Anyror Gujarat, 7/12 गुजरात भूलेख भू नक्शा | any ror @ anywhere

  • Post category:Gujarat Yojana
  • Reading time:18 mins read
You are currently viewing Anyror Gujarat, 7/12 गुजरात भूलेख भू नक्शा | any ror @ anywhere
Gujarat AnyRoR

Anyror Gujarat 7/12 Online पोर्टल से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है, ANY ROR Gujarat के लाभ नागरिक किस प्रकार से ले सकते है, Anyror Anywhere से आवेदन की प्रक्रिया और anyror 7/12 की अन्य जानकारी उपलब्ध है.

Anyror 2024

Any ror Gujarat 7/12 पोर्टल का निर्माण गुजरात राज्य सरकार द्वारा किया गया. इस पोर्टल पर Anyror Gujarat Rural Land Records की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध है. Any ror Gujarat पोर्टल की माध्यम से राज्य के नागरिक अपने जमीन से सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन anyror@anywhere पोर्टल से दुनिया के किसी भी कोने से प्राप्त कर सकते है. इस पोर्टल पर राज्य के नागरिको के लिए जमीन सम्बंधित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है.

Gujarat 7/12 Utara की जानकारी या online Gujarat 7 12 प्राप्त करने के लिए राज्य के नागरिकों को तहसील या सरकारी कार्यालय में चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन anyror.gujarat.gov.in पोर्टल की मदत से राज्य के नागरिक घर बैठे अपने लैपटॉप, कंप्यूटर, या मोबाइल की माध्यम से Gujarat Bhulekh Online Land Records की जाँच कर सकते है. अगर आप गुजरात राज्य के नागरिक है और ror Gujarat की जानकारी हिंदी में प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को जरूर पढ़े हमने Anyror in Hindi में जानकारी प्रदान की है.

स्वागत है आप सभी का हमारे वेबसाइट पर, आज के इस लेख में हम आपको anyror Gujarat 7/12 (भूलेख, भू नक्शा) की जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. Gujarat online 7 12 कैसे देखे? पोर्टल के लाभ, फायदे, आवश्यक दस्तावेज की संपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है.


🔶 SSA Gujarat सम्बंधित संपूर्ण जानकारी हिंदी में.


Anyror Gujarat क्या है?

गुजरात सरकार द्वारा Any Ror पोर्टल का आरंभ राज्य के नागरिकों के जमीन सम्बंधित जानकारी जैसे bhulekh Gujarat, Land records, online 7/12 आदि की जानकारी और सुविधाएं प्रदान करने के लिए इस पोर्टल की शुरुवात की गयी. गुजरात भूलेख पोर्टल पर कुल 225 तालुका और गुजरात राज्य के 26 जिले का समावेश है.

इस ऑनलाइन पोर्टल पर राज्य के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों के लिए विभिन्न सेवाएं उपलब्ध है और सभी सेवाएं निशुल्क है. anyror Gujarat gov in पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाएं की सूचि इस लेख में आगे प्रदान की है आप किस प्रकार से इस पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं का लाभ ले सकते है इसकी प्रक्रिया भी आगे प्रदान की है.


🔶 HSRP High security number plate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?


Bhulekh Gujarat पोर्टल का संक्षिप्त विवरण

पोर्टल Any ror Gujarat portal
राज्य गुजरात
विभाग Revenue Department, Government of Gujarat
विकसित किया National Informatics Centre (NIC)
उद्देश भूमि सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना.
लाभार्थी राज्य के नागरिक
श्रेणी गुजरात सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
गुजरात भूलेख वेबसाइट anyror.gujarat.gov.inClick Here

Any ROR गुजरात पोर्टल का मुख्य उद्देश

गुजरात राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के लिए ANYROR.Gujarat ऑनलाइन पोर्टल को जारी किया है. इस पोर्टल की माध्यम से राज्य के नागरिक अपने जमीं सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है. ANY ROR इस पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश यही है राज्य के नागरिको को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना ताकि नागरिको को जमीं सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी. सभी कार्य ऑनलाइन घर बैठे किये जा सकते है.


Anyror Gujarat 7/12 ऑनलाइन पोर्टल के लाभ/फायदे

Gujarat Anyror portal के माध्यम से राज्य के नागरिकों को किस प्रकार के लाभ/फायदे प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में प्रदान की है.

🔸 Any Ror Gujarat पोर्टल पर जमीन सम्बंधित संपूर्ण जानकारी और सेवाएं उपलब्ध है.

🔸 ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के संपूर्ण नागरिकों की जमीन की जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध है.

🔸 Gujarat Bhulekh पोर्टल की वजह से राज्य के नागरिकों को सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी.

🔸 राज्य के नागरिकों के समय की भी बचत होती है.

🔸 इस पोर्टल सभी सुविधाएं नि: शुल्क है.

🔸 anyror Gujarat 7/12 online पोर्टल की वजह से काम में पारदर्शिता है.

