PGRKAM 2024, पंजाब घर घर रोजगार योजना, Ghar Ghar Rozgar

  • Post category:Punjab Yojana
  • Reading time:22 mins read
You are currently viewing PGRKAM 2024, पंजाब घर घर रोजगार योजना, Ghar Ghar Rozgar
Punjab ghar ghar rozgar yojana

PGRKAM

PGRKAM का आरंभ पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा किया गया. इस योजना के माध्यम से राज्य के बेरोजगार परिवार से एक सदस्य को रोजगार प्रदान करना इस योजना का उद्देश है. पंजाब घर घर रोजगार योजना 2024 के तहत राज्य के सभी बेरोजगार युवाओ को रोजगार का अवसर प्रदान किया जायेगा. Punjab ghar ghar rojgar प्रदान करने के लिए राज्य सरकार विभिन्न स्थानों पर रोजगार मेला का आयोजन सरकार द्वारा किया जायेगा.

पंजाब राज्य के बेरोजगार युवा सरकार द्वारा आयोजित किये गए रोजगार मेला में शामिल हो सकते है. इस रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने का अवसर भी प्राप्त कर सकते है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को Ghar ghar rojgar yojana registration 2024 करना अनिवार्य होगा. इस लेख में आगे हम आपको private jobs in Punjab सम्बंधित जानकारी भी प्रदान करने वाले है.

आज के इस लेख में हम आपको pgrkam online registration कैसे करे? पंजाब घर घर रोज़गार योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? www pgrkam com पोर्टल सम्बंधित संपूर्ण संपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. और साथ ही हम आपको Ghar ghar rojgar yojana के लाभ/फायदे, उपलब्ध सुविधाएं और अन्य जानकरी इस लेख में प्रदान करने वाले है.


🔶 eHRMS Punjab मानव संपदा पोर्टल की जानकारी हिंदी में.


Ghar ghar rozgar क्या है?

PGRKAM पंजाब सरकार द्वारा निर्मित किया गया पोर्टल है इस पोर्टल पर राज्य के बेरोजगार युवाओ को रोजगार का अवसर प्राप्त करने के लिए Ghar ghar rozgar yojana का आयोजन किया गया है. इस योजना के माध्यम से राज्य के बेरोजगार परिवार से एक व्यक्ति को रोजगार का अवसर प्रदान किया जायेगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए pgrkam portal पर registration करना आवश्यक होगा और यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी तरह मुफ्त होगी.

पंजाब के इस पोर्टल को Drish infotech Ltd कंपनी द्वारा विकसित किया गया है. इस पोर्टल पर बेरोजगार युवाओ के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है. जैसे गवर्नमेंट जॉब, प्राइवेट जॉब, इस पोर्टल पर युवा जॉब की जाँच भी कर सकते है. महिला और पुरुष दोनों के लिए यह सुविधाएं उपलब्ध है. पंजाब घर घर रोजगार योजना की अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े. pgrkam recruitment 2024 सम्बंधित जानकारी भी इस लेख में उपलब्ध है.


PGRKAM full form क्या है?

Pgrkam का फुल फॉर्म होता है “Punjab Ghar ghar Rozgar and Karobar Mission


Punjab Ghar ghar rozgar yojana संक्षिप्त विवरण

योजना घर घर रोजगार योजना
राज्य पंजाब
किसके द्वारा आरंभ कियामुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह जी द्वारा
उद्देश बेरोजगार युवाओ को रोजगार का अवसर प्रदान करना
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
लाभार्थी राज्य के बेरोजगार युवा
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
Pgrkam website www.pgrkam.comclick here

pgrkam online registration 2024

पंजाब घर घर रोज़गार योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य के बेरोजगार युवाओ को ऑनलाइन आवेदन (registration) करना अनिवार्य है. आवेदन करते समय युवाओ को अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक संपूर्ण जानकरी प्रदान करनी होती है. PGRKAM ghar ghar rojgar yojana 2024 online registration की प्रक्रिया क्या है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे? इससे सम्बंधित जानकारी इस लेख में आगे उपलब्ध है. pgrkam sign in करके राज्य के युवा इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाएं की जानकारी प्राप्त कर सकते है. घर घर रोज़गार पंजाब पोर्टल पर युवा अपने इच्छा और योग्यता के अनुसार नौकरी का चयन कर सकते है.


