Bhuiya CG 2024, भूईया छत्तीसगढ़, bhuiya cg nic.in | CG Bhuiya

You are currently viewing Bhuiya CG 2024, भूईया छत्तीसगढ़, bhuiya cg nic.in | CG Bhuiya
CG Bhuiya

Bhuiya CG

Cgbhuiya से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आगे इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है. CG Bhuiya के लाभ, आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन CG Bhuiya Naksha देखने का तरीका, और भूईया पोर्टल की अन्य सभी जानकारी छत्तीसगढ़ के नागरिको के लिए निम्मलिखित है.

Bhuiya पोर्टल को छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा निर्माण किया गया है. CG Bhuiya इस पोर्टल की माध्यम से राज्य के नागरिक अपने जमीन का विवरण ऑनलाइन के माध्यम से देख सकते है. Bhuiyan पोर्टल पर छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जमीन सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध है.

राज्य के नागरिक घर बैठे अपने मोबाइल तथा लैपटॉप की माध्यम से अपने जमीन का विवरण कर सकते है, जैसे भू नक्शा, B 1 खसरा, P11 खतौनी आदि भुइया पोर्टल की माध्यम ऑनलाइन देखा जा सकता है. इस विवरण को ऑनलाइन देखने के अलावा नागरिक इसे डाउनलोड भी कर सकते है. राज्य सरकार द्वारा cgbhuiya राज्य का भूअभिलेख कम्प्यूटरीकरण परियोजना है.

आज के इस लेख की माध्यम से हम आपको Bhuiya Chhattisgarh Portal सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. CG Bhuiya पोर्टल के लाभ, उद्देश जमीन विवरण देखने की प्रक्रिया और अन्य जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है. जानकारी विस्तार में जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.


Bhuiya क्या है?

भुइया एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसकी माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिक अपने जमीन समबन्धित जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है. इस पोर्टल पर राज्य के सभी जमीन सम्बंधित जानकारी उपलब्ध है. भू नक्शा, B 1 खसरा, P11 खतौनी आदि की जानकारी नागरिक CGBhuiya पोर्टल से प्राप्त कर सकते है. सभी राज्य के लिए राज्य सरकार अलग अलग पोर्टल निर्माण करते है.

इस पोर्टल के अंतर्गत भू-अभिलेखों को पंजीयन विभाग के साथ एकीकृत किया गया है. Bhuiyan CG पोर्टल में सभी भू-अभिलेख रियल टाइम के आधार पर उपलब्ध है. CG Land Record ऑनलाइन पोर्टल पर जहाँ भुइयाँ खसरा व खाता संबधित जानकारी का संकलन उपलब्ध है, वहीँ भू-नक्शा खसरा नक़्शे से संबधित प्रबंधन के लिए साधन उपलब्ध है.


🔶 eDistrict CG


CG Bhuiya (संक्षिप्त विवरण)

पोर्टल छत्तीसगढ़ भुइया
राज्य छत्तीसगढ़
विभाग पंजीयन विभाग
उद्देश राज्य के नागरिको को जमीन समबन्धित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करना.
लाभार्थी राज्य के नागरिक
श्रेणी छत्तीसगढ़ सरकार की योजना
आधिकारिक वेबसाइट bhuiyan.cg.nic.inClick Here

Bhuiyan पोर्टल का मुख्य उद्देश

राज्य सरकार ने इस पोर्टल को राज्यं के नागरिको की सुविधाएं के लिए निर्माण किया गया है. CG bhuiya naksha map सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध है. bhuiyan cg nic in पोर्टल का मुख्य उद्देश है राज्य के नागरिकों को जमीन समबन्धित ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना. नागरिक घर बैठे अपने जमीन समबन्धित जानकारी आसानी से हासिल कर सकते है और विवरण को डाउनलोड भी कर सकते है. इससे सम्बंधित प्रक्रिया आगे इस लेख में उपलब्ध है.


CGbhuiya के लाभ

Bhuiya CG के लाभ राज्य के नागरिकों को किस प्रकार से प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी निचे उपलब्ध है.

  • इस भुइया पोर्टल पर अनेक ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध है.
  • छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिक ही इस पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ ले सकते है.
  • इस पोर्टल पर भू-नक्शा खसरा नक़्शे से संबधित प्रबंधन के लिए साधन उपलब्ध है.
  • भू नक्शा, B 1 खसरा, P11 खतौनी आदि की जानकारी नागरिक ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है.
  • सभी जानकारी ऑनलाइन होने के कारन नागरिकों को पटवारखाने में जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
  • इसके कारन नागरिकों के समय में भी बचत होगी.
  • पोर्टल पर नागरिक खता नंबर दर्ज करके अपने जमीन सम्बंधित जानकारी हासिल कर सकते है.

🔶 Atal Pension yojana


छत्तीसगढ़ खसरा विवरण कैसे देखे?

CG खसरा विवरण देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • Bhuiya home पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “भूमि सम्बंधित जानकारी” विकल्प पर क्लिक करके “खसरा विवरण” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको जिला, तहसील, ग्राम का चयन करना होगा.
  • इसके बाद आपको 2 विकल्प मिलेंगे जैसे, खसरा वार और नाम वार.
  • इसमें से आपको किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करना होगा.
  • यदि अपने खसरा वार सेलेक्ट किया तो आपको निचे खसरा नंबर दर्ज करना होगा अथवा अपने नाम वार सेलेक्ट किया तो आपको नाम दर्ज करना होगा.
CG Khasra Online
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे देखे बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से CG Khasra online विवरण देख सकते है.

छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे?

