– 60 वर्ष आयु के लाभार्थियों को इस योजना के तहत 400 रूपए प्रतिमाह पेंशन प्राप्त होगी. – 80 वर्ष आयु के लाभार्थियों को इस योजना के तहत 500 रूपए प्रतिमाह पेंशन प्राप्त होगी. – बिहार वृद्ध पेंशन योजना के तहत पुरुष तथा महिलाओ को भी पेंशन प्रदान की जाएगी.
– आवेदक बिहार राज्य का नागरिक होना अनिवार्य है. – इस योजना के लिए आवेदक गरीबी रेखा के निचे होना जरुरी है. – SSPMIS Bihar bridha pension yojana के तहत आवेदक की आयु 60 साल से अधिक होनी चाहिए. – लाभार्थी किसी अन्य पेंशन योजना का पत्र नहीं होना चाहिए. – रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते. – MVPY का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है.