Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Bihar 2024, edudbt bih nic in

  • Post category:Bihar Yojana
  • Reading time:17 mins read
You are currently viewing Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Bihar 2024, edudbt bih nic in
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना

CM Kanya Utthan Yojana Bihar राज्य के ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध है, Kanya Utthan Yojana पोर्टल का उद्देश, लाभ, edudbt bih nic in पोर्टल लॉगिन करने की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी विस्तार में आगे इस लेख में प्रदान की है. अगर आप भी इस पोर्टल की जानकारी हासिल करना चाहते है तो इसे अंत तक जरूर पढ़े.

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana का आरंभ बिहार राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के कन्याओ को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए Kanya Uthan Yojna की शुरुवात की गयी है. राज्य सरकार और केंद्र सरकार देश के कन्याओ के लिए कही सारी योजनाए चलायी जाती है. सरकार द्वारा देश के कन्याओं के सशक्तिकरण के लिए अनेक प्रयास किये जाते है.

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के 1.50 करोड़ कन्याओं को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा. इस योजना के आवेदन की कोई अंतिम तारीख नहीं है. Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana का मुख्य उद्देश्य यही है राज्य की कन्याओं को उच्च शिक्षण के लिए प्रोत्साहित करना. बिहार कन्या उत्थान योजना सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.

आज के इस लेख में हम आपको Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2024 सम्बंधित संपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है, जैसे इस योजना का उद्देश्य, लाभ, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी इस लेख में उपलब्ध है.


Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana

बिहार कन्या उत्थान योजना का आरंभ प्रदेश के गरीब वर्गीय परिवार की कन्याओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किया है. इस योजना के तहत 12वीं / इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन पास करने बाद योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा. Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Bihar के अंतर्गत इंटरमीडिएट पास लड़कियों को 25 हजार रूपए और ग्रेजुएशन पास लड़कियों को 50 हजार रूपए तक की धनराशि स्नातक डिग्री प्राप्त करने के बाद प्रदान की जाएगी.

बिहार राज्य के 1.50 करोड़ लाभार्थी लड़कियों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Bihar Apply Online करना अनिवार्य होगा. इसकी प्रक्रिया इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है.


🔶 RTPS : जाति, निवास, आय प्रमाणपत्र बिहार आवेदन


Kanya Uthan Yojna, संक्षिप्त विवरण

योजना मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
राज्य बिहार
विभाग महिला कल्याण विभाग
किसके द्वारा आरंभ किया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
उद्देश राज्य के कन्याओं को उच्चा शिक्षा के लिए प्रोस्ताहित करना.
लाभार्थी राज्य की कन्या
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट edudbt.bih.nic.inClick Here

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का मुख्य उद्देश

गरीब वर्गीय परिवार के कन्याओं के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाए चलायी जाती है. बिहार कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत राज्य सरकार गरीब वर्ग के परिवार की बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोस्ताहित करने के लिए इस योजन की शुरुवात की है.

मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी द्वारा Kanya Utthan Yojana का आरंभ किया है. राज्य सरकार का इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश है, राज्य के गरीब वर्ग की बेटियों को उच्च शिक्षण प्रदान करना, आत्मनिर्भर, सशक्तिकरण करना. ग्रेजुएट लड़कियों राज्य सरकार द्वारा kanya utthan yojna के तहत 50 हजार रूपए की धनराशि प्रदान की जाती है.


Mukhyamantri kanya utthan yojana Bihar, लाभ / फायदे

राज्य के कन्याओं को बिहार उत्थान योजना के क्या लाभ प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • इस योजना के तहत राज्य के गरीब वर्ग के परिवार की बेटिया लाभ ले सकते है.
  • ग्रेजुएट लड़कियों को 50 हजार रूपए तक की राशि प्रदान की जाएगी.
  • इंटरमीडिएट लड़कियों को 25 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाएगी.
  • इस योजना के तहत मिलने वाली राशि आवेदक कन्या के जन्म से स्नातक डिग्री प्राप्त करने तक किस्तों में प्रदान की जाएगी.
  • कन्या उत्थान योजना का लाभ लगभग 1.50 करोड कन्याएं लाभ प्राप्त करेगी.
  • एक परिवार की 2 बेटिया इस योजना का लाभ ले सकती है.
  • Kanya utthan yojana bihar का बजट 300 करोड़ रूपए निर्धारित किया गया है.
  • इस योजना का लाभ किसी भी धर्म, जाति, समुदाय की बेटियां प्राप्त कर सकती है.
  • इस योजना के तहत शिक्षा क्षेत्र में भी विकास होगा.
  • Mukhyamantri Kanya Uthan yojana के अंतर्गत सेनेटरी नैपकिन तथा यूनिफॉर्म खरीदने के लिए भी सरकार द्वारा धनराशि प्रदान की जायेगी.