CG भू नक्शा देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को bhuiyan.cg.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • CG Bhuiya home पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “भूमि सम्बंधित जानकारी” विकल्प पर क्लिक करके “नक्शा देखे” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको जिला, तहसील, RI, और गांव का चयन करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको नक्शा दिखाई देगा.
bhu naksha cg
  • अपने खसरा नंबर पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको उस जमीन सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दिखाई देगी.
CG Bhu naksha
  • CG Bhuiya Khasra Naksha Download करने के लिए निचे दिए गए रिपोर्ट्स का चयन करके आप इसे डाउनलोड भी कर सकते है.
  • इस प्रकार से CGBhuiya bhu naksha online देख सकते है अथवा डाउनलोड भी कर सकते है.

🔶 CG Khadya


अभिलेख दुरुस्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

अभिलेख दुरुस्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “आवेदन” विकल्प पर क्लिक करके “अभिलेख दुरुस्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • नामांतरण का आधार, नामांतरण कारण, विलेख में अंकित ई-पंजीयन आई.डी.नं., नामांतरण सम्बंधित दस्तावेज, जिला, तहसील, ग्राम, खसरा, और विलेख में अंकित ई-पंजीयन दिनांक दर्ज करनी होगी.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अभिलेख दुरुस्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दिखाई देगा.

🔶 Digital Gramin Sewa


अभिलेख दुरुस्ती की वर्तमान स्थिति की जाँच कैसे करे?

अभिलेख दुरुस्ती की वर्तमान स्थिति देखने की प्रक्रिया निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “भूमि सम्बंधित जानकारी” विकल्प पर क्लिक करके “अभिलेख दुरुस्ती की वर्तमान स्थिति” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • जिला, तहसील, और ग्राम का चयन करना होगा.
  • इसके बाद पंजीयन क्रमांक, आवेदन क्रमांक, वर्तमान भूमिस्वामी, प्रस्तावित भूमिस्वामी, खसरा नंबर इनमे से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा.
  • चुने गए विकल्प का नंबर यहाँ आपको दर्ज करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करे.

असर्वेक्षित / वन ग्राम/ न तो राजस्व न तो वन ग्राम हेतु फसल विवरण

असर्वेक्षित / वन ग्राम/ न तो राजस्व न तो वन ग्राम हेतु फसल विवरण देखने की प्रक्रिया निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “भूमि सम्बंधित जानकारी” विकल्प पर क्लिक करके “असर्वेक्षित वन ग्राम हेतु फसल विवरण” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • जिला, तहसील, ग्राम, मौसम, फसल वर्ष आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको विवरण दिखाई देगा.

डिजिटल हस्ताक्षर B-I/P-II आवेदन

डिजिटल हस्ताक्षर B-I/P-II आवेदन करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “आवेदन” विकल्प पर क्लिक करके “डिजिटल हस्ताक्षर B-I/P-II आवेदन” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको 2 विकल्प मिलेंगे ग्राम चुने, ग्राम क्रमांक दें.
  • इसमें से किसी एक विकल्प का चयन करके पूछी गयी जानकारी दर्ज करे.
  • इसके बाद खसरा वार, नाम वार में से किसी एक विकल्प का चयन करके उसकी जानकारी दर्ज करे.
  • जैसे ही आप गांव का नाम या फिर गांव का नंबर दर्ज करेंगे आपके सामने डिजिटाली साइन खसरा खतौनी दिखाई देगी.

बी-I खतौनी/पी-II खसरा रिपोर्ट PDF डाउनलोड कैसे करे?

बी-I खतौनी/पी-II खसरा रिपोर्ट PDF डाउनलोड करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “दस्तावेज क्रमांक से PDF डाउनलोड” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
बी-I खतौनी/पी-II खसरा रिपोर्ट PDF डाउनलोड
  • यहाँ आपको दस्तावेज क्रमांक दर्ज करना होगा.
  • क्रमांक दर्ज करने के बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से बी 1 खसरा ऑनलाइन CG, बी-I खतौनी/पी-II खसरा रिपोर्ट PDF डाउनलोड किया जा सकता है.

🔶 PM Kisan Tractor Yojana


Helpline Number

इस पोर्टल पर राज्य के नागरिकों के लिए किसी भी प्रकार से हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किये गए है. यदि आप राजस्व अधिकारियो से संपर्क करना चाहते है तो निचे दिए गए पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
यहाँ आपको “राजस्व अधिकारियो से संपर्क” विकल्प का चयन करना होगा.
इसके बाद अपना जिला और पद को सेलेक्ट करे.
निचे आपको उस अधिकारियो के नंबर, नाम और पद दिखाई देंगे.


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

Cgbhuiya (निष्कर्ष)

भूईयाऑनलाइन पोर्टल के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में प्रदान की गयी है. bhuiyan cg पोर्टल के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, Bhuiya CG की सुविधाएं आदि की सभी जानकारी विस्तार में उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित नागरिकों को कुछ परेशानी आती है तो पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है


FAQ

Bhuiya CG क्या है?

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को अपने जमीन विवरण सम्बंधित जानकारी प्रदान करने के लिए इस पोर्टल को जारी किया है. इस पोर्टल पर जमीन सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है.

Bhuiya CG Khasra कैसे देखे?

Bhuiya CG website पर जाकर खसरा नंबर की माध्यम से राज्य के नागरिक खसरा विवरण देख सकते है.

CG Bhuiya Naksha map कैसे देखे?

आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, वेबसाइट पर नक्शा विकल्प का चयन करके अपने गांव, जिला, तहसील आदि की जानकारी दर्ज करके और प्लाट नंबर सेलेक्ट करके नक्शा देख सकते है.

cgbhuiya का मुख्य उद्देश क्या है?

छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन जमीन सम्बंधित जानकारी प्रदान करना इस पोर्टल का मुख्य उद्देश है.


Leave a Reply