E District HP
E District HP 2024 ऑनलाइन पोर्टल को हिमाचल राज्य सरकार द्वारा आरंभ किया है. edistrict HP पोर्टल पर राज्य के नागरिकों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध है. राज्य के नागरिक HP e district से जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इसके अलावा भी अनेक प्रमाणपत्रो की सेवाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध है.
ई डिस्ट्रिक्ट हिमाचल प्रदेश ऑनलाइन पोर्टल का मुख्य उद्देश है राज्य के नागरिकों को प्रमाणपत्रो की सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करना. इसमें नागरिकों के समय और पैसे दोनों की बचत होती है. HP Income Certificate, HP Caste Certificate, HP Bonafide Certificate के साथ अन्य प्रमाण पत्र जैसे Character, OBC, BPL, Un-employment प्रमाणपत्रो के लिए आवेदन किया जा सकता है. हिमाचल सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओ की सुविधा भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है.
आज के इस लेख में e district HP Portal सम्बंधित संपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. edistrict HP Portal पर उपलब्ध सभी सेवाएं की जानकारी, पोर्टल का मुख्य उद्देश, लाभ आदि की जानकारी इस लेख में आगे उपलब्ध है. सर्कार द्वारा राज्य के लाभार्थियों के लिए प्रदान की जाने वाले योजनाए की जानकारी और edistrict Himachal Pradesh पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं की जानकारी आगे उपलब्ध है.
🔶 Himkosh
E District HP क्या है?
हिमाचल प्रदेश के नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा इस पोर्टल को जारी किया है. e distt hp ऑनलाइन पोर्टल पर राज्य के नागरिकों के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है. जाती, आय, निवास प्रमाणपत्रो के लिए राज्य के नागरिक इस पोर्टल से आवेदन कर सकते है. इसके अलावा भी अन्य प्रमाणपत्रो की सुविधाएं इस पोर्टल पर उपलभ्द है.
EWS Certificate HP के लिए भी इसी पोर्टल से आवेदन किया जा सकता है. सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाए भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है जैसे Beti hai anmol yojna, mukhyamantri kanyadan yojna, Mother Teresa Asahaya Matri Sambal Yojna आदि जैसे योजनाए भी इस पोर्टल उपलब्ध है.
hP e district (Highlight)
पोर्टल | ई-डिस्ट्रिक्ट |
राज्य | हिमाचल प्रदेश |
किसके द्वारा आरंभ किया | राज्य सरकार |
उद्देश | प्रदेश के नागरिकों को प्रमाणपत्रो की सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करना. |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
अवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | edistrict.hp.gov.in – Click Here |
ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल का मुख्य उद्देश
हिमाचल प्रदेश राज्य के नागरिकों को किसी भी प्रमाण पत्रों के अवेदन करने के लिए पहले सरकारी कार्यालय जाना पड़ता था, इसमें नागरिकों के समय और पैसे दोनों ज्यादा जाते थे लेकिन अब e-district HP Online portal होने के कारन राज्य के नागरिक घर बैठे किसी भी प्रमाण पत्र के लिए अवेदन कर सकते है. HP edistrict पोर्टल का मुख्य उद्देश है राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना. जाती, आय, निवास, ews, प्रमाणपत्रो के लिए ऑनलाइन अवेदन किया जा सकता है. HP e-district portal पर उपलभ्द सुविधाएं की सूचि इस लेख में आगे उपलभ्द है.
edistrict hp पोर्टल के लाभ
E District HP इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिकों को क्या लाभ प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.
- e-district HP पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ राज्य के सभी नागरिक ले सकते है.
- हिमाचल प्रदेश जाती, आय, निवास प्रमाणपत्र के लिए अवेदन किया जा सकता है.
- अनेक विभागों की विभिन्न सुविधाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध है.
- घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से नागरिक अवेदन कर सकते है.
- e nagar palika services भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है.
- ऑनलाइन प्रमाण पत्र सत्यापित कर सकेंगे एवं आवेदन की स्थिति ट्रैक करने की सुविधा भी उपलब्ध है.
- e district HP पोर्टल से नागरिकों के समय और पैसे दोनों की बचत होगी.
- सेवाओं के वितरण के लिए सामान्य सेवा केंद्रों (वीएलई) के माध्यम से ग्राम स्तरीय फ्रंट-एंड स्थापित किए जाएंगे.
- ऑनलाइन पोर्टल के कारन सरकारी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी, एवं भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी.
🔶 Himcare
edistrict.hp.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध विभाग
- राजस्व विभाग
- पंचायती राज विभाग/नगरीय विकास विभाग
- महिला एवं बाल कल्याण विभाग
- श्रम और रोजगार विभाग
- जिला प्रशासन
- कृषि विभाग
- परिवहन विभाग
- एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक कार्य विभाग
- राज्य सरकार के विभाग की सेवा के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करें
- ग्रामीण/शहरी विकास विभाग
- नगर निगम शिमला/शिमला जल प्रबंधन निगम
- ई-नगर पालिका सेवाएं
- इज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस सेवाएं
- खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मानले विभाग
E District HP Portal पर उपलब्ध सेवाएं
- बोनाफाइड हिमाचली सर्टिफिकेट
- आय प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र
- जन्म पंजीकरण और प्रमाण पत्र
- मृत्यु पंजीकरण और प्रमाण पत्र
- विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र
- अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र
- जाति (एससी / एसटी) प्रमाण पत्र
- कृषक प्रमाण पत्र
- कानूनी वारिस प्रमाणपत्र
- गैर-रोजगार प्रमाणपत्र
- भूमि जोत प्रमाण पत्र
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र
- बेटी है अनमोल योजना
- मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
- मदर टेरेसा आश्रय मातृ संबल योजना
- विधवा पुनर्विवाह
- परिवार रजिस्टर की कॉपी
- बीपीएल प्रमाणपत्र
- खोज जल विधेयक (एमसी शिमला)
- एमसी शिमला सेवाएं
- ई-नगर पालिका सेवाएं
- ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सर्विसेज
- दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों का पंजीकरण
- व्यापार लाइसेंस
- शस्त्र लाइसेंस
- ड्राइविंग लाइसेंस
- विकलांगता आईडी कार्ड
- सीनियर सिटीजन आईडी कार्ड
- मनरेगा के तहत पंजीकरण
- जल कनेक्शन के लिए आवेदन
- सीवरेज कनेक्शन के लिए आवेदन
- वजन और माप के लिए आवेदन
Income certificate HP (आय प्रमाण पत्र) के लिए जरुरी दस्तावेज.