🔸 यह पोर्टल ऑनलाइन होनी की वजह से आवेदक को सही और वास्तविक जमीन का रिकॉर्ड और जानकारी प्राप्त होगी.


any ror @ anywhere पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं

Gujarat any ror @ anywhere पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाएं की सूचि निचे हिंदी में प्रदान की गयी है.

  • स्वामी नाम से सर्वे नंबर
  • नए सर्वेक्षण नहीं पुराने से प्रख्यापित गाँव के लिए
  • नांध नं विवरण
  • पुराना स्कैन किया हुआ VF-6 एंट्री विवरण
  • पुराना स्कैन किया हुआ VF-7/12 विवरण
  • राजस्व प्रकरण विवरण
  • VF-6 प्रवेश विवरण
  • VF-7 सर्वेक्षण कोई विवरण नहीं
  • VF-8A खता विवरण
  • म्यूटेशन के लिए 135-डी नोटिस
  • माह-वर्ष द्वारा प्रवेश सूची
  • एकीकृत सर्वेक्षण कोई विवरण नहीं
  • जानिए खता को स्वामी के नाम से

🔶 Ikhedut Gujarat


7/12 Gujarat ऑनलाइन कैसे देखे ? Anyror Gujarat 7/12

Online 7 12 Utara Gujarat कैसे देखे? इससे सम्बंधित हिंदी में जानकारी हमने इस लेख में प्रदान की है. Gujarat land record की जाँच ऑनलाइन के माध्यम से की जा सकती है और इसे कैसे करे इसके बारे में भी हम आपको आगे बताने वाले है. Gujarat land record rural और Urban (ग्रामीण और शहरी) दोनों क्षेत्र के लिए देख सकते है. अगर आप जानना चाहते है Online Land record Gujarat कैसे देखे? तो निचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े. 7/12 utara gujarat online print भी कर सकते है.


Gujarat Rural Land Record Online कैसे देखे?

Anyror Gujarat 7/12 utara online website की माध्यम से Rural land record की जाँच कर सकते है. जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. anyro यहाँ क्लिक करके भी पोर्टल पर जा सकते है.
  • Any Ror portal home पेज पर आपको “View Land Record-Rural” इस विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ Rural land record Gujarat के लिए आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
Gujarat land records
View Gujarat land records
  • यहाँ आपको विभिन्न विकल्प का प्रयास मिलेगा, किसी एक विकल्प का आपको यहाँ चयन करना होगा. उपलब्ध विकल्प निचे निम्मलिखित है.
  1. Old Scanned Vf-7/12 Details
  2. Old Scanned Vf-6 Entry Details
  3. Vf-7 Survey No Details
  4. Vf-8a Khata Details
  5. Vf-6 Entry Details
  6. 135-D Notice For Mutation
  7. New Survey No From Old For Promulgated Village
  8. Entry List By Month-Year
  9. Integrated Survey No Details
  10. Revenue Case Details
  11. Know Khata By Owner Name
  12. Know Survey No Detail By UPIN
  • इसके बाद आपको निचे डिस्ट्रिक्ट, तालुका और विलेज का चयन करके कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे Get Record Details के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार से आप online Gujarat land record details देख सकते है.

Gujarat Urban Land Record कैसे देखे?

  • गुजरात जमीन की रजिस्ट्री करने की प्रक्रिया जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी को पढ़े. गुजरात शहरी क्षेत्र की जमीन रिकॉर्ड कैसे देखे? इसकी जानकारी निचे उपलब्ध है.
  • सबसे पहले आपको ror gujarat के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “View Land Record-Urban” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको सबसे पहले Property Card online / Unit Property Card इनमे से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद निचे Select any one के विकल्प में आपको किसी एक विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद डिस्ट्रिक्ट, सिटी सर्वे ऑफिस, वार्ड, सर्वे नंबर, शीट नंबर की जानकारी दर्ज करनी होगी.
Gujarat Urban land records
Gujarat Urban land records
  • निचे कॅप्टचा कोड डालकर Get Record details के विकल्प का चयन करना होगा.
  • इस प्रकार से आप 7 12 Gujarat online land record details देख सकते है.

🔶 Esamajkalyan Gujarat


Any Ror Gujarat Online Property Details कैसे देखे?

Gujarat anyrore portal की माध्यम से property details देखे जा सकते है. online property details Gujarat कैसे देखे? इसकी प्रक्रिया निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • गुजरात संपत्ति विवरण देखने के लिए आवेदक को anyror.gujarat.gov.in पोर्टल पर जाना होगा.
  • पोर्टल के होम पेज पर “Property search” के विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सबसे पहले बॉक्स में आपको Property wise, name wise, Document no-year wise इनमे से किसी एक विकल्प का चयन करे.
  • इसके बाद डिस्ट्रिक्ट, सब-रजिस्टर ऑफिस, इंडेक्स 2 विलेज, प्रॉपर्टी/लैंड टाइप, सर्च टाइप, TP/Survey/ValueZone, एप्लिकेंट नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, आदि की जानकारी दर्ज करे.
  • अब आपको send verification code के बटन पर क्लिक करना होगा. आपके मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन कोड आएगा.
  • इस कोड को Verification Code(Send To Your Mobile No) इस विकल्प के बॉक्स में दर्ज करे.
  • अब आपको Cersai search बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आप online anyror@anywhere पोर्टल की माध्यम से Gujarat property details search कर सकते है.

