Digital Punjab 2024, PGRS Portal, Digitalpunjab | PGRS Punjab

  • Post category:Punjab Yojana
  • Reading time:20 mins read
You are currently viewing Digital Punjab 2024, PGRS Portal, Digitalpunjab | PGRS Punjab
Digital Punjab

Digital Punjab ऑनलाइन पोर्टल को पंजाब राज्य सरकार द्वारा निर्माण किया गया है. इस पोर्टल को Punjab public grievance redressal portal भी कहा जाता है.

राज्य के नागरिको के लिए PGRS Punjab portal पर अनेक सुविधाएं उपलब्ध है. राज्य का एकमेव ऐसा पोर्टल है जहाँ विभिन्न सुविधाएं एक ही जगह पर प्रदान की जाती है. connect punjab gov in इस पोर्टल पर सभी सुविधाएं उपलब्ध की गयी है.

राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य है राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना. इस पोर्टल के जरिया नागरिक RTI के लिए एप्लीकेशन कर सकते है, जन शिकायत निवारण के लिए आवेदन कर सकते है |

और इसके अलावा अनेक प्रकार की सेवाएं और योजनाओ के लिए आवेदन भी कर सकते है. Digital Punjab Online Portal की अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Digital Punjab website सबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है. इस पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं, पोर्टल के लाभ, उद्देश, PGRS Punjab Login करने की प्रक्रिया, Digital Punjab Registration करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.


Digital Punjab क्या है?

पंजाब राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल पर राज्य के नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है. Digital Punjab Portal Login करके नागरिक इस पोर्टल की सभी सुविधाएं का लाभ ले सकते है.

जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र के लिए भी नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इसके अलावा और भी सुविधाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध है जिसका लाभ राज्य के नागरिक प्राप्त कर सकते है.

Punjab PGRS पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ लेने के लिए नागरिकों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है. इस पोर्टल द्वारा नागरिक Online complaint to cm Punjab, India कर सकते है. इसकी प्रक्रिया भी निचे उपलब्ध है.


🔶 eSewa Punjab


PGRS Punjab (Highlights)

पोर्टल डिजिटल पंजाब
राज्य पंजाब
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
उद्देश नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना.
लाभार्थी राज्य के सभी नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट connect.punjab.gov.in – Click Here

Punjab public grievance redressal portal पोर्टल का मुख्य उद्देश

Punjab public grievance redressal portal का मुख्य उद्देश है पंजाब राज्य के सभी नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना. इस पोर्टल की माध्यम से नागरिक अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है, जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र जैसे जरुरी दस्तावेज के लिए आवेदन कर सकते है.

इसके अलावा इस पोर्टल पर अनेक प्रकार की योजनाए भी उपलब्ध है. इन सभी सेवाओं का लाभ लेने से पहले नागरिकों को रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके बाद उपलब्ध सुविधाएं का लाभ ले सकते है.


🔶 eHRMS Punjab


Punjab grievance portal के लाभ

राज्य के नागरिकों को Punjab Digital portal के लाभ किस प्रकार से मिल सकते है इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.

  • इस पोर्टल पर राज्य के नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध है.
  • जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र जैसे सभी प्रमाण पत्र के लिए नागरिक आवेदन कर सकते है.
  • अनेक प्रकार की योजनाए इस पोर्टल पर उपलब्ध है.
  • जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए भी आवेदन किया जा सकता है.
  • राज्य के नागरिक connect.punjab.gov.in इस पोर्टल से शिकायत भी दर्ज कर सकते है.
  • RTI के लिए online application भी किया जा सकता है.
  • सभी प्रमाण पत्रों का सत्यापन इस पोर्टल से कर सकते है.
  • डिजिटल पंजाब पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना जरुरी है.
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी. मुफ्त में रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.

Digital Punjab पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं

इस ऑनलाइन पोर्टल पर कोनसी सुविधाएं उपलब्ध है इसकी सूचि निम्मलिखित है.

RTI (Right to Information Act 2005)Updation/Renewal of Registration
Senior citizen identity cardAddition of Qualification/Confirmation(MD/MS Ayurvedic)
Caste certificate SCPublic Grievance Redressal
Caste certificate OBC/BCRegistration of Candidate Qualified from Other State
Bonafied CertificateProvisional Registration
Provisional RegistrationPermanent Registration
Permanent RegistrationRenewal of Registration Up-Vaid
Registration of B-PharmacyApply Fire NOC online
Change of Title in Water BillOld Age Pension Scheme
Application form for Registration TransferChange of Title in Sewerage Bill

Digital Punjab Registration करने की प्रक्रिया

Punjab grievance portal registration की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • Digital Punjab Website home पेज खुलेगा.
  • यह आपको “Register” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
Digital Punjab registration
  • यहाँ आपको सम्पूर्ण नाम, मोबाइल नंबर, जेंडर और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Register बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से आसानी से Digital Punjab Portal Register कर सकते है.

