CG Scholarship 2024, छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल, Post Matric Scholarship CG

You are currently viewing CG Scholarship 2024, छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल, Post Matric Scholarship CG
CG Scholarship

CG Scholarship Portal

Scholarship Portal CG से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आगे इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है. Post Matric Scholarship CG के लाभ, आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन CG scholarship पोर्टल से आवेदन करने का तरीका, और अन्य सभी जानकारी छत्तीसगढ़ के नागरिको के लिए निम्मलिखित है.

CG Scholarship Portal, छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा राज्य के विद्यार्थियों के CG scholarship portal का निर्माण किया गया है. राज्य सरकार की इस योजना के तहत राज्य के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. इस योजना को छत्तीसगढ़ की सोशल वेलफेयर विभाग द्वारा जारी किया गया है. यह स्कॉलरशिप छत्तीसगढ़ राज्य के एससी, एसटी, ओबीसी तथा माइनॉरिटी कैटेगरी के विधियाथिओ को प्रदान की जाएगी.

CGscholarship सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में प्रदान की गयी है. राज्य सरकार द्वारा चलायी जाने वाली इस योजना का मुख्य उद्देश्य है राज्य के आर्थिक परिस्तिथि से कमजोर वर्ग के विधर्थियो को स्कॉलरशिप प्रदान करके छात्रों के पढाई को बढ़ावा देने के लिए CG school scholarship पोर्टल को आयोजित किया गया है.

आज के इस लेख के माध्यम से CG scholarship portal 2024 सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान की गयी है. इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य, लाभ, पात्रता और आवेदन करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे उपलब्ध है.


छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार राज्य के विद्यार्थियों के लिए तथा नागरिको के लिए समय समय पर नयी नयी योजनाओ का आरंभ करती है. राज्य के गरीब वर्गीय विद्यार्थियों को शिक्षा में बढ़ावा देने के लिए scholarship portal CG का आरंभ किया गया है. एससी, एसटी, ओबीसी तथा माइनॉरिटी कैटेगरी के विधियाथिओ को प्रदान की जाएगी.

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक सीजी स्कॉलरशिप के अंतर्गत 87000 विद्यार्थियों को को 12.42 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप आवंटित की गयी है. छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा छात्रों के लिए कई सारी स्कॉलरशिप योजनाएं चलाई जा रही हैं. यह योजनाएं बच्चों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए आरंभ की जाती है.


🔶 edistrict CG


scholarship portal cG (Highlights)

पोर्टल CG Scholarship
राज्य छत्तीसगढ़
उद्देश्य छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करके शिक्षा को बढ़ावा देना
लाभार्थी राज्य के विद्यार्थी
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
आधिकारिक वेबसाइट schoolscholarship.cg.nic.in – Click Here

CGscholarship का मुख्य उद्देश

छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल को राज्य के गरीब वर्गीय परिवार के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है. छत्तीसगढ़ राज्य सरकार का मुख्य उद्देश है विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान करके शिक्षा को बढ़ावा देना है. कही परिवार के बच्चे आर्थिक स्तिथि कमजोर होने के कारन अपना शिक्षण पूरा नहीं कर पाते ऐसे विद्यार्थियों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने schoolscholarship cg nic in पोर्टल पर इस योजना का आयोजन किया गया है.


CG Scholarship Portal की सूची

स्कॉलरशिप का नामप्रदाता का नामआवेदन की अवधि
प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी/एस टी/ओबीसी स्टूडेंट्सडिपार्टमेंट ऑफ एससी/एस टी वेलफेयरअक्टूबर से दिसंबर के बीच
राज्य छात्रवृत्ति स्कीमडिपार्टमेंट ऑफ एससी/एस टी वेलफेयरअक्टूबर से दिसंबर के बीच
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी/एस टी/ओबीसी स्टूडेंट्सडिपार्टमेंट ऑफ एससी/एस टी वेलफेयरअक्टूबर से दिसंबर के बीच
कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजनासोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, छत्तीसगढ़सितंबर से दिसंबर के बीच
अनक्लीन बिजनेस स्कॉलरशिप स्कीमसोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, छत्तीसगढ़सितंबर से दिसंबर के बीच
चीफ मिनिस्टर ज्ञान प्रोत्साहन इनीशिएटिव स्कीमछत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशनअक्टूबर से नवंबर के बीच
डिसएबल स्कॉलरशिप स्कीमसोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, छत्तीसगढ़अगस्त से सितंबर के बीच
DTE छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिपडायरेक्टरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, छत्तीसगढ़सितंबर से नवंबर के बीच

schoolscholarship cg nic in के लाभ

छत्तीसगढ़ राज्य के विद्यार्थियों को इस पोर्टल के माध्यम से तथा इस योजना का लाभ किस प्रकार से प्राप्त हो सकता है इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.