Gujarat Online Application IORA

iora Gujarat new application कैसे करे? इससे सम्बंधित जानकारी इस लेख में हिंदी में निचे प्रदान की है.

  • सबसे पहले आवेदक को पोर्टल पर जाना होगा.
  • Any ror home पेज पर “Online Application (IORA)” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको “Is application of new” इस विकल्प का चयन करे और निचे पूछी गयी जानकारी दर्ज करे.
IORA New Application
IORA New Application
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Generate OTP के बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपके मोबाइल पर OTP आएगा इसे यहाँ दर्ज करे.
  • इस प्रकार से आपकी IORA online application प्रक्रिया पूरी होती है.

AnyRoR office login कैसे करे? e-dhara.gujarat.gov.in login

Any ror Gujarat login करने की प्रक्रिया निचे हिंदी में प्रदान की है. anyror@anywhere portal login कैसे करे जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी को पढ़े.

  • सबसे पहले anyror gujarat government website पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Office login” के विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
Gujarat Anyror portal login
  • यूजरनेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करके Login बटन पर क्लिक करके आप लॉगिन कर सकते है.
  • इस प्रकार से Any ror login किया जा सकता है.

Anyror Gujarat App

Anyror Gujarat Bhulekh app download कैसे करे? इससे सम्बंधित जानकारी निचे उपलब्ध है. इस एप्प को एप्प गूगल प्ले स्टोर की माध्यम से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको google playstore पर जाना होगा.
  • ऊपर सर्च बॉक्स में Anyror Gujarat टाइप करके सर्च करना होगा.
  • अब बोहोत सारे रिजल्ट्स आपको दिखाई देंगे इसमें आपको पहले नंबर के एप्प को ओपन करना है.
  • अब यहाँ आपको Install के बटन पर क्लिक करना होगा और आपका एप्प डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.
  • इस एप्प की माध्यम से आप सभी काम कर सकते जो ऑनलाइन पोर्टल से कर सकते है. इस प्रकार से इस bhulekh Gujrat App को डाउनलोड किया जा सकता है.

Helpline Number (Contact number)

अभी पोर्टल पर कोई हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध नहीं है. हमें उम्मीद है कि इस लेख में, हमने आपको गुजरात के किसी भी आरओआर (भूमि रिकॉर्ड पोर्टल) पर पूरी जानकारी प्रदान की है. आगे की सहायता के लिए, आपको तहसीलदार कार्यालय में परामर्श करना होगा.


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

ROR Gujarat (निष्कर्ष)

Any ROR ऑनलाइन पोर्टल के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में प्रदान की गयी है. ROR Gujarat पोर्टल के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, 7/12 Utara Gujarat की अन्य सुविधाएं की जानकारी आदि की सभी जानकारी विस्तार में उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित नागरिकों को कुछ परेशानी आती है तो पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

Gujarat anyror क्या है?

गुजरात सरकार द्वारा निर्मित किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल पर Gujarat land records की संपूर्ण जानकारी और सुविधाएं उपलब्ध है. गुजरात भूलेख, भू नक्शा, ऑनलाइन 7 12 आदि की सुविधाएं प्रदान की जाती है.

क्या Gujarat anyror पोर्टल से online 7/12 देख सकते है?

हाँ, Anyror पोर्टल से online 7/12 की जाँच राज्य के नागरिक कर सकते है.

anyror Rural land record online कैसे देखे?

Rural land record online देखने के लिए आवेदक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट के होम पेज पर view land recors-Rural के विकल्प का चयन करना होगा. अब अगले पेज पर पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करके आप Gujarat rural land records की जाँच कर सकते है.

क्या AnyROR Gujarat android app उपलब्ध है?

हाँ, Anyror गुजरात एंड्राइड एप्प आप गूगल प्लेस्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है.

Gujarat bhulekh website क्या है?

anyror.gujarat.gov.in

क्या गुजरात भूलेख वेबसाइट पर सभी सेवाएं फ्री है?

हाँ, इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाएं निशुल्क है.


This Post Has One Comment

  1. Veena Shukla

    Namaste,
    I am Veens Shukla here.

    I have tried many times to obtain EC Certificate for the Property from this portal. But I am not receiving OTP on my mobile number so I am not able to use the services.

    Please Help to sort out the problem.
    My Mobile number is 9821145744 and email is [email protected]

Leave a Reply