Ghar ghar rojgar का मुख्य उद्देश

पंजाब सरकार द्वारा इस योजना की शुरुवात की गयी ताकि राज्य का कोई भी युवा बेरोजगार ना रहे. युवाओ को नौकरी प्रदान करने के लिए pgrkam online portal की माध्यम से राज्य के युवा अपने इच्छानुसार और योग्यता के अनुसार नौकरी प्राप्त कर सकते है. इस पोर्टल पर pgrkam goverentment job और private job for Punjab के लिए उपलब्ध है. पोर्टल के होम पेज पर job search का भी विकल्प आपको मिलता है आप अपने हिसाब से नौकरी खोज सकते है. सरकार का यही मुख्य उद्देश है राज्य के हर बेरोजगार परिवार में एक युवा को रोजगार प्रदान करना.


www pgrkam com पोर्टल के लाभ/फायदे

ghar ghar rozgar scheme Punjab के क्या फायदे और लाभ राज्य के युवाओ को प्राप्त होने वाले है. इससे सम्बंधित जानकारी इस लेख में निचे हिंदी में प्रदान की है.

🔸 PGRKAM पोर्टल पर गवर्नमेंट और प्राइवेट नौकरिया भी उपलब्ध है.

🔸 राज्य युवा अपने योग्यता और इच्छानुसार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.

🔸 पंजाब सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओ को नौकरी प्रदान करने के लिए विभिन्न रोजगार मेला का भी आयोजन किया जाता है.

🔸 Job mela calendar भी इस पोर्टल उपलब्ध है.

🔸 सरकार का मुख्य उद्देश है राज्य में चल रही बेरोजगारी को काम करना और युवाओ को रोजगार प्रदान करके सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है.

🔸 घर घर रोजगार योजना पोर्टल पर युवा महिलाओ के लिए भी जॉब उपलब्ध है.

🔸 13563 से अधिक सरकारी और 297262 प्राइवेट नौकरिया इस पोर्टल पर उपलब्ध है.


Statastics

Available Govt. Jobs15793
Available Private Jobs5826
Registered Job Seekers1201964
Registered Employers10044

🔶 High security number plate Punjab ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे हिंदी में.


ghar ghar naukri registration के लिए आवश्यक दस्तावेज

Ghar ghar rojgar naukri registration के लिए कोनसे दस्तावेज (Documents) की आवश्यकता होती है इससे सम्बंधित जानकारी निचे उपलब्ध है.

  1. आवेदक का आधार कार्ड
  2. पहचान पत्र
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. शैक्षित योग्यता प्रमाण पत्र
  5. मोबाइल नंबर
  6. पासपोर्ट साइज फोटो

Ghar ghar rozgar registration 2024 | PGRKAM online Registration

Ghar ghar rojgar yojana registration कैसे करे? इससे सम्बंधित जानकारी निचे प्रदान की है. pgrkam online registration 2024 करना आसान है, जानने के लिए नीची दी गयी जानकारी को पढ़े.

  • Punjab ghar ghar rozgar yojana registration करने के लिए आवेदक को pgrkam.com वेबसाइट पर जाना होगा.
  • pgrkam portal home पेज पर आपको “Registration” के विकल्प का चयन करना होगा.
PGRKAM registration
Registration
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ instructions दी जाएगी इसे पढ़िए.
  • यहाँ आपको “Jobseeker“के विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद आपको यहाँ ghar ghar rojgar registration form में पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी. जैसे नाम एजुकेशन, जिला, ईमेल, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी.
Ghar ghar rojgar yojana registration
Ghar ghar rojgar yojana registration
  • संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको नीस Submit बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार से online ghar ghar rozgar naukari registration किया जाता है.

Ghar ghar rozgar login Punjab | Pgrkam login कैसे करे?

