बिहार में जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र |

ऑनलाइन आवेदन

RTPS Bihar क्या है?

Bihar RTPS पोर्टल पर कही सारी सुविधाएं उपलब्ध है जैसे जाती प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र के लिए राज्य के नागरिक घर बैठे आवेदन कर सकते है.  राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली किसी भी सुविधा के लिए राज्य के नागरिक के पास निवास, जाती, और आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है.

RTPS full form क्या है?

Right To public service” RTPS का full form होता है. इसे हिंदी में “लोक सेवा का अधिकार” भी कहा जाता है.

प्रमाणपत्र की सूचि

जाती प्रमाण पत्र

निवास प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र

Heptagram
Heptagram
Heptagram

Bihar RTPS, पोर्टल के लाभ

– RTPS 2 Online पोर्टल पर राज्य के नागरिकों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध है. – पोर्टल पर जाकर किये गए एप्लीकेशन का स्टेटस की जाँच भी की जा सकती है. – केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा देश में काफी सारी योजनाए चलायी जाती है इस योजना का लाभ लेने के लिए जाती प्रमाणपत्र,  निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र की अव्यश्कता होती है. – सरकारी नौकरी के आवेदन के लिए आवेदक का जाती प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और Bihar caste certificate होना अनिवार्य होता है. – कॉलेज या स्कूल में प्रवेश लेने के लिए भी जाती प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र की जरुरत होती है. – rtpsbihar gov portal की माध्यम से बिहार के सभी नागरिक इस सुविधा का लाभ आसानी से ले सकते है.

service online.bihar.gov.in  उपलब्ध सुविधाएं

– Application Status – Official Login – Online Bihar Bhawan (स्थानिक आयुक्त, बिहार, नई दिल्ली कार्यालय से प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन करे |) – Certificate Webcopy (For Adhikar and RTPS Online) – Verify Certificate – Download Certificate – Economically Weaker Section (EWS) – Non Creamy Layer (पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर रहित)) – Download Utilities – Tatkal

RTPS Bihar Helpline Number

RTPS Bihar Online Portal सम्बंधित कोई समस्या या किसी सुविधा की अधिक विस्तार में जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है. पोर्टल पर सभी सुविधा की जानकारी हिंदी में उपलब्ध है. किसी समस्या का हल निकलने के लिए आप निचे दिए गए email id पर मेल कर सकते है. serviceonline.bihar@gov.in

RTPS Bihar  पोर्टल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे |