CM Rise Yojana MP 2024, सीएम राइज स्कूल योजना | CM Rise School

  • Post category:MP Yojana
  • Reading time:10 mins read
You are currently viewing CM Rise Yojana MP 2024, सीएम राइज स्कूल योजना | CM Rise School
MP CM Rise Yojana

CM Rise Yojana

CM Rise School Yojana से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आगे इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है. सीएम राइज स्कूल योजना के लाभ, आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन CM Rise School Teacher List देखने का तरीका, और पोर्टल की सभी जानकारी मध्य प्रदेश के नागरिको के लिए निम्मलिखित है.

मध्य प्रदेश सरकारी स्कूलों से जुडी यह एक महत्वपूर्ण सरकारी योजना है जिसका नाम CM rise yojana MP रखा गया है. इस योजना के तहत राज्य के एक लाख दो हजार सरकारी स्कूलों को मर्ज करके 9200 सीएम राइज स्कूल खोला जायेगा. इन स्कूलों में प्री नर्सरी से हायर सेकेंडरी की कक्षाएं उपलब्ध होंगी.

हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम की शिक्षण प्रणाली इनमे उपलब्ध होंगी. MP Rise Yojna के तहत बनने वाले स्कूल में स्वीमिंग पूल, बैंकिंग काउंटर, डिजिटल स्टूडियो, कैफेटेरिया, जिम, थिंकिंग एरिया आदि सुविधाएं का भी समावेश होगा. इन स्कूलों में 15 से 20 किमी अंतर र रहने वाले बच्चे पढ़ेंगे और स्कूल में जाने आने के लिए सरकारी बस की सुविधाएं भी उपलब्ध होगी.

आज के इस लेख में हम आपको Madhya Pradesh CM Rise Yojana सम्बंधित संपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. इस लेख में आगे राइज योजना के लाभ, उद्देश्य, और योजना की अन्य जानकारी उपलब्ध है. अगर आप इस योजना की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.


CM Rise Yojana क्या है?

मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा इस योजना का आरंभ किया गया. MP CM Rise Yojana योजना के तहत स्कूली शिक्षा में आधुनिकीकरण, नवीन संसाधनों का समावेश ,बच्चों का सर्वांगीण विकास स्कूलों की संरचना में व्यापक सुधार, बच्चों की शिक्षा एवं अन्य गतिविधियों में जागरूकता बढ़ाना आदि कार्य किये जायेंगे.

राज्य भर में सीएम राइज स्कूल परियोजना के तहत कुल 10,000 स्कूलों का चयन किया गया है और इन विद्यालयों के पास सत्यापन और अनुमोदन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. राज्य शिक्षा केंद्र ने निर्धारित कार्यक्रम के भीतर सीएम राइज स्कूलों के सत्यापन और अनुमोदन की प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए थे. जन शिक्षा केंद्र में स्कूलों की कुल संख्या के आधार पर, प्रत्येक जन शिक्षा केंद्र के लिए आनुपातिक स्तर पर सीएम राइज स्कूलों के लिए एक लक्ष्य तय किया गया है.


🔶 Ladli Laxmi Yojana


MP Rise Yojana

जन शिक्षा केंद्रवार स्कूलों की सूची केंद्र द्वारा शिक्षा पोर्टल द्वारा दी गई है. इस प्रकार, क्लस्टर प्रिंसिपल और जन शिक्षा द्वारा स्कूलों का भौतिक सत्यापन किया जाना चाहिए और इसकी ऑनलाइन प्रविष्टि को विमर्श पोर्टल पर किया जाना है.

इसके लिए, जिला शिक्षा आधिकारिक और ब्लॉक स्तर की शिक्षा आधिकारिक लॉगिन पर जन शिक्षा केंद्र के सत्यापित स्कूलों के प्राथमिक अनुक्रम के अनुसार स्कोर अंक प्रस्तुत किए जाने चाहिए. इस प्रकार, केंद्र ने सेट शेड्यूल के भीतर मध्य प्रदेश सीएम राइज स्कूलों के सत्यापन और अनुमोदन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कहा है.