Digital Punjab login करने की प्रक्रिया

PGRS Punjab portal login करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Login” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको लॉगिन करने के लिए लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
Digital Punjab Portal Login
  • ईमेल / फ़ोन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से Digital Punjab portal login किया जा सकता है.

सर्विसेज के लिए अप्लाई कैसे करे?

पोर्टल पर उपलब्ध किसी भी सुविधा का लाभ लेने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होमपेज खुलेगा.
  • यह आपको “Apply Services” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको सभी सर्विसेज की सूचि दिखाई देगी.
Digital Punjab Services
  • आप जिस सर्विस के लिए आवेदन करना चाहते है उसके सामने व्यू बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको “Login to Apply” विकल्प का चयन करना होगा.
Digital Punjab Apply Services
  • अगले पेज पर लॉगिन डिटेल्स दर्ज करके पोर्टल को लॉगिन करे.
  • इसके बाद Apply Now के लिंक पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा.
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करे.
  • पूछे गए सभी दस्तावेज को अपलोड करे.
  • आखरी चरण में सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट करे.
  • इस प्रकार से आधिकारिक वेबसाइट से किसी भी सुविधा के लिए आवेदन कर सकते है.

🔶 PGRKAM


Services Track कैसे करे?

डिजिटल पंजाब ऑनलाइन पोर्टल से सर्विसेज ट्रैक करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Track Services” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
Track services
  • यहाँ आपको Application ID दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद कॅप्टचा कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से सर्विसेज को ट्रैक किया जा सकता है.

Application for Public Grievance Redressal

Punjab grievance portal से Application for Public Grievance Redressal करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होमपेज खुलेगा.
  • यह आपको “Apply Grievance” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको “Login to Apply” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अगले पेज पर लॉगिन डिटेल्स दर्ज करके पोर्टल को लॉगिन करे.
  • इसके बाद Apply Now के लिंक पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा.
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करे.
  • पूछे गए सभी दस्तावेज को अपलोड करे.
  • आखरी चरण में सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट करे.
  • इस प्रकार से आधिकारिक वेबसाइट Application for Public Grievance Redressal Punjab के लिए कर सकते है.

Grievance Track कैसे करे?

Grievance Track करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होमपेज खुलेगा.
  • यह आपको “Track Grievance” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • Grievance ID और मोबाइल नंबर दर्ज करके प्रोसीड बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद वेरीफाई करने का पेज खुलेगा यहाँ आपको खुदको वेरीफाई करना होगा.
  • अगले पेज पर आपको Digital Punjab grievance track status दिखाई देगा.
  • इस प्रकार से Grievance status track किया जा सकता है.

Application for RTI

Punjab Grievance portal से RTI Application कैसे करे? इससे समबन्धित जानकारी निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होमपेज खुलेगा.
  • यह आपको “Apply RTI” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको “Login to Apply” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अगले पेज पर लॉगिन डिटेल्स दर्ज करके पोर्टल को लॉगिन करे.
  • इसके बाद Apply Now के लिंक पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा.
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करे.
  • पूछे गए सभी दस्तावेज को अपलोड करे.
  • आखरी चरण में सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट करे.
  • इस प्रकार से आधिकारिक वेबसाइट Application for RTI Punjab के लिए आवेदन कर सकते है.

🔶 HSRP Punjab


Track RTI Application

RTI Application Track करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होमपेज खुलेगा.
  • यह आपको “Track RTI” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • Grievance ID और मोबाइल नंबर दर्ज करके प्रोसीड बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद वेरीफाई करने का पेज खुलेगा यहाँ आपको खुदको वेरीफाई करना होगा.
  • अगले पेज पर आपको Digital Punjab RTI Application status दिखाई देगा.
  • इस प्रकार से RTI status track किया जा सकता है.

Digital Punjab Helpline Number

पंजाब राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है. निचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर राज्य के नागरिक संपर्क कर सकते है और पोर्टल सम्बंधित अपनी समस्या बता सकते है.

टोल फ्री नंबर – 1100


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YoutubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

Digital Punjab Portal(निष्कर्ष)

PGRS Punjab ऑनलाइन पोर्टल के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में प्रदान की गयी है. PGRS Portal Punjab पोर्टल के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, PGRS Punjab Login करने की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी विस्तार में उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित नागरिकों को कुछ परेशानी आती है तो पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

Digital Punjab क्या है?

पंजाब राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों की सुविधा के लीयते ऑनलाइन पोर्टल जारी किया है. इस पोर्टल पर नागरिकों के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध की है.

PGRS Punjab का full form क्या है?

Public grievance redressal portal

Digital Punjab Portal का मुख्य उद्देश्य क्या है?

पंजाब राज्य के सभी नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना यही इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है.

क्या किसी भी सुविधा का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य हैं?

हाँ, सुविधाएं का लाभ लेने के लिए रजिस्टर करना जरुरी है.

Digital Punjab Helpline number क्या है?

टोल फ्री नंबर – 1100


Leave a Reply