  • राज्य के लाभार्थी परिवार के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी.
  • यह स्कॉलरशिप छत्तीसगढ़ राज्य के एससी, एसटी, ओबीसी तथा माइनॉरिटी कैटेगरी के विधियाथिओ को प्रदान की जाएगी.
  • छात्रवृत्ति के माध्यम से बच्चे अपनी पढ़ाई बिना किसी रूकावट के कर पाएंगे.
  • इस योजना के माध्यम से बेरोजगारी दरों में भी गिरावट आएगी.
  • CG Scholarship 2024 के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
  • यह योजना केवल विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है.
  • इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत सरकार द्वारा एक पात्रता मापदंड में निर्धारित किया गया है.

🔶 Bhuiya


CG school scholarship के लिए पात्रता

राज्य के विद्यार्थियों को Scholarship Portal CG पर आवेदन के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.

स्कॉलरशिप के नामकैटेगरीपात्रता
प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी एसटी एंड ओबीसी स्टूडेंटएससी, एसटी तथा ओबीसीछात्र छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।छात्र प्री मैट्रिक लेवल में पढ़ाई कर रहा हो।छात्र के परिवार की सालाना आय ₹200000 या फिर उससे कम होनी चाहिए।
राज्य छात्रवृत्ति स्कीमएससी, एसटी तथा ओबीसीछात्र छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।छात्रा एससी/एसटी/ओबीसी कैटेगरी की कन्या होनी चाहिए।छात्रा तीसरी से आठवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही होनी चाहिए।छात्रा के परिवार इनकम टैक्स ना दे रहा हो।छात्रा के परिवार के पास 10 एकड़ से ज्यादा जमीन नहीं होनी चाहिए।
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी/एस टी/ओबीसी स्टूडेंट्सएससी, एसटी तथा ओबीसीछात्र छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।छात्र के परिवार की आय ढाई लाख रुपए से कम होनी चाहिए। (एससी/एस टी)छात्र के परिवार की आय ₹100000 से कम होनी चाहिए। (ओबीसी)छात्र पोस्ट मैट्रिकुलेशन लेवल में पढ़ाई कर रहा होना चाहिए।
कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजनाएससी तथा एसटीछात्र छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।छात्रा कन्या होनी चाहिए।छात्रा पचवी क्लास या उससे ऊपर की क्लास में पढ़ाई कर रही होनी चाहिए।
अनक्लीन बिजनेस स्कॉलरशिप स्कीमएससी, एसटी तथा ओबीसीछात्र छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।छात्र पहली से पांचवी क्लास में पढ़ाई कर रहा होना चाहिए।छात्रा के माता-पिता किसी अनक्लीन बिजनेस में काम कर रहे होने चाहिए।आवेदक को आय प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।
चीफ मिनिस्टर ज्ञान प्रोत्साहन इनीशिएटिव स्कीमसबके लिएछात्र छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।छात्र 10 से 12 वीं क्लास में पढ़ाई कर रहा होनी चाहिए।छात्र छत्तीसगढ़ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड, इंडियन काउंसिल सेकेंडरी एजुकेशन या सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मैं पढ़ाई कर रहा होना चाहिए।
डिसएबल स्कॉलरशिप स्कीमसबके लिएछात्र छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।आवेदक रेगुलर स्टूडेंट होना चाहिए।आवेदक में 40% या फिर उससे ज्यादा डिसेबिलिटी होनी चाहिए।आवेदक के परिवार की आय ₹8000 प्रति माह से कम होनी चाहिए।
DTE छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिपसबके लिएछात्र छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।आवेदक के कम से कम 60% अंक क्लास 12th में होने चाहिए।जिस स्थान में आवेदक पढ़ाई कर रहा है वह ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन के द्वारा एप्रूव्ड होना चाहिए।

