर क्लिक करे.
- e labharthi website home पेज खुलेगा यहाँ आपको “Payment Report” विकल्प पर क्लिक करना होगा इसके बाद निचे “Check beneficiary status list” विकल्प का चयन करे.
- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लाभार्थी की भुगतान स्थिति लिस्ट की जांच करने के लिए कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
- सबसे पहले जिले का चयन करे इसके बाद ब्लॉक का चयन करे और पंचायत का चयन करने के बाद योजना का चयन करे.
- सभी जानकरी दर्ज करने के बाद Search बटन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार से आप online Bihar pension beneficiary status list / Bihar elabarthi pension status list online check कर सकते है.
E Labharti Bihar payment History कैसे करे?
Bihar pension payment history कैसे देखते है? इसकी प्रक्रिया निचे हिंदी में उपलब्ध है. सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.
- सबसे पहले आवेदक को elabharthi वेबसाइट पर जाना होगा.
- पोर्टल के होम पेज पर पहले 1. e-Labharthi Link 1 (For Block,District,Department Login) इस लिंक पर क्लिक करे.
- e labharthi website home पेज खुलेगा यहाँ आपको “Payment Report” विकल्प पर क्लिक करना होगा इसके बाद निचे “Check beneficiary payment history” विकल्प का चयन करे.
- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लाभार्थी की भुगतान की जांच करने के लिए कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लाभार्थी की भुगतान स्थिति की जांच करने के लिए कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
- सबसे पहले जिले का चयन करे इसके बाद ब्लॉक का चयन करे और Beneficiary ID, Account no इसमें से किसी एक विकल्प का चयन करके उसका नंबर दर्ज करे.
- सभी जानकरी दर्ज करने के बाद Search बटन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार से आप online Bihar pension history / Bihar elabarthi pension history online check कर सकते है.
Elabharthi Bihar Login
elabharthi Bihar portal login करने की प्रक्रिया निचे हिंदी में उपलब्ध है. सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर 1. e-Labharthi Link 1 (For Block,District,Department Login) इस लिंक का चयन करे.
- अब e labarthi website home पेज खुलेगा यहाँ आपको 3 login के विकल्प दखाई देंगे. यह विकल्प निम्मलिखित है.
- Helpdesk Login
- Headquarter Login
- District/Block Login
- आप जिस विभाग के लिए लॉगिन करना चाहते है उसका चयन करे.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन के लिए जानकारी दर्ज करनी पड़ेगी.
- यूजरनेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करके ई लाभार्थी पोर्टल लॉगिन कर सकते है.
- इस प्रकार से बिहार लाभार्थी पोर्टल लॉगिन किया जा सकता है.
E-labharthi mobile app download कैसे करे?
ई लाभार्थी मोबाइल एप्प डाउनलोड 2 प्रकार से किया जा सकता है. इस एप्प को गूगल प्लेस्टोर और e labharthi online website की माध्यम से भी डाउनलोड किया जा सकता है. वेबसाइट से एप्प को डाउनलोड कैसे करे इसकी जानकारी निचे उपलब्ध है. सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.
- elabarti android app download करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर 1. e-Labharthi Link 1 (For Block,District,Department Login) इस लिंक का चयन करे.
- अब वेबसाइट का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको download विकल्प के निचे Mobile App विकल्प का चयन करना होगा.
- Mobile app विकल्प का चयन करते ही एप्प डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.
- एप्प डाउनलोड होने के बाद इसे इनस्टॉल करे और सभी सेवाएं का लाभ उठाये.
- इस प्रकार से e labharthi mobile app free download कर सकते है.
Elabharthi kyc कैसे करे?
बिहार राज्य के वृद्ध, विधवा, विकलांग पेंशन लाभार्थियों को ऑनलाइन kyc करना आवश्यक होता है. इन सभी लाभार्थियों को प्रति माह पेंशन प्राप्त करने के लिए जीवन प्रमाणपत्र को ऑनलाइन ई लाभार्थी बिहार के वेबसाइट पर दर्ज करना होता है. पेंशन धारक नागरिक जीवित है या उसका मृत्यु हो गया इससे सम्बन्धित जानकरी के लिए यह प्रमाणपत्र दर्ज करना आवश्यक है. राज्य के पेंशन लाभार्थी नागरिकों जीवन प्रमाणपत्र दर्ज करने के लिए e labharthi KYC करना अनिवार्य होता है.
elabharti KYC सभी नागरिकों को करना जरुरी नहीं है. जिसका लिस्ट में नाम उपलब्ध होगा उस लाभार्थी को KYC करना अनिवार्य होगा. ई लाभार्थी ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से इस लिस्ट को देखा जा सकता है. CSC ऑपरेटर से आप इस लिस्ट को देख सकते है.
Total beneficiary chart कैसे देखे?
टोटल बेनेफिशरी चार्ट देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.
- सबसे पहले elabharti की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- elabharti website home पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Download” विकल्प पर क्लिक करके “Total Beneficiary Chart” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको निम्मलिखित विकल्प मिलेंगे.
- 3D Chart
- 2D Chart
- Pie Chart
- Grid Chart
- Area
- जिस प्रकार से आप चार्ट देखना चाहते है उस विकल्प का चयन करे.
- चयन करने के बाद निचे आपको चार्ट दिखाई देगा.
इस प्रकार से टोटल बेनेफिशरी चार्ट e lavarti वेबसाइट से देख सकते है.
E Labharthi Bihar Helpline number
इस पोर्टल समबन्धित किसी भी समस्या के समाधान के लिए आप निचे दिए गए नंबर और ईमेल पर संपर्क कर सकते है. सुबह 9 से 5 बजे तक आप संपर्क कर सकते है. BDO contact details के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. सभी जिले के BDO contact पोर्टल पर उपलब्ध है.
📞 Helpline Number – 1800 345 6262
📧 Email – [email protected]
योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |
YouTube | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here |
Elabharthi Bihar (निष्कर्ष)
e lavarti ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से हमने आपको प्रदान की है. जैसे elabharti पोर्टल के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया और elabharthi भुगतान की स्थिति 2024 देखने की प्रक्रिया आदि की जानकारी उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए नागरिक हेल्पलाइन नंबर पर सपर्क कर सकते है.
FAQ
elabharthi बिहार राज्य का सरकार द्वारा आरम्भ किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल की मदत से राज्य के पेंशन योजना लाभार्थी अपने पेंशन के भुगतान की स्तिथि देख सकते है. तथा पेंशन सम्बंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है.
हाँ, ई लाभार्थी बिहार ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से पेंशन की भुगतान स्तिथि देखि जा सकती है.
इस पोर्टल का आरंभ बिहार राज्य सरकार द्वारा किया गया.
हाँ, Bihar pension beneficiary status elabharthi पोर्टल की माध्यम से चेक किया जा सकता है.
हाँ, e labharthi mobile app आपको आधिकारिक वेबसाइट पर भी मिल अजयेगा.
elabharthi.bih.nic.in