मध्य प्रदेश सीएम राइज योजना संक्षिप्त विवरण

योजना CM Rise Yojana
राज्य मध्य प्रदेश
शुभारंभ राज्य सरकार द्वारा
लाभ डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग प्रोग्राम
श्रेणी मध्य प्रदेश की योजना
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

सीएम राइज योजना का मुख्य उद्देश

मध्य प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश है प्रदेश के बच्चे सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के बच्चों से मुकाबला कर सकें, इस योजना के तहत सरकार 20 करोड़ रूपए से अधिक खर्ज स्कूलों पर किया जायेगा. यह स्कूल चार स्तर पर तैयार होंगे जैसे संकुल से नीचे, संकुल, ब्लॉक और जिला. इन सभी स्कूलों में पढ़ाने के लिए शिक्षकों को परीक्षा देनी होंगी और नियमित वेतन से अधिक वेतन भी दिया जायेगा. शिक्षकों को स्कूलों के परिसर में ही रहने के लिए मकान दिया जायेगा ताकि उन्हें जाने आने में समस्या ना हो सके. बच्चों को ड्रेस कोड भी निजी स्कूलों जैसा ही होगा.


CM Rise yojana MP के लाभ

मध्य प्रदेश राज्य के विद्यार्थी और शिक्षकों को इस राइज योजना के क्या फायदे प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी निचे उपलब्ध है.

  • इस योजना के तहत CM Rise school को 15 किमी के भीतर बनाया जायेगा और इसे आधुनिक तरीके से विकसित किया जायेगा.
  • स्कूल में जाने आने के लिए बच्चो के लिए स्कूल बस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.
  • इन सभी स्कूलों में आधुनिक उपकरणों की सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी.
  • इस योजना के नियमो के अनुसार सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण लेना होगा.
  • शिक्षकों के वेतन भी बढ़ाये जायेंगे.
  • शिक्षकों को रहने के लिए स्कूल के परिसर में मकान दिए जायेंगे.

CM Rise शिक्षक प्रशिक्षण

CM Rise digital teacher training 2021 के तहत शिक्षक प्रशिक्षण की शुरवात की गयी है ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके. Diksha mobile app की माध्यम से होने वाले CM rise शिक्षक प्रशिक्षण में राज्य के सभी शिक्षकों को भाग लेना होगा. शिक्षक अपने यूनिक आयडी का उपयोग करके Shiksha mobile app पर रजिस्ट्रेशन करके CM rise teacher training में शामिल हो सकते है.

कक्षा 1 से 12 वि तक के शिक्षकों को इस प्रशिक्षण में शामिल होना आवश्यक है. मध्य प्रदेश के संसदीय सरकार ने निर्देश दिया है कि इस शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में एमपी के सभी शिक्षक को अवश्य शामिल होना चाहिए. शिक्षकों के लिए ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण वीडियो प्रदान किये जाते है.


🔶 मुख्यमंत्री कोविड 19 बाल कल्याण योजना मध्य प्रदेश


Teachers Education Program | cm rise course list

  • CM RISE डिजिटलशिक्षक प्रशिक्षण – (परिचय) एवं DIKSHA एप्प में लॉग इन की जानकारी.
  • CM RISE डिजिटलशिक्षक प्रशिक्षण – शिक्षक की भूमिका
  • CM RISE Digital Teachers Training – चिंतन – प्रभावी शिक्षण का आधार
  • CM RISE Digital Teachers Training – शिक्षण सुरक्षा कवच
  • CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण – हमाराघर हमारा विद्यालय
  • CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण Course – ‘बच्चों और पालकों से प्रभावी बातचीत’
  • CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण Training Course – शिक्षकों और पालकों की साझेदारी
  • CM RISE Digital शिक्षक Prashikshan Course – मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण भाग -1
  • CM RISE Digital Teachers Training – मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण भाग 2 – सोच में परिवर्तन एवं क्रोध प्रबन्धन
  • CM RISE Digital Training Course – शिक्षक प्रशिक्षण मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण भाग 3 – मन की व्यायामशाला

सीएम राइज डिजिटल ट्रेनिंग के मुख्य उद्देश्य

  • यह एक महान इकाई है जो मध्य प्रदेश सरकार और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई थी.
  • यदि हम इस कार्यक्रम के ढांचे के बारे में बात करते हैं तो यह मुफ्त कार्य और मॉड्यूल सत्र पर आधारित है.
  • और काम में निर्माण शिक्षकों को सीखने के लिए समझने के लिए कुछ वीडियो प्रदान करता है.
  • मॉड्यूल में शासन शिक्षकों को लाइव उदाहरणों के साथ अवधारणाओं को समझने के लिए वीडियो प्रदान करता है.
  • हम सभी जानते हैं कि मध्य प्रदेश सरकार ने विभिन्न कार्यक्रमों और पहलों को लागू किया है.