Chhattisgarh scholarship scheme, प्रोत्साहन राशि

स्कॉलरशिप का नामप्रोत्साहन राशि
प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी/एस टी/ओबीसी स्टूडेंट्सओबीसी छात्रा- Rs 600ओबीसी छात्र- Rs 450एससी एसटी छात्रा- Rs 1000Sc-St छात्र- Rs 800
राज्य छात्रवृत्ति स्कीमकक्षा 3 से 5 तक (कन्याओं के लिए)- Rs 500 प्रति वर्षएससी/एस टी छात्रा(कक्षा 6 से 8 तक) – Rs 800 प्रति वर्षएससी/एस टी छात्र (कक्षा 6 से 8 तक) – Rs 600 प्रति वर्षओबीसी छात्रा – Rs 450 प्रति वर्षओबीसी छात्र – Rs 300 प्रति वर्ष
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी/एस टी/ओबीसी स्टूडेंट्सएससी/एस टी होस्टेलर – Rs 3800 प्रति वर्षएससी/एस टी नॉन होस्टेलर – Rs 2250 प्रति वर्षओबीसी होस्टेलर – Rs 1000 प्रति वर्ष (कक्षा 11)ओबीसी होस्टेलर – Rs 1100 प्रति वर्ष (कक्षा 12)ओबीसी नॉन होस्टेलर – Rs 600 प्रति वर्ष (कक्षा 11)ओबीसी नॉन होस्टेलर – Rs 700 प्रति वर्ष (कक्षा 12)
कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजनापात्र छात्राओं को हर साल Rs 500 प्रति वर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
अनक्लीन बिजनेस स्कॉलरशिप स्कीमछात्र को हर वर्ष Rs 1850 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
चीफ मिनिस्टर ज्ञान प्रोत्साहन इनीशिएटिव स्कीमपात्र छात्र को Rs 15000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
डिसएबल स्कॉलरशिप स्कीमRs 150 कक्षा 1 से 5Rs 170 कक्षा 6 से 8Rs 190 कक्षा 9 से 12
DTE छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिपपात्र छात्र को प्रति माह Rs 2000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

post matric scholarship cG पर आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • आय प्रमाण पत्र
  • लास्ट क्वालीफाइंग मार्क शीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासबुक फोटो कॉपी
  • आधार कार्ड नंबर

CG Scholarship 2024 आवेदन प्रक्रिया

स्कॉलरशिप का नामआवेदन प्रक्रिया
प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी/एस टी/ओबीसी स्टूडेंट्सऑनलाइन आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें.
राज्य छात्रवृत्ति स्कीमऑनलाइन आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें.
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी/एस टी/ओबीसी स्टूडेंट्सऑनलाइन आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें.
कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजनाऑनलाइन आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें.
अनक्लीन बिजनेस स्कॉलरशिप स्कीमऑनलाइन आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें.
चीफ मिनिस्टर ज्ञान प्रोत्साहन इनीशिएटिव स्कीमऑनलाइन आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें.
डिसएबल स्कॉलरशिप स्कीमऑनलाइन आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें.
DTE छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिपऑनलाइन आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें.

CG scholarship portal login

छात्रवृत्ति पोर्टल लॉगिन करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • CG Scholarship website homepage खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Login” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन करने के लिए लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
CG scholarship portal login
  • यूजर आयडी, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से CGscholarship portal login कर सकते है.

Scholarship Norms देखने की प्रक्रिया

स्कॉलरशिप नॉर्म्स ऑनलाइन पोर्टल से देखने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Scholarship Norms” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद अगले पेज पर एक PDF फाइल खुलेगी.
  • इसमें आपको स्कॉलरशिप नॉर्म्स दिखाई दनेगे.
  • इस प्रकार से आधिकारिक वेबसाइट से Chhattisgarh scholarship norms online देख सकते है.

छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति कांटेक्ट लिस्ट देखने की प्रक्रिया

कांटेक्ट लिस्ट देखने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Contact” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको सभी डिटेल्स दिखाई देगी.
CG Scholarship contact details
  • इस प्रकार से कांटेक्ट की सूचि ऑनलाइन देखि जा सकती है.

🔶 CG Khadya Ration Card


Chhattisgarh scholarship Portal helpline number

छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल पर विद्यार्थियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल एड्रेस जारी किये गए है. इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए छात्र हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपने समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है. हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आयडी निम्मलिखित है.

Helpline Number- 0771-2511192
Email Id- [email protected]


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

cgschool scholarship.nic.in (निष्कर्ष)

Scholarship portal CG ऑनलाइन पोर्टल के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में प्रदान की गयी है. छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, CG scholarship portal login की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी विस्तार में उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित नागरिकों को कुछ परेशानी आती है तो पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

CG Scholarship क्या है?

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा राज्य के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना का आरंभ किया है. लाभार्थी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान करके शिक्षा को बढ़ावा देना मुख्य उद्देश है.

CGscholarship के लिए कोण आवेदन कर सकता है?

छत्तीसगढ़ राज्य के एससी, एसटी, ओबीसी तथा माइनॉरिटी कैटेगरी के विधियाथिओ को लाभ प्राप्त होगा.

छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल का मुख्य उद्देश क्या है?

आर्थिक परिस्तिथि कमजोर परिवार के बच्चो को छात्रवृत्ति प्रदान करके उन्हें अधिक पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना इस योजना का मुख्य उद्देश है.

CG scholarship portal हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Helpline Number- 0771-2511192


Leave a Reply