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान पत्र
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- राशन कार्ड की फोटो कॉपी
- सभासद या ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र
Caste certificate HP (जाती प्रमाण पत्र) के लिए जरुरी दस्तावेज.
- राशन कार्ड की फोटो कॉपी
- व्यक्ति का एक पासपोर्ट साइज फोटो
- ग्राम प्रधान द्वारा एक लिखित दस्तावेज।
- परिवार रजिस्टर की फोटो कॉपी।
- आय प्रमाण पत्र
Domicile certificate HP (निवास प्रमाण पत्र) के लिए दस्तावेज.
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट
- पानी का बिल
- बिजली का बिल
- 2 फोटो
edistrict HP Registration कैसे करे?
HP edistrict registration करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलभ्द है.
- सबसे पहले आवेदक को E District HP आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- edistrict HP Home पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Citizen login” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको “New Registration” विकल्प का चयन करना होगा.
- अब आपके सामने e district HP Registration Form खुलेगा.
- इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी आपको यहाँ दर्ज करनी होगी.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे कॅप्टचा कोड दर्ज करके Register बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार से e district HP registration किया जा सकता है.
e district HP Login करने की प्रक्रिया
ई डिस्ट्रिक्ट हिमाचल लॉगिन करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलभ्द है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Citizen login” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन करने के लिए कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
- यूजर आयडी, पासवर्ड, यूजर टाइप और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद submit बटन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार से edistrict HP login किया जा सकता है.
जाती, आय, निवास प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन अवेदन कैसे करे?
edistrict HP पोर्टल से Income, caste, domicile Certificate के लिए अवेदन करने की प्रक्रिया निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको पोर्टल को लॉगिन करना होगा.
- लॉगिन करने के बाद “Apply For New Services” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद सभी डिपार्टमेंट की सर्विसेज की सुविधाएं दिखाई देंगी.
- आप जिस प्रमाण पत्र के लिए अवेदन करना चाहते है उसका चयन करे.
- इसके बाद अवेदन फॉर्म खुलेगा फॉर्म में पूछी सभी जानकारी दर्ज करे.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार से किसी भी प्रमाण पत्र के लिए अवेदन किया जा सकता है.
e-district HP Application Track कैसे करे?
Application track करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.
- सबसे पहले E District HP आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Track Application” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको सर्विस नेम और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा.
- दर्ज करने के बाद search बटन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार से edistrict HP portal से application track किया जा सकता है.
edistricthp सर्टिफिकेट वेरीफाई करने की प्रक्रिया
सर्टिफिकेट वेरीफाई करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Verify Certificate” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको सर्विस नेम और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा.
- दर्ज करने के बाद कॅप्टचा कोड डालके search बटन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार से e district HP portal से Certificate verify किया जा सकता है.
LMK Centers देखने की प्रक्रिया
Lok Mitra Kendra Centers देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- E District HP वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “LMK Centers” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आप अपने क्षेत्र के अनुसार सेंटर्स की जाँच कर सकते है.
- डिस्ट्रिक्ट, एरिया, ब्लॉक, पंचायत आदि की जानकारी दर्ज करके उस क्षेत्र के LMK Centers की जाँच की जा सकती है.
इस प्रकार से edistrict HP online पोर्टल से lmk center खोज सकते है.
Lok Mitra Kendra Apply Process
e district HP Helpline Number
हिमाचल प्रदेश के नागरिकों को ई डिस्ट्रिक्ट हिमाचल ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो नागरिक निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है. ईमेल द्वारा भी संपर्क किया जा सकता है. ईमेल आयडी निचे उपलब्ध है.
Helpdesk Support: 18001808076
Helpdesk e-Mail id: [email protected]
योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |
YouTube | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here |
FAQ
हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार द्वारा आरंभ किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल पर राज्य के नागरिकों के लिए अनेक विभागों की विभिन्न सेवाएं उपलब्ध है. इस पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं का लाभ राज्य के नागरिक घर बैठे ले सकते है.
राज्य के नागरिकों को प्रमाणपत्र सम्बंधित सभी सुविधाएं तथा अन्य विभागों की सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करना इस पोर्टल का मुख्य उद्देश है.
हाँ, अवेदन से पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है.
आधिकारिक वेबसाइट पर Citizen Login विकल्प का चयन करके लॉगिन डिटेल्स दर्ज करके पोर्टल को लॉगिन कर सकते है.
आधिकारिक वेबसाइट पर Track Application विकल्प का चयन करके एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके स्टेटस की जाँच की जा सकती है.
हाँ, राज्य के नागरिक Verify Certificate विकल्प का चयन करके वेरीफाई कर सकते है.
Helpdesk Support: 18001808076
Helpdesk e-Mail id: [email protected]
Yes