पंजाब घर घर रोजगार पोर्टल लॉगिन कैसे करे? इससे सम्बंधित जानकारी निचे प्रदान की है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर लॉगिन का विकल्प आपको दिखाई देगा.
  • यहाँ आपको लॉगिन करने के लिए यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
  • दर्ज करने के बाद निचे लॉगिन के बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से rojgar registration login Punjab किया जाता है.

🔶 eSeva Punjab


Job search कैसे करे? (Punjab ghar rozgar yojana)

Punjab ghar ghar rozgar online job search कैसे करे? इससे सम्बंधित संपूर्ण जानकारी विस्तार में निचे प्रदान की है. अगर आप भी Punjab rozgar पोर्टल से जॉब प्राप्त करना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी पढ़े.

  • सबसे पहले आपको PGRKAM Punjab ghar ghar rojgar पोर्टल पर जाना होगा.
  • पोर्टल के होम पेज पर ही आपको जॉब सर्च करने का विकल्प मिल जायेगा.
  • यहाँ आप अपने हिसाब से जॉब का चयन कर सकते है.
Find job on Ghar ghar rozgar Punjab portal
Find job on Ghar ghar rozgar Punjab portal
  • सबसे पहले बॉक्स में private या government का चयन करे. इसके बाद अपनी शैक्षणिक पात्रता दर्ज करे और यदि आपको किसी जॉब का एक्सपीरियंस है तो यहाँ सेलेक्ट करे.
  • सबसे आखरी आपको कोनसे क्षेत्र में जॉब चाहिए इसका चयन करे और निचे Search Job के बटन पर क्लिक करे.
  • इसके अलावा आप सीधा जॉब का नाम दर्ज करके भी जॉब ढूंढ सकते है.
PGRKAM Job apply
Available job list
  • इस प्रकार से Online ghar ghar rozgar yojana job find कर सकते है.

Punjab ghar ghar rozgar job placement | PGRKAM job के लिए apply कैसे करे?

Punjab ghar ghar rojgar yojana job के लिए online apply कैसे करे? इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में प्रदान की है.

  • सबसे पहला आवेदक को pgrkam पंजाब पोर्टल पर जाना होगा.
  • पोर्टल पर जाने के बाद आपको सबसे पहले Login करना होगा.
  • लॉगिन ओने के बाद आपको आपके योग्यता के अनुसार जॉब को ढूंढ़ना होगा. आप search job भी कर सकते अथवा निचे Job के विकल्प का चयन कर सकते.
PGRKAM job apply online
Apply for Job
  • अदि आपने job के विकल्प का चयन किया तो आपको 2 और विकल्प मिलेंगे जैसे Government Job और Private Job. किसी एक विकल्प का चयन करे.
  • अब आपके उपलब्ध जॉब की सूचि आएगी, यदि आप किसी जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते है तो Apply के बटन पर क्लिक करे.
Punjab job apply
Click on Apply button
  • इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करे और submit बटन पर क्लिक करे.
  • यदि इस जॉब के लिए आपका सिलेक्शन होता है आपके मोबाइल पर मैसेज या ईमेल आएगा जिससे आपके Selection या rejection का पता चलेगा.
  • इस प्रकार से online ghar ghar rozgar portal की माध्यम से job apply कर सकते है.

PGRKAM portal पर महिलाओ के लिए नौकरी (Jobs for woman in Punjab)

पंजाब घर घर रोज़गार योजना की माध्यम से महिलाओ को भी जॉब प्रदान किया जाता है. महिलाओ के लिए नौकरी की जाँच कैसे करे इसकी जानकारी निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको निचे “Jobs for woman” के विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब आपको Private job या Government job विकल्प में से किसी एक विकल्प का चयन करे.
  • इसके बाद आपको उपलब्ध सभी जॉब्स की सूचि दिखाई देंगी.
  • अपने योग्यता के अनुसार जॉब का चयन करे और Apply बटन पर क्लिक करके आप उस जॉब के लिए apply कर सकते है.
  • इस प्रकार से महिला के लिए ऑनलाइन जॉब की जाँच कर सकते है.