मध्य प्रदेश राइज डिजिटल शिक्षा प्रशंसा कार्यक्रम जिला स्तर पर नोडल संस्थान के रूप में काम करेगा. जिला परियोजना समन्वयक और जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त को प्रभावी कार्यान्वयन के लिए आहार और अन्य शैक्षिक संस्थानों के साथ समन्वय भी किया गया


CM Rise Teacher Training Certificate Download

सीएम राइज शिक्षक प्रशिक्षण पूरा होने के बाद ही आप MP CM Rise training certificate Download कर सकते है. इसकी प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले दीक्षा एप्प में अपना यूनिक आयडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करे.
  • अब आपकी प्रोफाइल खुलेगी इसमें आपको “प्रशिक्षण” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद लिखकर आएगा की अपने अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया है.
  • इसके बाद आपको अपने प्रोफाइल पर जाना होगा.
  • यहाँ आपको डाउनलोड विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब आपका प्रशिक्षण प्रमाण पत्र डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.
  • इस प्रकार से MP CM rise प्रशिक्षण प्रमाण पत्र डाउनलोड किया जा सकता है.

🔶 MP e-District


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

CM rise school yojana (निष्कर्ष)

सीएम राइज स्कूल योजना की सभी जानकारी हिंदी में इस लेख में प्रदान की गयी है, CM Rise के लाभ, उद्देश, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया और CM rise school list MP pdf download, CM rise school teacher vacancy आदि की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है। मध्य प्रदेश राज्य के नागरिकों को यदि इस पोर्टल समबन्धित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो, नागरिक पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।


FAQ

MP CM Rise yojana क्या है?

मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा इस योजना का आरंभ किया गया. इस योजना के तहत स्कूली शिक्षा में आधुनिकीकरण, नवीन संसाधनों का समावेश ,बच्चों का सर्वांगीण विकास स्कूलों की संरचना में व्यापक सुधार, लेन के लिए इस योजना का आरंभ किया गया है.

क्या सीएम राइज योजना के अंतर्गत सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण करना अनिवार्य है?

हाँ, कक्षा 1 से 12 वि तक के राज्य के सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है.

CM Rise Teacher Training कहा से करे?

सभी शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए Diksha mobile app पर प्रशिक्षण दिया जाता है.

सीएम राइज योजना का मुख्य उद्देश क्या है?

मध्य प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश है प्रदेश के बच्चे सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के बच्चों से मुकाबला कर सकें, इस योजना के तहत सरकार 20 करोड़ रूपए से अधिक खर्ज स्कूलों पर किया जायेगा.


This Post Has 2 Comments

  1. Reena Rathore's

    Kya guest faculties bhi apply kar sakte hai

  2. Hariom Parmar

    क्या इस योजना में एक सैनिक बने का जज्बा रखने वाले छात्र भी सामिल हो सकते है क्या क्या हम भी शिक्षक बन सकते है क्या इस योजना के तहत
    😍😍. *रुबरु मिलने का मौका नही मिलता,*
    *इसीलिए*
    *शब्दो से नमन कर लेता हूँ अपनो को . .. !!!*
    *प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी रूप में मुझसे श्रेष्ठ है। अतः मैं सभी श्रेष्ठ व्यक्तिओ को हृदय की गहराइयों से प्रणाम करता हूं…….!!!!*
    *आपको इस योजना के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाए*🌹💥 🌹👏🏻।

    *हरिओम परमार Don2 कमांडो*

    *Social media*

    *Insta id* *hariomparmardon2*

    *Motivational ⭐ star*
    *8462900357*

Leave a Reply