Edudbt | edudbt bih nic in पोर्टल की विशेषताएं

बिहार राज्य सरकार द्वारा राज्य के कन्याओ को लाभ प्रदान करने के लिए Kanya uthan yojna का आरम्भ किया है. इस योजना का आरम्भ edudbt पोर्टल पर किया गया है. राज्य सरकार का कहना है की इस योजना के तहत राज्य के 1.50 करोड़ कन्याओं को लाभ प्रदान किया जायेगा. Kanya utthan yojana के तहत 12वीं / इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन पास करने बाद कन्याओं को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा. लाभ किस प्रकार से प्राप्त होगा और इस योजना के लिए आवेदन कैसे करना इसकी सम्पूर्ण जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है.


Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Online Apply करने के लिए पात्रता.

आवेदक कन्या को इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निम्मलिखित है.

🔸 बिहार कन्या उठान योजना के आवेदन के लिए आवेदक कन्या बिहार राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए.

🔸 कन्या गरीब वर्ग की होनी चाहिए.

🔸 आवेदक लड़की अविवाहित होनी चाहिए.

🔸 लाभार्थी लड़की के परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी पर नहीं होना चाहिए.

🔸 एक परिवार की 2 लड़किया ही लाभ प्राप्त कर सकती है.

🔸 कन्या उत्थान योजना बिहार ऑनलाइन आवेदन करना निवर्य होगा.

🔸 सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए.


बिहार कन्या उत्थान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज.

इस योजना के आवेदन के लिए कोनसे दस्तावेज की जरुरत होगी इसकी सूचि निम्मलिखित है.

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक खाता पासबुक
  3. इंटर की मार्कशीट
  4. स्नातक की मार्कशीट
  5. मोबाइल नंबर
  6. पासपोर्ट साइज़ फोटो

🔶 BRBN Bihar


मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, धनराशि विवरण

1बच्ची के जन्म होने2000 रुपए
2एक वर्ष का होने पर1000 रुपए
3बच्ची का टीकाकरण होने पर2000 रुपए
4सैनेटरी नैपकिन के लिए300 रुपए
512 वि वर्ग पास करने पर10000 रुपए
6स्नातक डिग्री हासिल करने पर25000 रुपए

Mukhyamantri kanya utthan yojana bihar apply online

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभार्थी सभी लड़कियों को ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है. बिहार ई-कल्याण के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदिका इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है. Mukhyamantri Kany Utthan Yojana Form में पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करके Kanya Utthan Yojana online registration कर सकते है. आवेदन की सभी जानकारी इस लेख में आगे उपलब्ध है.

Mukhyamantri kanya utthan yojana online apply

बिहार कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा, यहाँ आपको निचे दिए गए 2 विकल्प में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा. विकल्प निम्मलिखित है.

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2024 के लिए आवेदन करें. (Link- 1)

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2024 के लिए आवेदन करें. (Link – 2)

Bihar Kanya Utthan Yojana Website
Bihar Kanya Utthan Yojana Website
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको Important Link के निचे “Click Here To Apply” विकल्प का चयन करना होगा.
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Apply
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Apply
  • अब आपको यहाँ रजिस्ट्रेशन नंबर, टोटल ओब्टाइनेड मार्क, और कॅप्टचा कोड दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा.
Kanya utthan yojana registration
Kanya utthan yojana registration
  • इसके बाद मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना फॉर्म खुलेगा, इस फॉर्म में पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करे.
  • सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज को जोड़े.
  • आखरी में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.

इस प्रकार से आप Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Scheme के लिए registration कर सकते है.


लॉगिन कैसे करे?

लॉगिन करने की प्रक्रिया निचे हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आपको edudbt.bih.nic.in इस वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा, यहाँ आपको लॉगिन के 2 विकल्प दिखाई देंगे. विकल्प निम्मलिखित है.

Link 1 (For Student Registration and Login Only)
Link 2 (For Student Registration and Login Only)

  • इसमें से किसी एक विकल्प का चयन करे.
  • अथवा Click Here यहाँ क्लिक करके भी Login page पर जा सकते है.
Mukhyamantri kanya utthan yojana login
Mukhyamantri kanya utthan yojana login
  • अब आपके सामने लॉगिन पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन के लिए जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • यहाँ आपको यूजर आयडी, पासवर्ड, कॅप्टचा कोड दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा.