Jobs for disability person in Punjab

  • सबसे पहले आवेदक को Punjab rozgar portal पर जाना होगा.
  • पोर्टल के होम पेज पर निचे “Jobs For Persons With Disability” के विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब आपके सामने उपलब्ध जॉब की सूचि खुलेगी अपने योग्यता के अनुसार जॉब का चयन करे और apply के बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से पंजाब विकलांगता युवा नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.

Counselling की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक को Punjab ghr ghr rozgar portal पर जाना होगा.
  • पोर्टल के होम पेज पर निचे “Counselling” के विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी जानकरी दर्ज करनी होगी.
  • यहाँ आपको counselling type, session mode, और education level की जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Search बटन पर क्लिक करे.

PGRKAM APK download कैसे करे? ghar ghar rozgar app download

Punjab ghar ghar rozgar app download करने का विकल्प PGRKAM आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस Punjab Ghar rozgar app को डाउनलोड कैसे करे? इसकी जानकारी निचे हिंदी में प्रदान की है.

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट कर होम पेज पर आपको Download के बॉक्स में “To download android app CLICK HERE” के विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक पेज खुलेगा यहाँ आपको Click here के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करते ही Punjab ghar ghar rojgar app download होना शुरू हो जायेगा.
  • इस प्रकार से PGRKAM Android app download / Install कर सकते है.

महत्वपूर्ण लिंक्स

Ghar ghar rozgar, websiteClick here
RegistrationClick here
LoginClick here
Job SearchClick here
Job seeker Manual PDF
Employer ManualPDF
Counsellor ManualPDF

Punjab ghar ghar rozgar helpline number

पंजाब घर घर रोजगार योजना या PGRKAM portal सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए निचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है. अथवा ईमेल भी कर सकते है.

Ground Floor, Punjab Mandi Board Building, Sector 65A, SAS Nagar

01725011186, 01725011185, 01725011184

[email protected]


Services

  • Jobs
  • Jobs for women
  • Jobs for person with disabilities
  • Induction into armed forces
  • Skill training
  • Counselling
  • Videos
  • Career information
  • Self employment
  • Local services

🔶 Digital Punjab


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

employment exchange punjab (निष्कर्ष)

Employment Exchange Punjab ऑनलाइन पोर्टल के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में प्रदान की गयी है. employment exchange Punjab पोर्टल के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, PGRKAM login करने की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी विस्तार में उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित नागरिकों को कुछ परेशानी आती है तो पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

PGRKAM क्या है?

PGRKAM पंजाब सरकार द्वारा आरंभ किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल पर राज्य के बेरोजगार युवाओ के लिए jobs उपलब्ध है. इसे पंजाब घर घर रोज़गार योजना कहा जाता है. इस पोर्टल पर महिलाओ के लिए भी नौकरीया उपलब्ध है.

PGRKAM का full form क्या है?

Punjab Ghar ghar Rozgar and Karobar Mission यह इसका फुल फॉर्म होता है.

क्या पंजाब घर घर रोजगार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन फ्री है?

हाँ, इस पोर्टल सभी सुविधाएं और रजिस्ट्रेशन बिलकुल फी है.

क्या Pgrkam पोर्टल पर महिलाओ के लिए नौकरी उपलब्ध है?

हाँ, महिला और पुरुष दोनों के लिए इस पोर्टल पर नौकरिया उपलब्ध है.

क्या अपने क्षेत्र के लिए job search कर सकते है?

हाँ, आप अपने क्षेत्र, योग्यता के अनुसार job search कर सकते है.

क्या PGRKAM android app उपलब्ध है?

हाँ, आधिकारिक वेबसाइट की माध्यम से आप इस एप्प को डाउनलोड कर सकते है.

क्या Punjab ghar ghar rojgar पोर्टल प्राइवेट जॉब उपलब्ध है?

हाँ, government और private नौकरिया इस पोर्टल पर उपलब्ध है.


Leave a Reply