इस प्रकार से आप लॉगिन कर सकते है.


Kanya utthan yojna application status चेक कैसे करे?

कन्या उत्थान योजना बिहार स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया निचे हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आपको edudbt.bih.nic.in इस वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2019 (View Application Status)” इस विकल्प का चयन करे.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको Registration Number दर्ज करना होगा.
  • नंबर दर्ज करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से आप Mukhyamantri kanya utthan yojana status ऑनलाइन देख सकते है.


🔶 EPDS Bihar


Mukhyamantri kanya utthan yojana list

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना लाभार्थी सूचि 2024 देखने की प्रक्रिया इस लेख में आगे उपलब्ध है. डिस्ट्रिक्ट वाइज टोटल रिजेक्टेड लिस्ट और डिस्ट्रिक्ट वाइज टोटल समरी लिस्ट ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से कैसे देख सकते है इससे सम्बंधित जानकारी आगे हिंदी में उपलब्ध है. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना list 2024

District wise total rejected list

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • Click here यहाँ क्लिक करके भी सीधा वेबसाइट पर जा सकते है.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “District wise total rejected list” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको डिस्ट्रिक्ट और कॉलेज का चयन करना होगा.
  • चयन करने के बाद view बटन पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद आपको निचे रिजेक्टेड लिस्ट (सूचि) दिखाई देगी.

District wise total summary list

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • Click here यहाँ क्लिक करके भी सीधा वेबसाइट पर जा सकते है.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “District wise total summary list” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको डिस्ट्रिक्ट का चयन करना होगा.
  • उस डिस्ट्रिक्ट के सभी कॉलेज की लिस्ट और जानकारी दिखाई देगी.
  • Total Student, New Account Updated, Remaining Account To Be Update, Total Payment Sent Total UTR Receive आदि की लिस्ट दिखाई देगी.
  • इसमें से आप दिए गयी संख्या को चुनके नाम की जाँच कर सकते है.

इस प्रकार से डिस्ट्रिक्ट वाइज समरी लिस्ट देख सकते है.


🔶 SSPMIS


Helpline Number

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, सम्बंधित संपूर्ण जानकारी हिंदी में इस लेख में उपलब्ध है. यदि इस योजना सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है. और अपने समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है. ईमेल द्वारा भी संपर्क किया जा स्काट है. ईमेल आयडी निचे निम्मलिखित है.

  • Contact Number- +91-8292825106,+91-9534547098,+918986294256,23323
  • Email Id- [email protected]

योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

Kanya Utthan Yojana Bihar (निष्कर्ष)

kanya uthan yojna ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से हमने आपको प्रदान की है. जैसे Mukhyamantri kanya utthan yojana पोर्टल के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया और edudbt bih nic in की अन्य सुविधाएं आदि की जानकारी उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए नागरिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

बिहार कन्या उत्थान योजना क्या है?

बिहार राज्य सरकार द्वारा इस योजना का आरंभ किया गया है. इस योजना के तहत राज्य के गरीब वर्गीय कन्याओ को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. ग्रेजुएशन के बाद आवेदिका को धनराशि प्रदान की जाती है.

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का मुख्य उद्देश क्या है?

राज्य के गरीब वर्गीय परिवार की लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना ही इस योजना का मुख्य उद्देश है.

कन्या उत्तान योजना बिहार के तहत कितने रूपए की धनराशि प्रदान की जाती है?

इंटरमीडिएट छात्रों को 25 हजार रूपये और ग्रेजुएट विद्यार्थियों को 50 हजार रूपए.

एक परिवार की कितनी बेटिया इस योजना का लाभ ले सकती है?

एक परिवार की 2 बेटिया इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है.

कोनसे जाती धर्म की लड़किया इस योजना के लिए पात्र मानी जाएगी?

किसी भी धर्म, जाति, समुदाय की बेटियां इस योजना का लाभ ले सकती है.

बिहार कन्या उत्थान योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

http://edudbt.bih.nic.in/

क्या विवाहित लड़किया भी इस योजना का लाभ ले सकती है?

नहीं, केवल अविवाहित लड़किया ही इस योजना के लिए पात्र मानी जाएगी.

कन्या उत्थान योजना बिहार लाभार्थी सूची (लिस्ट) 2024 कैसे देखे?

आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कन्या उत्थान योजना लिस्ट देख सकते है.


Leave a Reply